उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की स्थिति दयनीय होती चली जा रही है। इसका एक और उदाहरण गोरखपुर में देखने को मिला है। सोमवार सुबह नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने एक प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां कक्षा पांच के बच्चे 127 और 49 नहीं लिख पाएं।
यूपी: सरकारी स्कूलों का ऐसा है हाल, कक्षा पांच के छात्र नहीं लिख पाए 127 और 49
नगर विधायक यह देखकर दंग रह गए कि विद्यालय में सिर्फ 30 बच्चे ही उपस्थित थे, जबकि पंजीकृत बच्चों की संख्या 72 थी। उन्हें यह देखकर भी आश्चर्य हुआ कि हमेशा इससे भी कम बच्चे उपस्थित रहते हैं। रजिस्टर देखने से पता चला कि कक्षा 3 में पंजीकृत 17 बच्चों की संख्या, कक्षा 5 में घटकर 8 पंहुच गई थी।
नगर विधायक ने कक्षा 5 के बच्चों को बोर्ड पर 127 और 49 लिखने को कहा। कई बच्चे इस अंक को नहीं लिख पाए। यहां के अधिकत्तर बच्चे गुणा-भाग करना तो दूर घटाना का तरीका भी नहीं जानते थे। नगर विधायक ने उन्हीं बच्चों से सामान्य हिन्दी के वाक्य और शब्द लिखने को कहा, एक बच्ची को छोड़कर शेष बच्चे एक शब्द तक नहीं लिख पाएं।