सब्सक्राइब करें

Exclusive: पीएम ने यूपी की जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद, किसान-युवा व सिखों को भी साधा

संतोष सिंह, कुशीनगर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 21 Oct 2021 10:06 AM IST
विज्ञापन
Mission 2022 PM Narendra Modi sought blessings of victory in assembly elections from people of UP
कुशीनगर में पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला।
भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। सिखों के गौरवशाली इतिहास व किसानों की समृद्धि का जिक्र करके कृषि कानूनों का विरोध करने वालों को एक तरह से कड़ा जवाब दिया। साथ ही उपलब्धियां गिनाकर किसानों को साधा भी है। प्रधानमंत्री ने कुशीनगर, पूर्वांचल व यूपी की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा और कहा कि यह आप ही संभव कर सकते हैं। पीएम ने अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना बताई।


प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन 2022 का आगाज कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री बुधवार को पूरी रौ में दिखे। सबसे पहले परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करके विकास का एजेंडा साफ किया, फिर जनता को डबल इंजन की सरकार का महत्व बताया। विपक्ष की नाकामियां भी गिनाईं और कहा कि यूपी को किसी तरह चुनौतियों से बाहर निकाला गया है। यूपी में कर्मयोगियों (मोदी-योगी) की सरकार है। कर्मयोगी जनता का दुख-दर्द समझते हैं। गरीब, वंचित, शोषित, पिछड़े लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करते हैं। युवाओं का हर सपना पूरा करने का भरोसा दिलाया और कहा कि विकास योजनाओं की सौगातें रोजगार लेकर आएंगी। अब मेडिकल कॉलेज के ज्यादा विकल्प मिल गए हैं। अपने जिले से ही डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकते हैं।
Trending Videos
Mission 2022 PM Narendra Modi sought blessings of victory in assembly elections from people of UP
कुशीनगर में पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला।
नया नारा सबका प्रयास
प्रधानमंत्री ने कुशीनगर में नया नारा भी दिया। पहले सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करते थे। अब इसमें सबका प्रयास जोड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामूहिक प्रयास से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।

धार्मिक व सांस्कृतिक एजेंडे को भी धार
प्रधानमंत्री ने धार्मिक व सांस्कृतिक एजेंडे को भी धार दी। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि व संत रविदास का जिक्र किया तो संत तुलसीदास व संतकबीर दास का बखान करना नहीं भूले। जैन तीर्थंकरों का नाम लिया। अयोध्या व गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि का बखान किया, फिर भगवान राम के साथ भगवान कृष्ण का नाम लिया। काशी, मथुरा, प्रयागराज व चित्रकूट का नाम लेकर धार्मिक व सांस्कृतिक एजेंडे को मजबूती प्रदान करने की बात साफ कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mission 2022 PM Narendra Modi sought blessings of victory in assembly elections from people of UP
कुशीनगर में पीएम मोदी व सीएम योगी। - फोटो : अमर उजाला।
सीएम की खुले कंठ से तारीफ कर दिया संदेश
प्रधानमंत्री ने खुले कंठ से सीएम योगी की तारीफ की। इससे एक बात साफ है कि आगामी विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि योगीराज में जलकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरी हैं।

पीएम ने किसानों को भी साधा
बरहवा फार्म हाउस की जनसभा से प्रधानमंत्री ने किसानों को साधा। एक तरह से कृषि कानूनों का विरोध करने वालों को जवाब भी दिया । प्रधानमंत्री ने रामकोला से सिसवा चीनी मिल तक सड़क बनाने की बात कही। कुशीनगर-महराजगंज फोरलेन का जिक्र किया और कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा। पश्चिमी यूपी के गन्ना किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया। मंच से कहा कि योगी सरकार ने सबसे ज्यादा भुगतान गन्ना किसानों का किया है। पूरे देश में गन्ने की खरीद पर सबसे ज्यादा दाम यूपी सरकार दे रही है। प्रधानमंत्री ने फसलों की उपज, खरीद व भुगतान का जिक्र करके किसान आंदोलन करने वालों को जवाब दिया । कहा कि यूपी में ही किसानों के खाते में 80 हजार करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। एथेनॉल प्लांट की स्थापना से किसानों का फायदा होगा। किसान सम्मान निधि छोटे किसानों के लिए वरदान है।
Mission 2022 PM Narendra Modi sought blessings of victory in assembly elections from people of UP
कुशीनगर में पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला।
हर किसी का सपना पूरा करने का भरोसा
प्रधानमंत्री ने गरीब, वंचित, शोषितों के सपनों का जिक्र किया और कहा कि ईमानदारी से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। हर किसी का सपना पूरा किया जा रहा है। आवास, शौचालय, गैस, बिजली  का जिक्र किया और महिलाओं को भी साधा। साफ कहा कि सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिला है।

सिखों को भी साधा
प्रधानमंत्री ने गौरवशाली सिख परंपरा का बखान किया। आगरा व पीलीभीत के गुरुद्वारों व गुरु नानकदेव का जिक्र करते हुए कहा कि सिख गुरुओं ने औरंगजेब को करारा जवाब दिया था। प्रधानमंत्री के इस बयान को किसान आंदोलन व सिखों की नाराजगी दूर करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विज्ञापन
Mission 2022 PM Narendra Modi sought blessings of victory in assembly elections from people of UP
कुशीनगर में पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला।
नमो बुद्धाय से शुरूआत व समापन
वाल्मीकि जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी भगवान बुद्ध के मंदिर गए। दर्शन-पूजन करके शीश नवाया और चीवर (बौद्ध भिक्षुओं के पहनने का विशेष कपड़ा) दान किया। मंदिर परिसर तक पैदल ही गए। भगवान बुद्ध की महानता का बखान भी किया और कहा कि भगवान बुद्ध को दिशा व सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। वह देश, दुनिया को शिक्षा देने में अग्रणी रहे हैं।

बदले दिखे पीएम के तेवर
प्रधानमंत्री मोदी के तेवर बुधवार को बदले दिखे। वह दाढ़ी छोटी कराके कुशीनगर आए थे। चार घंटे का कार्यक्रम था, लेकिन उससे ज्यादा समय तक रुके। बरहवा फार्म हाउस परिसर में आयोजित जनसभा में करीब 32 मिनट तक बोले। मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष की नाकामियों को गिनाकर दोबारा जनसमर्थन की अपील की।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed