सब्सक्राइब करें

Rajasthan: बांसवाड़ा में बरसात की बहार, मानसून की झमाझम से मौसम सुहाना, किसानों के चेहरे खिले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,बांसवाड़ा Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 19 Jun 2025 03:11 PM IST
सार

बांसवाड़ा जिले में गुरुवार सुबह 4 बजे से मानसून की पहली बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुक कर जारी है। छह घंटे की मध्यम बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। लगातार बारिश से शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है।

विज्ञापन
Rainy season in Banswara, weather is pleasant due to heavy monsoon, farmers are happy
बांसवाड़ा में झमाझम बारिश - फोटो : अमर उजाला

बांसवाड़ा जिले में गुरुवार तड़के 4 बजे से शुरू हुआ मानसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में रुक-रुक कर मध्यम बारिश हो रही है, जो सुबह 10:15 बजे तक जारी रही। कुछ देर के अंतराल के बाद दोबारा तेज बारिश शुरू हो गई।
 
Trending Videos
Rainy season in Banswara, weather is pleasant due to heavy monsoon, farmers are happy
इलाकों में बनी जलभराव की स्थिति - फोटो : अमर उजाला
बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और कई सड़कों पर पानी बहने लगा है। वहीं, आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सामान्य दिनों की अपेक्षा बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला और कुछ ही दुकानें खुली नजर आईं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Rainy season in Banswara, weather is pleasant due to heavy monsoon, farmers are happy
गुरुवार तड़के हुई बारिश - फोटो : अमर उजाला
मानसून की पहली बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं। खेतों में बुआई की उम्मीदें फिर से जागी हैं। किसान अब खाद, बीज और अन्य कृषि सामग्री की खरीदारी की तैयारी में जुट गए हैं। कृषि विभाग ने सलाह दी है कि बुआई से पहले मिट्टी में पर्याप्त नमी की जांच कर ली जाए।
Rainy season in Banswara, weather is pleasant due to heavy monsoon, farmers are happy
जगपुरा में सर्वाधिक 45 मिमी वर्षा - फोटो : अमर उजाला
बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक बांसवाड़ा जिले में कई स्थानों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई। जिले के जगपुरा क्षेत्र में सर्वाधिक 45 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं भुगंडा में 40 मिमी, माही बांध स्थल पर 35 मिमी और घाटोल में 31 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अन्य क्षेत्रों की बात करें तो बांसवाड़ा शहर में 24 मिमी, कुशलगढ़ में 21 मिमी, सल्लोपाट में 17 मिमी, केसरपुरा में 15 मिमी, बागीदौरा और शेरगढ़ में 10-10 मिमी, लोहारिया में 9 मिमी तथा सज्जनगढ़ व अरथुना में 2-2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। कागदी बांध क्षेत्र में भी 30 मिमी बारिश मापी गई है।
विज्ञापन
Rainy season in Banswara, weather is pleasant due to heavy monsoon, farmers are happy
तापमान में आई गिरावट - फोटो : अमर उजाला

डूंगरपुर जिले में भी वर्षा का असर देखने को मिला, जहां निठाउवा क्षेत्र में सर्वाधिक 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में मौसम सुहावना हो गया है और खेतों में हरियाली नजर आने लगी है। किसानों में अच्छी बारिश को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों तक जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में जिलेवासियों को फिलहाल राहत मिलती रहेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed