{"_id":"61762e1d79698f27a94abc63","slug":"karwa-chauth-2021-married-women-celebrated-karwa-chauth-after-see-moon-in-gorakhpur-latest-photos","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"करवाचौथ: सुहागिनों ने चांद का दीदार कर मांगा अखंड सौभाग्य, तस्वीरों में देखें गोरक्षनगरी में ऐसी रही रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करवाचौथ: सुहागिनों ने चांद का दीदार कर मांगा अखंड सौभाग्य, तस्वीरों में देखें गोरक्षनगरी में ऐसी रही रौनक
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 25 Oct 2021 09:56 AM IST
विज्ञापन
karwa chauth 2021
- फोटो : अमर उजाला।
पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का पर्व रविवार को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। महिलाओं ने दिनभर निर्जल व्रत रख शाम को शिव परिवार की पूजा की और चांद का दीदार कर अर्घ्य दिया। महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की। महिलाओं ने घरों के साथ ही कई जगहों पर सामूहिक पूजा की। व्रत के लिए महिलाओं ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। भोर में महिलाओं ने सरगई खाकर अखंड सौभाग्य की कामना की। पूजन कक्ष की दीवार पर और आंगन में चावल को पीसकर उसमें करवा रखा। इसके बाद चंद्रमा, शिव, पार्वती, कार्तिकेय आदि के चित्र बनाए और गौरी-गणेश बनाकर उनकी स्थापना की गई।
Trending Videos
karwa chauth 2021
- फोटो : अमर उजाला।
गुरुद्वारों और मंदिरों में पहुंचीं महिलाएं
करवाचौथ पर शहर के पैडलेगंज और जटाशंकर गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में महिलाएं पूजन करने पहुंचीं। इसके साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों एवं अपार्टमेंट में भी महिलाओं ने एकत्रित होकर सामूहिक पूजा-अर्चना की।
करवाचौथ पर शहर के पैडलेगंज और जटाशंकर गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में महिलाएं पूजन करने पहुंचीं। इसके साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों एवं अपार्टमेंट में भी महिलाओं ने एकत्रित होकर सामूहिक पूजा-अर्चना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
karwa chauth 2021
- फोटो : अमर उजाला।
बाजार में रही भीड़
करवाचौथ के दिन ब्यूटी पार्लर के साथ ही बाजारों में महिलाओं के भारी भीड़ नजर आई। कई महिलाओं ने करवाचौथ पर तैयार होने के लिए पहले से बुकिंग करा रखी थी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार में कपड़े, ज्वैलरी एवं पूजन-सामग्री की खरीदारी करते नजर आई।
करवाचौथ के दिन ब्यूटी पार्लर के साथ ही बाजारों में महिलाओं के भारी भीड़ नजर आई। कई महिलाओं ने करवाचौथ पर तैयार होने के लिए पहले से बुकिंग करा रखी थी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार में कपड़े, ज्वैलरी एवं पूजन-सामग्री की खरीदारी करते नजर आई।
karwa chauth 2021
- फोटो : अमर उजाला।
सोशल मीडिया पर भी धूम
व्रती महिलाओं को पानी पिलाते वक्त ज्यादातर पतियों ने फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट की। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्रती महिलाओं व उनके पतियों की फोटो से भरे रहे। इस पर खूब कमेंट भी आए।
व्रती महिलाओं को पानी पिलाते वक्त ज्यादातर पतियों ने फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट की। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्रती महिलाओं व उनके पतियों की फोटो से भरे रहे। इस पर खूब कमेंट भी आए।
विज्ञापन
karwa chauth 2021
- फोटो : अमर उजाला।
सांसद की पत्नी ने रखा करवाचौथ व्रत
सांसद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने पति की दीर्घायु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। साथ ही दोनों ने व्रती महिलाओं को करवाचौथ की शुभकामनाएं दी। करवाचौथ मनाते हुए रवि किशन पत्नी के सामने खड़े थे और पत्नी पूजा की थाली लिए पति की आरती उतारते नजर आईं। प्रीति शुक्ला ने बताया कि हम हर साल बहुत उत्साह से करवाचौथ मनाते हैं।
सांसद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने पति की दीर्घायु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। साथ ही दोनों ने व्रती महिलाओं को करवाचौथ की शुभकामनाएं दी। करवाचौथ मनाते हुए रवि किशन पत्नी के सामने खड़े थे और पत्नी पूजा की थाली लिए पति की आरती उतारते नजर आईं। प्रीति शुक्ला ने बताया कि हम हर साल बहुत उत्साह से करवाचौथ मनाते हैं।