सब्सक्राइब करें

मातम में बदली खुशियां: शादी में जश्न मनाने निकले थे दोस्त व रिश्तेदार, एक हादसे ने निगल ली चार जिंदगियां

अमर उजाला नेटवर्क, कुशीनगर। Published by: vivek shukla Updated Mon, 31 May 2021 10:43 AM IST
विज्ञापन
funeral of four dead body after people died in road accident during return from marriage ceremony at kushinagar
कुशीनगर सड़क हादसा। (मृतकों की फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला।
loader
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में मृत चारों युवकों का रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे में घायल पांचवे युवक की हालत अब खतरे से बाहर है। परिजन उसे लेकर घर आ गए हैं, हालांकि अभी वह युवक इतनी दहशत में है किसी से बात नहीं कर पा रहा है। मृत तीन युवक अपने दोस्त की बरात में गए थे जबकि एक युवक इसी बरात में बतौर रिश्तेदार शामिल हुआ था। पांचवां घायल युवक वाहन चालक के साथ था।

जानकारी के मुताबिक, कसया थाना क्षेत्र के पकवा इनार डुमरी निवासी अमरनाथ उपाध्याय के छोटे बेटे धनंजय उपाध्याय की बरात नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में गई थी। इस बरात में दूल्हे धनंजय के दोस्त व गांव के ही निवासी अविनाश गुप्ता व उदित राव तथा बगल के गांव शामपुर निवासी आकाश दूबे के अलावा एक रिश्तेदार अर्जुन डुमरी के टोला लेदुरही निवासी रिंकू चतुर्वेदी भी गए थे। 
Trending Videos
funeral of four dead body after people died in road accident during return from marriage ceremony at kushinagar
रोते बिलखते परिजन। - फोटो : अमर उजाला।
इसके अलावा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खभराभार गांव निवासी सनेही यादव भी बरात में शामिल थे। बताया जाता है कि अर्जुन डुमरी निवासी रिंकू चतुर्वेदी के पिता का शाम को हाटा में एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी सूचना मिलने पर वह घर वापस आने के लिए बरात में ही साधन खोजने लगा। इसी दौरान दूल्हे धनंजय के दोस्त अविनाश, उदित राव व आकाश एक कार से वापस गांव जाने की तैयारी करने लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
funeral of four dead body after people died in road accident during return from marriage ceremony at kushinagar
हादसे के बाद गमगीन परिवार। - फोटो : अमर उजाला।
रिंकू ने अपनी समस्या बताई तो उसे भी कार में बैठा लिया गया। इसके अलावा सनेही यादव भी साथ हो गए। पांचों युवक बरात से निकले तो पहले कप्तानगंज में सनेही यादव को और फिर हाटा में रिंकू चतुर्वेदी को छोड़ते हुए पकवा इनार डुमरी आने की बात तय हुई। परंतु होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। 
funeral of four dead body after people died in road accident during return from marriage ceremony at kushinagar
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार। - फोटो : अमर उजाला।
नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग के खैरटिया पुल पर इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई। कार व पुल की रेलिंग के बीच दबकर अविनाश गुप्ता, उदित राव, आकाश दूबे व रिंकू चतुर्वेदी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सनेही यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सनेही को कोटवा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर परिजन उसे घर ले गए। परिजनों का कहना था कि घटना से सनेही इतना बदहवाश है कि बात करने की स्थिति में नहीं है।
विज्ञापन
funeral of four dead body after people died in road accident during return from marriage ceremony at kushinagar
हादसे के बाद गमगीन परिवार। - फोटो : अमर उजाला।
देर शाम चार शव पोस्टमार्टम के बाद घर ले जाए गए। एक का शव शामपुर में जबकि अन्य तीन शवों का हेतिमपुर में छोटी गंडक नदी के किनारे अलग-अलग जगहों पर अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ चार युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में लोग गमगीन हैं। जिस बरात से लौटते समय यह हादसा हुआ, वहां भी उदासी छाई रही। किसी तरह से शादी की रस्म पूरी कर भोर में बिना दुल्हन को साथ लिए ही बरात वापस आ गई। दूल्हे के घरवालों का कहना था कि अब दूल्हन की विदाई बाद में कराई जाएगी। अभी दूल्हा भी दोस्तों की मौत के चलते गमगीन है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed