सब्सक्राइब करें

Health Tips: ठंड के मौसम में रोज सुबह पीजिए गुनगुना पानी, पाचन से लेकर सर्दी-जुकाम तक में मिलेगी राहत

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 14 Dec 2025 12:44 PM IST
सार

Drink Warm Water Morning:सर्दियों में रोज सुबह गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हेल्थ एक्सपर्ट इसे एक अच्छी आदत के रूप में देखते हैं। इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं इससे क्या - क्या स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

विज्ञापन
Drink Warm Water Daily in Winter Benefits For Digestion And Cold Subah Garam Pani Peene Ke Fayde
गुनगुना पानी पीने के फायदे - फोटो : Adobe Stock

Lukewarm Water in Morning: ठंड के मौसम में, अक्सर हम गर्म चाय या कॉफी की ओर आकर्षित होते हैं, लेकिन सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी से करना स्वास्थ्य के लिए एक सरल, सस्ता और अत्यंत प्रभावी उपाय है। आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों ही इस बात पर जोर देते हैं कि सुबह में गुनगुना पानी शरीर के आंतरिक तापमान को धीरे-धीरे बढ़ाता है, जिससे पाचन तंत्र सक्रिय होता है और शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने की प्रक्रिया तेज होती है।



यह क्रिया रात भर सोए हुए अंगों को जगाने का काम करती है। ठंडा पानी पीने से शरीर को उसे गर्म करने में अतिरिक्त ऊर्जा लगानी पड़ती है, जबकि गुनगुना पानी पीने से यह ऊर्जा बच जाती है। यह न केवल मेटाबॉलिज्म को गति देता है, बल्कि यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और सर्दी-जुकाम से भी राहत दिलाता है। इस सरल आदत को अपनाकर आप बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के अपनी इम्यूनिटी और संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं।

Trending Videos
Drink Warm Water Daily in Winter Benefits For Digestion And Cold Subah Garam Pani Peene Ke Fayde
गुनगुना पानी पीने के फायदे - फोटो : Adobe Stock

पाचन में सुधार और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा
सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने से आंतों में जमा हुए टॉक्सिन्स ढीले पड़ जाते हैं और मल त्याग करना आसान हो जाता है, जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है। यह पाचन तंत्र में खून के प्रवाह को भी बढ़ाता है, जिससे भोजन का अवशोषण बेहतर होता है। यह मेटाबॉलिज्म को भी गति देता है, जो वजन प्रबंधन में सहायक होता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: लिवर डैमेज के इन लक्षणों को अक्सर लोग करते हैं नजरअंदाज, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Drink Warm Water Daily in Winter Benefits For Digestion And Cold Subah Garam Pani Peene Ke Fayde
सर्दी-जुकाम से राहत - फोटो : Freepik.com

सर्दी-जुकाम और गले के दर्द में राहत
ठंड के दिनों में गुनगुना पानी पीने से यह गले में जमा कफ को पतला करता है और श्वसन नली में जमाव को कम करता है। यह गले की सूजन को शांत करता है और दर्द से तत्काल राहत दिलाता है। यह आदत बंद नाक और गले की खराश जैसी सर्दी-जुकाम की सामान्य समस्याओं में तेजी से सुधार लाती है।


ये भी पढ़ें- Strong Immunity: अच्छी इम्यूनिटी के लिए विटामिन-सी के साथ जरूरी होते हैं पोषक तत्व, इन चीजों का करें सेवन
Drink Warm Water Daily in Winter Benefits For Digestion And Cold Subah Garam Pani Peene Ke Fayde
गुनगुना पानी पीने के फायदे - फोटो : Adobe Stock

बेहतर ब्लड सर्कुलेशन और डिटॉक्सिफिकेशन
गुनगुना पानी पीने से रक्त वाहिकाएं फैलती हैं, जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है। बेहतर सर्कुलेशन का मतलब है कि ऑक्सीजन और पोषक तत्व कोशिकाओं तक तेजी से पहुंचते हैं। यह पसीने के माध्यम से शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने की प्रक्रिया को भी सक्रिय करता है, जिससे शरीर डिटॉक्सिफाई होता है।

विज्ञापन
Drink Warm Water Daily in Winter Benefits For Digestion And Cold Subah Garam Pani Peene Ke Fayde
मांसपेशियों में दर्द - फोटो : Adobe Stock
मांसपेशियों को आराम और दर्द में कमी
गुनगुना पानी शरीर की मांसपेशियों को आराम मिलता है, खासकर पेट की मांसपेशियों को। यह मासिक धर्म की ऐंठन और सिरदर्द में भी राहत पहुंचाता है। चूंकि यह शरीर को हाइड्रेट करता है, यह सिरदर्द के उन मामलों में विशेष रूप से प्रभावी है जो डिहाइड्रेशन के कारण होते हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed