सब्सक्राइब करें

Made in USA : अमेरिका में आईफोन बनेंगे तो उसकी कीमत क्या होगी, आइए थोड़ा गणित समझते हैं

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 24 May 2025 01:08 PM IST
सार

दरअसल ट्रंप सिर्फ हवा हवाई बातें कर रहे हैं, बुनियादी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि किसी भी कंपनी के लिए अचानक से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करना आसान नहीं होता है। आइए जरा गणित समझने की कोशिश करते हैं कि यदि अमेरिका में आईफोन का निर्माण होता है तो उसकी संभावित कीमत कितनी हो सकती है?

विज्ञापन
What will be the price of iPhones if they are made in America let's understand some math
tim cook iphone plant - फोटो : अमर उजाला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एपल पर अमेरिका में आईफोन बनाने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। वैसे कायदे से देखा जाए तो यह दबाव नहीं बल्कि धमकी है। अभी हाल ही में ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वे या तो अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन का निर्माण भारत और चीन की जगह अमेरिका में करें या फिर 25 फीसदी आयात शुल्क झेलने के लिए तैयार रहें। दरअसल ट्रंप सिर्फ हवा हवाई बातें कर रहे हैं, बुनियादी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि किसी भी कंपनी के लिए अचानक से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करना आसान नहीं होता है। आइए जरा गणित समझने की कोशिश करते हैं कि यदि अमेरिका में आईफोन का निर्माण होता है तो उसकी संभावित कीमत कितनी हो सकती है?

loader
Trending Videos

अमेरिका में iPhone बनाने की लागत कितनी होगी?

What will be the price of iPhones if they are made in America let's understand some math
iPhone 16E - फोटो : अमर उजाला

अगर एपल अमेरिका में अपने iPhone का निर्माण करता है, तो उसकी कीमत में बड़ा इजाफा हो सकता है। अमेरिका में मजदूरी, निर्माण लागत, टैक्स और पर्यावरण नियमों की वजह से प्रोडक्शन काफी महंगा पड़ता है। अनुमान के अनुसार, अमेरिका में बने iPhone की कीमत 20% से लेकर 40% तक ज्यादा हो सकती है। एक iPhone 15 Pro जिसकी भारत में कीमत 1,39,900 रुपये है, वह अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग होने पर 1,70,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक पहुंच सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मेड इन इंडिया iPhone: लागत और कीमत

What will be the price of iPhones if they are made in America let's understand some math
iPhone 16E - फोटो : अमर उजाला

भारत में एपल ने Foxconn, Pegatron और Wistron जैसी कंपनियों के साथ मिलकर iPhone असेंबली शुरू की है। मेड इन इंडिया iPhone की लागत तुलनात्मक रूप से काफी कम है क्योंकि भारत में मजदूरी सस्ती है और सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंसेंटिव स्कीम भी लागू की है। इससे एपल को iPhone की प्रोडक्शन लागत घटाने में मदद मिली है, हालांकि ग्राहक को जो कीमत चुकानी होती है, वह उतनी कम नहीं होती क्योंकि एपल अपने प्रॉफिट मार्जिन और टैक्स को ध्यान में रखता है।

क्यों महंगे होंगे अमेरिकी iPhone?

What will be the price of iPhones if they are made in America let's understand some math
iPhone - फोटो : अमर उजाला

अमेरिका में निर्माण से जुड़ी लागतें कई गुना अधिक हैं। मजदूरी प्रति घंटे के हिसाब से दी जाती है, जबकि भारत में मजदूरी सस्ती और मासिक होती है। इसके अलावा अमेरिका में टेक्सास जैसे राज्यों में फैक्ट्री चलाना ऊर्जा, कच्चे माल और सप्लाई चेन के लिहाज से भी खर्चीला है। वहीं भारत में सरकार ने PLI स्कीम (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) लागू की है जिससे मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को टैक्स में छूट मिलती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed