उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में मृत चारों युवकों का रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे में घायल पांचवे युवक की हालत अब खतरे से बाहर है। परिजन उसे लेकर घर आ गए हैं, हालांकि अभी वह युवक इतनी दहशत में है किसी से बात नहीं कर पा रहा है। मृत तीन युवक अपने दोस्त की बरात में गए थे जबकि एक युवक इसी बरात में बतौर रिश्तेदार शामिल हुआ था। पांचवां घायल युवक वाहन चालक के साथ था।
जानकारी के मुताबिक, कसया थाना क्षेत्र के पकवा इनार डुमरी निवासी अमरनाथ उपाध्याय के छोटे बेटे धनंजय उपाध्याय की बरात नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में गई थी। इस बरात में दूल्हे धनंजय के दोस्त व गांव के ही निवासी अविनाश गुप्ता व उदित राव तथा बगल के गांव शामपुर निवासी आकाश दूबे के अलावा एक रिश्तेदार अर्जुन डुमरी के टोला लेदुरही निवासी रिंकू चतुर्वेदी भी गए थे।
मातम में बदली खुशियां: शादी में जश्न मनाने निकले थे दोस्त व रिश्तेदार, एक हादसे ने निगल ली चार जिंदगियां
अमर उजाला नेटवर्क, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 31 May 2021 10:43 AM IST
विज्ञापन

