{"_id":"67985020b75aac14b10c614e","slug":"mohan-yadav-japan-visit-cm-yadav-received-warm-welcome-in-tokyo-girl-welcomed-him-by-applying-tilak-2025-01-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mohan Yadav Japan Visit: सीएम यादव का टोक्यो में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, बच्ची ने तिलक लगाकर किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohan Yadav Japan Visit: सीएम यादव का टोक्यो में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, बच्ची ने तिलक लगाकर किया स्वागत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 28 Jan 2025 09:04 AM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 31 जनवरी तक जापान यात्रा पर हैं। सीएम उद्योगतियों और निवेशकों से संवाद करेंगे और उनको जीआईएस का आमंत्रण देंगे। जापान पहुंचने पर उनको टोक्यो में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। बच्ची ने तिलक लगाकर सीएम का स्वागत किया।
विज्ञापन
सीएम डॉ. मोहन यादव जापान पहुंचे
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चार दिवसीय जापान यात्रा पर टोक्यो पहुंचे। वहां प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें तिलक लगाकर साफा बांधा, एनआरआई समुदाए ने उन्हें पारंपरिक तलवार भी भेंट की, भारतीय राजदूत से मुलाकात के बाद सीएम यादव उद्योगपतियों से मीटिंग करेंगे। सीएम यादव एडो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी पार्क भी जाएंगे। यहां वे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करेंगे। उसके बाद वे सुबह 11:30 बजे भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो 'सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप : मध्यप्रदेश' में भाग लेंगे।
Trending Videos
सीएम मोहन यादव चार दिवसीय जापान यात्रा पर
- फोटो : अमर उजाला
उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहां निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। वे यहां उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। वे जापान के प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों से मुलाकात करेंगे। और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओँ पर प्रकाश डालेंगे। प्रमुख उद्योगपतियों में केदानरेन (जापान बिजनेस फेडरेशन), जेट्रो एचक्यू जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 3:30 बजे भारतीय राजदूत के निवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री डॉ यादव इस दौरान टोक्यो के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ चर्चा और लंच करेंगे। सीएम यादव कोब और ओसाका का दौरा भी करेंगे. वे कोब में 'सिस्मेक्स' कंपनी के अधिकारियों से मिलकर उनकी साइट का दौरा करेंगे। कोबे से ओसाका के लिए यात्रा के बाद वे 'पैनासोनिक एनर्जी' के अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहां निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। वे यहां उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। वे जापान के प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों से मुलाकात करेंगे। और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओँ पर प्रकाश डालेंगे। प्रमुख उद्योगपतियों में केदानरेन (जापान बिजनेस फेडरेशन), जेट्रो एचक्यू जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 3:30 बजे भारतीय राजदूत के निवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री डॉ यादव इस दौरान टोक्यो के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ चर्चा और लंच करेंगे। सीएम यादव कोब और ओसाका का दौरा भी करेंगे. वे कोब में 'सिस्मेक्स' कंपनी के अधिकारियों से मिलकर उनकी साइट का दौरा करेंगे। कोबे से ओसाका के लिए यात्रा के बाद वे 'पैनासोनिक एनर्जी' के अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम मोहन यादव को गर्मजोशी से हुआ स्वागत
- फोटो : अमर उजाला
सीएम ने भारत के राजपूत से की मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 जनवरी को जापान की राजधानी टोक्यो में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात इम्पीरियल होटल में हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने भारत-जापान के बीच मजबूत और ऐतिहासिक रिश्तों पर चर्चा की। सीएम यादव और जॉर्ज ने इस बात पर भी फोकस किया कि आगे इन रिश्तों को कैसे और प्रगाढ़ किया जाए, ताकि मध्य प्रदेश और जापान के बीच व्यापार-अर्थव्यवस्था का गठबंधन और मजबूत हो। गौरतलब है कि सीएम यादव जापान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। उनका दौरा 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान वे जापान के उद्योगपतियों-निवेशकों को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) में आने का निमंत्रण देंगे। वे सभी के साथ वन-टू-वन चर्चा करके निवेश के कई अवसरों की जानकारी देंगे। यह जीआईएस राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होगी। इस समिट में विश्व के कई देशों से निवेशक शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 जनवरी को जापान की राजधानी टोक्यो में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात इम्पीरियल होटल में हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने भारत-जापान के बीच मजबूत और ऐतिहासिक रिश्तों पर चर्चा की। सीएम यादव और जॉर्ज ने इस बात पर भी फोकस किया कि आगे इन रिश्तों को कैसे और प्रगाढ़ किया जाए, ताकि मध्य प्रदेश और जापान के बीच व्यापार-अर्थव्यवस्था का गठबंधन और मजबूत हो। गौरतलब है कि सीएम यादव जापान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। उनका दौरा 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान वे जापान के उद्योगपतियों-निवेशकों को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) में आने का निमंत्रण देंगे। वे सभी के साथ वन-टू-वन चर्चा करके निवेश के कई अवसरों की जानकारी देंगे। यह जीआईएस राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होगी। इस समिट में विश्व के कई देशों से निवेशक शामिल होंगे।
सीएम मोहन यादव प्रवासी भारतीयों के बीच
- फोटो : अमर उजाला
इस मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, मध्य प्रदेश-जापान की मित्रता में एक नया अध्याय। इन्वेस्ट मध्य प्रदेश के तहत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की तैयारियों के बीच जापान यात्रा के पहले दिन की शुरुआत भारतीय राजदूत श्री सिबी जॉर्ज से सौजन्य मुलाकात के साथ हुई। इसमें जापान और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों पर चर्चा की गई। जापान और मध्य प्रदेश के बीच औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अवसरों और संभावित आर्थिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए चर्चा हुई।

कमेंट
कमेंट X