सब्सक्राइब करें

Love Jihad: इश्कबाज नहीं... जिहादी है KGMU का डॉक्टर रमीज! पहली पत्नी का भी धर्म परिवर्तन कराकर किया था निकाह

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 06 Jan 2026 09:08 AM IST
सार

यौन शोषण और धर्म परिवर्तन मामले में फरार डॉक्टर ने कथित पहली पत्नी का भी धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया था। डॉक्टर के माता-पिता ने भी इसका साथ दिया था। इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी काजी व गवाह की तलाश जारी है। उधर, फरार आरोपी डॉक्टर पर 25 हजार का इनाम और बढ़ा दिया गया है। 

विज्ञापन
KGMU Dr. Rameez also converted his alleged first wife and married, who absconding in religious conversion case
धर्मांतरण का आरोपी डॉ रमीज मलिक। - फोटो : अमर उजाला/संवाद न्यूज एजेंसी

राजधानी लखनऊ में यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का आरोपी और केजीएमयू के रेजीडेंट डॉ. रमीज मलिक के मामले में नया मोड़ आया है। आरोप है कि रमीज ने कथित पहली पत्नी का भी धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया था। इसमें रमीज के माता-पिता, काजी और गवाह का नाम सामने आया है। 



चौक पुलिस ने सोमवार को रमीज के माता-पिता को ठाकुरगंज के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया है। निकाह कराने वाले काजी और गवाह को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस रमीज के साथ-साथ काजी और गवाह की तलाश में लगी है।

Trending Videos
KGMU Dr. Rameez also converted his alleged first wife and married, who absconding in religious conversion case
डॉ. रमीज मलिक का पिता सलीमुद्दीन गिरफ्तार। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि केजीएमयू में पढ़ने वाली पीड़िता ने एफआईआर में जिक्र किया था कि फरवरी 2025 में रमीज ने एक महिला डॉक्टर का भी धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी की थी। पुलिस ने उस महिला से संपर्क किया। बड़े ही गुपचुप ढंग से पुलिस ने उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
KGMU Dr. Rameez also converted his alleged first wife and married, who absconding in religious conversion case
केजीएमयू विवाद केस - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
बयान में उस महिला ने धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात बताई। साथ ही रमीज के पिता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के खटीमा निवासी सलीमुद्दीन, मां खदीजा, पीलीभीत निवासी निकाह करने वाले काजी सैयद जाहिद हसन और गवाह शारिक खान का नाम भी सामने आया। इसी आधार पर चौक पुलिस ने केस में उन चारों को आरोपी बनाया।

डीसीपी ने बताया कि सोमवार को चौक पुलिस ने सलीमुद्दीन और खदीजा को ठाकुरगंज स्थित मुम्ताज कोर्ट अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 से गिरफ्तार किया। आरोपी सलीमुद्दीन व उनका परिवार मूल रूप से पीलीभीत के न्योरिया का निवासी है और वह पेशे से एमआर हैं। डीसीपी ने बताया कि आरोपी काजी और गवाह की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।
KGMU Dr. Rameez also converted his alleged first wife and married, who absconding in religious conversion case
डॉ. रमीज मलिक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

फरार डॉक्टर पर 25 हजार का इनाम बढ़ा

धर्मांतरण के मामले में आरोपी डॉ. रमीज मलिक का अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। डीसीपी ने रमीज पर 25 हजार रुपये का इनाम और बढ़ा दिया है। इनाम की राशि अब 50 हजार रुपये हो गई है। 

डीसीपी ने बताया कि रमीज के माता-पिता से उसके कुछ नए ठिकानों के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस की टीमें अब उन जगहों पर दबिश दे रही है। रमीज की संपत्ति की कुर्की के लिए भी कोर्ट में जल्द अर्जी लगाई जाएगी। अब इस मामले में साजिश, मारपीट और धमकाने सहित अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई है।
विज्ञापन
KGMU Dr. Rameez also converted his alleged first wife and married, who absconding in religious conversion case
केजीएमयू विवाद केस - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

कथित पहली पत्नी से आगरा में हुई थी मुलाकात

मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के सूत्रों के अनुसार रमीज की कथित पहली पत्नी भी पेशे से डॉक्टर है। दोनों की पहली मुलाकात आगरा में पढ़ाई के दौरान हुई थी। युवती मूल रूप से नोएडा की रहने वाली बताई गई है। रमीज ने उन्हें भी प्यार के जाल में फंसाया था। फिर फरवरी 2025 में उनका धर्म परिवर्तन कराकर पीलीभीत ले जाकर निकाह कर लिया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed