सब्सक्राइब करें

Navratri 2022: देवी पंडालों में भक्तों का उमड़ा सैलाब, गूंजे जयकारे

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Mon, 03 Oct 2022 03:06 PM IST
विज्ञापन
Worship of Maa Kalratri took place on seventh day of Shardiya Navratri
Navratri 2022 - फोटो : अमर उजाला।

गोरखपुर में शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही। शाम को महानगर में सजे दुर्गा पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ी। जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। देर रात तक देवी पंडाल श्रद्धालुओं से गुलजार नजर आए।



महानगर के दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, दीवान बाजार, बक्शीपुर, मोहद्दीपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज, आजाद चौक, खरैया पोखरा, हांसूपुर, बौलिया कॉलोनी, मोहरीपुर, बिछिया, नसीराबाद, कूड़ाघाट, माया बाजार, बसंतपुर, असुरन चौक, धर्मशाला, हजारीपुर, सहारा इस्टेट, बेतियाहाता, रुस्तमपुर आदि जगहों पर सुबह मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। जो श्रद्धालु प्रथम और अष्टमी का व्रत रखते हैं वह सोमवार को व्रत रखे हैं।



 

Trending Videos
Worship of Maa Kalratri took place on seventh day of Shardiya Navratri
Navratri 2022 - फोटो : अमर उजाला।

नाटक का हुआ मंचन
बंगाली समिति की ओर से दुर्गाबाड़ी में सुबह से पूजन, आरती, पुष्पांजलि, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। शाम को मां की आरती और पुरुष और महिलाओं द्वारा धुनुची नृत्य किया गया। इसके बाद वरिष्ठ नाट्यकार तमाल आचार्य के निर्देशन में शैलेश गुहा नियोगी लिखित बांग्ला नाटक बिदिश का मंचन हुआ। इसमें जय डे, अभीजित घोषाल, शुभांकर नियोगी, सुकांत देव, गौरव राय, प्रो. अलक राय, सुपर्णा मुखर्जी, रवि चक्रवर्ती, सुभाष ने अभिनय किया। इस अवसर पर अभिषेक चटर्जी, अशोक देव नीलू, आदर्श, सुकांत, शुभारंभ, जय, अभीजित गौड़, वीरेंद्र कुमार पाल आदि का सहयोग मिला।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Worship of Maa Kalratri took place on seventh day of Shardiya Navratri
Navratri 2022 - फोटो : अमर उजाला।

महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी ने खोला पट
आर्य नगर उत्तरी कुर्मीयान टोला में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पट महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी ने खोला। उन्होंने कहा कि हिंदू सनातन धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है। इस अवसर पर समरेन्दु कुमार सिंह, विनोद, चंदन पांडे, अंकित चौधरी, आतिश चौधरी, वीरू, हरिकिशन, दुर्गेश, विक्की आदि मौजूद रहे।

 

Worship of Maa Kalratri took place on seventh day of Shardiya Navratri
Navratri 2022 - फोटो : अमर उजाला।

माता की चौकी का आयोजन
प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार की ओर से रविवार को संस्था के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के आवास दिलेजाकपुर में माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस दौरान खत्री महिला समिति की पूनम, रुचि, सविता, डॉली, अरुणा, डिंपल, रम्मी, विमला, अंजू, डॉली आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजिका अरुणा नैय्यर, सुरेंद्र यादव, अवध गुप्ता, प्रफुल्ल नगरकर, अतुल श्रीवास्तव, किरन सिन्हा, यामिनी, श्वेता, श्यामू आदि मौजूद रहे।
 

विज्ञापन
Worship of Maa Kalratri took place on seventh day of Shardiya Navratri
Navratri 2022 - फोटो : अमर उजाला।

गरबा और डांडिया नृत्य कर देवी मां को रिझाया
नवरात्र के सातवें दिन सूर्यकुंड धाम विकास समिति की ओर से गरबा और डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं और युवतियों ने गरबा और डांडिया नृत्य कर देवी मां को रिझाते हुए शक्ति की भक्ति की। नेतृत्व समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी व अर्चना शर्मा ने किया। पूजा यादव, निमिषा श्रीवास्तव, पम्मी वर्मा, अनीता दुबे, लता मध्यान, निर्मला मौर्य, गीता लाखमानी, कनक लता मिश्रा आदि ने प्रस्तुति दी।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed