सब्सक्राइब करें

डायबिटीज रोगियों के लिए बड़ी राहत: कुछ ही घंटों में कम कर सकते हैं शुगर का लेवल, जानिए उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Sat, 04 Dec 2021 06:36 PM IST
विज्ञापन
how to lower blood sugar immediately, pomegranate juice could be helpful
ब्लड शुगर कम करना हुआ आसान - फोटो : iStock
loader
डायबिटीज, मौजूदा समय की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ डायबिटीज को 'साइलेंट किलर' बीमारी मानते हैं, इसका मतलब यह है कि मधुमेह धीरे-धीरे शरीर को कमजोर करती जाती है, साथ ही यह कई अन्य गंभीर बीमारियों का भी कारण बन सकती है। डायबिटीज मुख्यरूप से दो प्रकार (टाइप-1 और टाइप-2) की होती है, इसमें भी टाइप-2 डायबिटीज को सबसे गंभीर माना जाता है। भारत में पिछले दो दशकों में डायबिटीज रोगियों की संख्या में भारी उछाल देखने को मिला है। आंकड़ों के मुताबिक देश के करीब 8 करोड़ लोग इस गंभीर बीमारी के साथ जी रहे हैं।

टाइप -2 मधुमेह एक ऐसी स्थिति है जिसमें अग्न्याशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है या शरीर इंसुलिन प्रतिरोधी हो जाता है। ऐसी स्थिति में ब्लड शुगर का स्तर तेजी से बढ़ने लगता है जिससे कई अंगों को गंभीर का खतरा हो सकता है। तो क्या इस समस्या से बचाव किया जा सकता है? जी हां, वैज्ञानिकों ने एक ऐसे उपाय के बारे में बताया है जिससे महज तीन घंटे में ब्लड शुगर के स्तर को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं। 
Trending Videos
how to lower blood sugar immediately, pomegranate juice could be helpful
अनार के जूस के फायदे - फोटो : Pixabay
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित बनाए रखने के लिए  कम या बिना चीनी वाली चीजो के सेवन की सलाह दी जाती है। इसके अलावा कुछ फलों के सेवन को भी इसके लिए फायदेमंद माना जाता है। एक नए अध्ययन के अनुसार अनार के जूस का सेवन करके कुछ ही मिनटों में रक्त शर्करा को कम किया जा सकता है। टाइप -2 डायबिटीज के रोगियों के लिए यह काफी लाभदायक हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
how to lower blood sugar immediately, pomegranate juice could be helpful
डायबिटीज में अनार के जूस के फायदे - फोटो : iStock
अनार के जूस का सेवन है फायदेमंद
जर्नल एल्सेवियर में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, अनार के जूस का सेवन करने से रक्त शर्करा को कम करने के अल्पकालिक प्रभावों के बारे में पता चलता है। विशेषज्ञों ने पाया कि अनार के जूस का सेवन ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में लाभदायक हो सकता है। अध्ययन में जूस के प्रभाव जानने की कोशिश की गई। इसके लिए 12 घंटे के उपवास के बाद डायबिटीज से पीड़ित 85 रोगियों के ब्लड सैंपल लिए गए। इसके बाद 1.5 मिली अनार के जूस के सेवन के सेवन के एक और तीन घंटे बाद फिर सैंपल जांच किए गए। 
how to lower blood sugar immediately, pomegranate juice could be helpful
अनार के जूस से कम करें ब्लड शुगर - फोटो : iStock
अध्ययन में क्या पता चला?
अध्ययन के निष्कर्ष में शोधकर्ताओं ने पाया कि तीन घंटे के बाद लिए गए सैंपल में रक्त शर्करा के स्तर में कमी के बारे में पता चला। पुरुषों और महिलाओं दोनों में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले वहीं उम्रदराज डायबिटिक रोगियों में इसे अपेक्षाकृत कम असरदार पाया गया। इस आधार पर वैज्ञानिकों का कहना है कि अनार के जूस का सेवन करना टाइप-2 डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
विज्ञापन
how to lower blood sugar immediately, pomegranate juice could be helpful
ब्लड शुगर को कम करने के उपाय - फोटो : pixabay
ब्लड शुगर को रखें नियंत्रित
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित बनाए रखने के लिए डायबिटीज रोगियों को लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) वाले खाद्य पदार्थों का सेवन अधिक करना चाहिए। ऐसे खाद्य पदार्थ स्वाभाविक रूप से रक्त शर्करा के स्तर को बढने से रोकने में सहायक होते हैं। साबुत अनाज, जई, सब्जियां और ओट्स, और कुछ फलों को ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, ऐसे में इनका सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। 


----------------
स्रोत और संदर्भ
The Juice of Pomegranate (Punica granatum L.): Recent Studies on Its Bioactivities


अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed