अमर उजाला फाउंडेशन, नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर (राजस्थान) और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर का सबसे बड़ा निशुल्क दिव्यांग सहायता पंजीकरण शिविर शुक्रवार को सुबह नौ बजे से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में लगा है। गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों से आने वाले दिव्यांगों को जिला पंचायत कार्यालय के ठीक सामने स्थित स्वर्ण जयंती द्वार से स्कूल परिसर में प्रवेश दिया गया। जो दिव्यांग पंजीकरण करा रहे हैं, उन्हीं को 29 अक्तूबर 2022 को सहायक उपकरण मुहैया कराए जाएंगे।
VIDEO: गोरखपुर में लगा सबसे बड़ा निशुल्क दिव्यांग सहायता मेला, यहां पंजीकरण करवाकर उठाएं लाभ
दिव्यांग सहायता पंजीकरण शिविर की तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई थी। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था और तैयारियों को अंतिम रूप दिलवाया था। प्रधानाचार्य ने कहा कि दिव्यांगों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है।
दूसरी तरफ, बृहस्पतिवार को ही नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के डॉक्टरों की टीम आ गई थी। डॉक्टर हर दिव्यांग को देखकर, फिर कृत्रिम अंगों को लेने या फिर सर्जरी कराने की सलाह दे रहे हैं। जिन दिव्यांगों को चिह्नित किया जा रहा है, उनकी निशुल्क सर्जरी 29 अक्तूबर से पहले होगी।
कैलिपर, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी, वॉकर, वाकिंग स्टिक के लिए भी दिव्यांगों को चिह्नित किया जा रहा है। यह सिलसिला दिव्यांगों के आने तक चलता रहेगा। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल ने कहा कि जितने भी दिव्यांग पंजीकरण कराएंगे, उन सभी को उपकरण दिए जाएंगे। पंजीकरण कराना जरूरी है।
जरूर लेकर आएं
पंजीकरण शिविर में आधार कार्ड की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज के दो फोटो और दिव्यांगता प्रमाणपत्र लाना आवश्यक है। इसके बगैर पंजीकरण नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की जानकारी के लिए - 7023101155 व 9675201431 पर संपर्क कर सकते हैं।
