AC Tips: गर्मी के समय एसी राहत देने वाला एक अहम उपकरण बन जाता है। बाहर चिलचिलाती हुई धूप से आकर एसी वाले रूम में बैठना शरीर को काफी राहत देता है। एसी कई वेरिएंट और कैपिसिटी में आता है, लेकिन यह कूलिंग कितनी अच्छी तरह से करेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने बाहर के यूनिट यानी कंप्रेसर को कहां फिट किया है। यदि कंप्रेसर को गलत जगह फिट कर दिया जाए तो यह बिजली भी खाता रहेगा और कूलिंग भी बेहतर नहीं मिल पाएगी। इतना ही नहीं, अगर एयर का फ्लो ठीक से नहीं हुआ तो ज्यादा गर्म होने के वजह से एसी में ब्लास्ट भी हो सकता है।
AC Tips: छत या बालकनी, कहां लगाना चाहिए AC का कंप्रेसर? जानिए क्या है सही जगह
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 14 May 2025 07:20 PM IST
सार
Tech Tips: एसी बेहतर तरीके से कूलिंग कर पाए, इसके लिए उसके कंप्रेसर यूनिट का सही जहग पर लगा होना जरूरी है। जानिए आपको एसी कंप्रेसर को कहां लगाना चाहिए।
विज्ञापन

