हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद के चुनावों में बरमाणा वार्ड से बिलासपुर जिले में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी साढ़े 21 वर्षीय मुस्कान ने बतौर आजाद उम्मीदवार 7,134 मत प्राप्त कर जीत अपने नाम की। दूसरे स्थान पर रहने वाली मीना संधू को 3,754 मत मिले हैं। इस वार्ड में दोनों आजाद उम्मीदवारों में टक्कर थी। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी दोनों ही दौड़ से बाहर रहे।
HP Panchayat Election Result 2021: 21 साल की मुस्कान ने कांग्रेस-भाजपा को किया चित, जानिए इनके बारे में
मुस्कान की प्राथमिकता महिला उत्पीड़न को लेकर आवाज उठाना व जन समस्याओं को दूर करने के लिए मुद्दों को उठाना है। मुस्कान के पिता अमरजीत ने भी अपनी बेटी पर गर्व करते हुए कहा कि आज के समय में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। मुस्कान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रावमापा बरमाणा से पूरी की है। अब सिरमौर जिला के लॉ कॉलेज कालाअंब से अपनी बीए, एलएलबी के अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि मुस्कान की जीत में अंदरखाते भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा। करणी सेना ने तो खुलकर मुस्कान का समर्थन किया है। करणी सेना के प्रदेश महामंत्री शशि शर्मा ने बताया कि जो भी पार्टी मुस्कान को जिप अध्यक्ष बनाने के लिए तैयार होगी, उसी को मुस्कान समर्थन देंगी।
बिलासपुर जिले के बरठीं वार्ड नंबर-5 से जिला परिषद की कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार 25 वर्षीय शालू राणावत 900 वोटों से जीती। प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की करीबी भाजपा की उषा ठाकुर को हराया। बिलासपुर जिले के ननावां वार्ड से निर्दलीय जिला परिषद प्रत्याशी बेली राम ने कांग्रेस के मेहर चंद को 973 वोट से हराया। भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे। बिलासपुर जिले के स्वारघाट के स्वाहण से भाजपा के जिला परिषद प्रत्याशी मान सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह को हराया। कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे।
बिलासपुर जिले के डंगार वार्ड से कांग्रेस विचारधारा के जिला परिषद प्रत्याशी आईडी शर्मा जीते। भाजपा के कुल्तार पटियाल को हराया। कांग्रेस ने डंगार वार्ड से प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। बिलासपुर जिले के नमहोल वार्ड से भाजपा के जिला परिषद प्रत्याशी प्रेम सिंह जीते, निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप को 2396 मतों से हराया। बिलासपुर जिले के झंडूता के बैहना जट्टा वार्ड से भाजपा की जिला परिषद प्रत्याशी शैलजा शर्मा जीतीं। बिलासपुर जिले के जुखाला से भाजपा की जिला परिषद प्रत्याशी सत्या ठाकुर जीतीं, कांग्रेस की सीमा ठाकुर को हराया।