गोरखपुर में शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही। शाम को महानगर में सजे दुर्गा पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ी। जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। देर रात तक देवी पंडाल श्रद्धालुओं से गुलजार नजर आए।
Navratri 2022: देवी पंडालों में भक्तों का उमड़ा सैलाब, गूंजे जयकारे


नाटक का हुआ मंचन
बंगाली समिति की ओर से दुर्गाबाड़ी में सुबह से पूजन, आरती, पुष्पांजलि, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। शाम को मां की आरती और पुरुष और महिलाओं द्वारा धुनुची नृत्य किया गया। इसके बाद वरिष्ठ नाट्यकार तमाल आचार्य के निर्देशन में शैलेश गुहा नियोगी लिखित बांग्ला नाटक बिदिश का मंचन हुआ। इसमें जय डे, अभीजित घोषाल, शुभांकर नियोगी, सुकांत देव, गौरव राय, प्रो. अलक राय, सुपर्णा मुखर्जी, रवि चक्रवर्ती, सुभाष ने अभिनय किया। इस अवसर पर अभिषेक चटर्जी, अशोक देव नीलू, आदर्श, सुकांत, शुभारंभ, जय, अभीजित गौड़, वीरेंद्र कुमार पाल आदि का सहयोग मिला।

महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी ने खोला पट
आर्य नगर उत्तरी कुर्मीयान टोला में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पट महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी ने खोला। उन्होंने कहा कि हिंदू सनातन धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है। इस अवसर पर समरेन्दु कुमार सिंह, विनोद, चंदन पांडे, अंकित चौधरी, आतिश चौधरी, वीरू, हरिकिशन, दुर्गेश, विक्की आदि मौजूद रहे।

माता की चौकी का आयोजन
प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार की ओर से रविवार को संस्था के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के आवास दिलेजाकपुर में माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस दौरान खत्री महिला समिति की पूनम, रुचि, सविता, डॉली, अरुणा, डिंपल, रम्मी, विमला, अंजू, डॉली आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजिका अरुणा नैय्यर, सुरेंद्र यादव, अवध गुप्ता, प्रफुल्ल नगरकर, अतुल श्रीवास्तव, किरन सिन्हा, यामिनी, श्वेता, श्यामू आदि मौजूद रहे।

गरबा और डांडिया नृत्य कर देवी मां को रिझाया
नवरात्र के सातवें दिन सूर्यकुंड धाम विकास समिति की ओर से गरबा और डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं और युवतियों ने गरबा और डांडिया नृत्य कर देवी मां को रिझाते हुए शक्ति की भक्ति की। नेतृत्व समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी व अर्चना शर्मा ने किया। पूजा यादव, निमिषा श्रीवास्तव, पम्मी वर्मा, अनीता दुबे, लता मध्यान, निर्मला मौर्य, गीता लाखमानी, कनक लता मिश्रा आदि ने प्रस्तुति दी।