सब्सक्राइब करें

AC Tips: छत या बालकनी, कहां लगाना चाहिए AC का कंप्रेसर? जानिए क्या है सही जगह

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 14 May 2025 07:20 PM IST
सार

Tech Tips: एसी बेहतर तरीके से कूलिंग कर पाए, इसके लिए उसके कंप्रेसर यूनिट का सही जहग पर लगा होना जरूरी है। जानिए आपको एसी कंप्रेसर को कहां लगाना चाहिए।

विज्ञापन
roof top or balcony where ac compressor unit should be fixed know the correct place
एसी कंप्रेसर - फोटो : Adobe Stock
loader
AC Tips: गर्मी के समय एसी राहत देने वाला एक अहम उपकरण बन जाता है। बाहर चिलचिलाती हुई धूप से आकर एसी वाले रूम में बैठना शरीर को काफी राहत देता है। एसी कई वेरिएंट और कैपिसिटी में आता है, लेकिन यह कूलिंग कितनी अच्छी तरह से करेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने बाहर के यूनिट यानी कंप्रेसर को कहां फिट किया है। यदि कंप्रेसर को गलत जगह फिट कर दिया जाए तो यह बिजली भी खाता रहेगा और कूलिंग भी बेहतर नहीं मिल पाएगी। इतना ही नहीं, अगर एयर का फ्लो ठीक से नहीं हुआ तो ज्यादा गर्म होने के वजह से एसी में ब्लास्ट भी हो सकता है।
 
Trending Videos
roof top or balcony where ac compressor unit should be fixed know the correct place
एसी - फोटो : Adobe Stock
हो सकता है ब्लास्ट
यदि कंप्रेसर को गलत जगह फिट कर दिया जाए तो यह बिजली भी खाता रहेगा और कूलिंग भी बेहतर नहीं मिल पाएगी। इतना ही नहीं, अगर एयर का फ्लो ठीक से नहीं हुआ तो ज्यादा गर्म होने के वजह से एसी में ब्लास्ट भी हो सकता है। इसलिए एसी का कंप्रेसर लगाते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, जिससे मशीन लंबे समय तक सुरक्षित रहे और बेहतर तरीके से काम करे।
विज्ञापन
विज्ञापन
roof top or balcony where ac compressor unit should be fixed know the correct place
एसी - फोटो : Adobe Stock
कहां रखना चाहिए कंप्रेसर
कंप्रेसर को किसी ऐसी जगह रखना चाहिए जहां उसे हवा मिल सके। कंप्रेसर के आसपास एयर फ्लो का बना रहना जरूरी है ताकि वह ठंडा हो सके। गलत जगह पर कंप्रेसर यूनिट रखने से उसे ठंडी हवा नहीं मिलेगी और ऐसे में ओवरहीट होने से एसी का कंप्रेसर खराब हो सकती है या उसमें आग भी लग सकती है।
roof top or balcony where ac compressor unit should be fixed know the correct place
AC - फोटो : AdobeStock
छत या बालकनी कहां रखें?
छत या बालकनी दोनों ही AC का कंप्रेसर यूनिट रखने के लिए सही जगह होते हैं। लेकिन आप छत चुनते हैं या बालकनी, यह इसपर निर्भर करता है कि आपके घर में कौन-सी जगह उपलब्ध है। अगर आपकी बालकनी में ज्यादा समय तक छांव रहती है तो कंप्रेसर को रखने के लिए बालकनी ही सबसे बेहतर होगी। वहीं, अगर आपके घर में बालकनी नहीं है तो आप इसे छत पर भी रख सकते हैं।
विज्ञापन
roof top or balcony where ac compressor unit should be fixed know the correct place
AC - फोटो : AdobeStock
छत में रखते समय रखें इस बात का ध्यान
एसी से बेहतर कूलिंग मिले इसके लिए कंप्रेसर को छांव में रखना बेहतर होता है। अगर आप छत में ही कंप्रेसर फिट करवाना पड़े तो उसके लिए एक शेड जरूर बनवाएं। शेड ऐसा बनवाएं ताकि कंप्रेसर पर पानी सीधे न पड़े और दिन में उसपर धूप भी सीधी न पड़े। इससे कंप्रेसर धूप और पानी के असर से बचा रहेगा और उसकी लाइफ भी बढ़ेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed