सब्सक्राइब करें

मिशन 2022: पूर्वांचल से चुनावी माहौल बनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बुद्ध की धरती से देंगे खास सौगात

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Tue, 19 Oct 2021 12:56 PM IST
सार

वाल्मीकि जयंती यानी 20 अक्तूबर को कुशीनगर तो 25 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर में गरजेंगे पीएम मोदी

विज्ञापन
Prime Minister Narendra Modi will create an election environment from Purvanchal
सीएम योगी और पीएम मोदी। (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला।

भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण और जन्मस्थली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। विकास के साथ ही सामाजिक समरसता का संदेश देंगे। खास मतदाताओं को सहेजने का काम भी करेंगे। इसी लिहाज से प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, गया व वाराणसी से पांच हजार बौद्ध भिक्षु बुलाए जा रहे हैं। वाल्मीकि समाज के पांच हजार लोग भी कुशीनगर की जनसभा में रहेंगे। इन सबको सामने की पहली पंक्ति में बैठाया जाएगा। कुछ इसी तरह का प्रयोग सिद्धार्थनगर में होगा। इसका खाका तैयार किया जा रहा है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रचार का आगाज करेंगे। विकास कार्यों का ताबड़तोड़ लोकार्पण व शिलान्यास होगा, फिर जनसभा के जरिये भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री का पहला फोकस पूर्वांचल है, लिहाजा वाल्मीकि जयंती यानी 20 अक्तूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण व मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आ रहे हैं। श्रीलंका से आने वाले विशेष प्रतिनिधि मंडल व बौद्ध भिक्षुओं के साथ प्रधानमंत्री भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली भी जाएंगे। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

Trending Videos
Prime Minister Narendra Modi will create an election environment from Purvanchal
पीएम मोदी से मिलेंगी सीएम योगी। - फोटो : एएनआई

मंदिर में दर्शन-पूजन करके  सामाजिक समरसता का बड़ा संदेश देंगे। एक बड़ा तबका भगवान बुद्ध को अपना आराध्य मानता है। इस कार्यक्रम के जरिये इसी तबके को भाजपा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। जनसभा में विकास की उपलब्धियां गिनाकर फिर समर्थन मांगेंगे। ठीक पांचवें दिन प्रधानमंत्री भगवान बुद्ध की जन्मस्थली सिद्धार्थनगर आएंगे। वहां से यूपी के सात मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। जनसभा भी होगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Prime Minister Narendra Modi will create an election environment from Purvanchal
पीएम मोदी से मिलेंगी सीएम योगी। - फोटो : अमर उजाला।

62 विधानसभा सीटों पर अच्छे प्रदर्शन का इरादा
बस्ती, आजमगढ़ व गोरखपुर में विधानसभा की 62 सीटें हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी। दो सीटें सहयोगी दलों के खाते में गई थीं। इस बार भाजपा और अच्छा प्रदर्शन करना चाह रही है। इसी लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाएं कराई जा रही हैं। तीन मंडलों में 10 जिले हैं।  

 

Prime Minister Narendra Modi will create an election environment from Purvanchal
पीएम मोदी से मिलेंगी सीएम योगी। - फोटो : अमर उजाला।

कुशीनगर में चार घंटे रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशीनगर आने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। इसके मुताबिक प्रधानमंत्री करीब चार घंटे तक भगवान बुद्ध की नगरी में रहेंगे। सुबह 10 बजे से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका विशेष विमान पहुंच जाएगा। सबसे पहले एयरपोर्ट का लोकार्पण होगा। फिर वह बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली जाएंगे। मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा की क्षेत्रीय इकाई के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे तक कुशीनगर में रहेंगे।

 

विज्ञापन
Prime Minister Narendra Modi will create an election environment from Purvanchal
पीएम मोदी से मिलेंगी सीएम योगी। - फोटो : अमर उजाला।

कई देशों के राजदूत बनेंगे साक्षी
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में कई देशों के राजदूत बुलाए गए हैं। श्रीलंका से विशेष प्रतिनिधिमंडल आ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका सरकार के मंत्री रहेंगे। बौद्ध भिक्षु बुलाए गए हैं। कुशीनगर के सम्मानित नागरिक भी लोकार्पण समारोह के साक्षी बनेंगे। अलग-अलग वर्ग के सम्मानित नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed