{"_id":"668ce9055a4529280b058bbb","slug":"up-couple-suicide-case-update-sanchita-father-broke-down-over-daughter-s-stubbornness-news-in-hindi-2024-07-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हरीश-संचिता सुसाइड केस: बेटी की जिद पर टूटते रहे.. पर उसे बचा न पाए; पढ़ाई के लोन की किस्त जमा करते थे ससुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरीश-संचिता सुसाइड केस: बेटी की जिद पर टूटते रहे.. पर उसे बचा न पाए; पढ़ाई के लोन की किस्त जमा करते थे ससुर
रोहित सिंह, अमर उजाला, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 09 Jul 2024 01:56 PM IST
विज्ञापन
Up Couple Suicide
- फोटो : अमर उजाला
बेटी संचिता की हर जिद को पूरा करने वाले पिता मनोचिकित्सक डॉ रामशरण उसकी दिमागी उलझन को भांप नहीं पाए। पहले से ही वित्तीय संकट के दबाव से टूट चुकी संचिता पति द्वारा खुदकुशी किए जाने की सूचना को बर्दाश्त नहीं कर पाई और आत्मघाती कदम उठा बैठी। डॉक्टर को यकीन नहीं हो पा रहा है कि नजाकत और शान-ओ- शौकत की परवरिश से पली उनकी लाडली उनके घर की छत से कूदकर अपनी जान दे देगी।
Trending Videos
Love Couple Suicide
- फोटो : insta/@sanchitasharan17
दो साल पहले पिता डॉ रामशरण दास ने अपनी बेटी की शादी हरीश के साथ गोरखपुर स्थित अपने फार्म हाउस से करवाई थी। बिना हरीश के परिजनों को बुलाए बेटी की शादी गोरखपुर से करवाने के पक्ष में डॉ. रामशरण नहीं थे, लेकिन बच्चों के खुशी के लिए उन्होंने समझौता कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Love Couple Suicide
- फोटो : insta/@sanchitasharan17
पारिवारिक लोगों की मानें तो डॉ. रामशरण की बेटी और पटना के हरीश के बीच पढ़ाई के दौरान ही आपसी संपर्क बन गया था और दोनों करीबी दोस्त बन गए थे। एमबीए किए हरीश और फैशन डिजाइनिंग की बेटी शादी के पहले भी एक साथ ही रहते थे। कोरोना के तीसरे चरण के बाद से दोनों शादी के लिए परेशान रहने लगे।
Love Couple Suicide
- फोटो : insta/@sanchitasharan17
शादी के कुछ दिन बाद वापस दोनों मुंबई चले गए थे। दोनों अपनी नौकरी के लिए संघर्ष करते हुए जीवन जी रहे थे। मुंबई में 45 हजार रुपये किराए के वन बीएचके फ्लैट में दोनों रहते थे। नौकरी छूटने और दूसरी नौकरी के प्रयास के बीच खुद के रहन-सहन और फ्लैट के किराए समेत अन्य वित्तीय संकटों को देखते हुए डॉ रामशरण फरवरी में दोनों को मुंबई से वापस गोरखपुर आवास पर लेकर चले आए।
विज्ञापन
Love Couple Suicide
- फोटो : insta/@sanchitasharan17
देवरिया बाईपास बुद्ध विहार में डॉ रामशरण का फार्म हाउस है। 31 जून को हरीश ने फार्म हाउस पर ही मुंबई के तर्ज पर गोरखपुर में भी थियेटर खोले जाने का प्रस्ताव रखा था। डॉ. रामशरण ने फार्म के केयर टेकर संग इस योजना पर वित्तीय खर्च और होने वाली आय के बारे में एक डाटा तैयार करने को कहा था।