कोरोना संक्रमण के बाद अब संक्रामक बीमारियां का प्रकोप बढ़ रहा है। डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की चपेट में मासूम आ रहे हैं। ओपीडी में बीमार बच्चों को लेकर परिजन इलाज के लिए भटक रहे हैं। इधर, शहर में फॉगिंग तो दूर सफाई तक नहीं हो रही। मलिन बस्तियों में हालात बदतर हैं। नालियों में मच्छर भिनभिना रहे हैं। शहरी मलिन बस्तियों के हालातों को बयां करती अमर उजाला की रिपोर्ट।
{"_id":"6138584e8ebc3ef96f0ecd99","slug":"amar-ujala-investigation-of-slum-drains-choke-garbage-in-the-streets-mosquitoes-outbreak","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा: पड़ताल में सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर, नालियां चोक-गलियों में कचरा, करबला बस्ती में गंदगी का अंबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा: पड़ताल में सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर, नालियां चोक-गलियों में कचरा, करबला बस्ती में गंदगी का अंबार
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 08 Sep 2021 11:59 AM IST
विज्ञापन
आगरा: करबला क्षेत्र में भरा गंदा पानी
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
पानी में मच्छर
- फोटो : अमर उजाला
सरस्वती नगर: 20 से ज्यादा बच्चे बीमार
बोदला-लोहामंडी रोड पर बैनारा फैक्टरी के पीछे सरस्वती नगर मलिन बस्ती में होकर बड़ा नाला बहता है। नाले की पुलिया पर ही कूड़े का ढेर लगा है। क्षेत्रीय निवासी रामेश पचौरी ने बताया कि ढाई हजार लोग यहां रहते हैं। पिछले 15 दिन से सड़क से कूड़ा नहीं उठा। नालियों में मच्छर पनप रहे हैं। आस-पास बस्तियों में 20 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं। यहां फोगिग तो दूर कभी सफाई तक नहीं होती।
बोदला-लोहामंडी रोड पर बैनारा फैक्टरी के पीछे सरस्वती नगर मलिन बस्ती में होकर बड़ा नाला बहता है। नाले की पुलिया पर ही कूड़े का ढेर लगा है। क्षेत्रीय निवासी रामेश पचौरी ने बताया कि ढाई हजार लोग यहां रहते हैं। पिछले 15 दिन से सड़क से कूड़ा नहीं उठा। नालियों में मच्छर पनप रहे हैं। आस-पास बस्तियों में 20 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं। यहां फोगिग तो दूर कभी सफाई तक नहीं होती।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंदगी में रहने को मजबूर लोग
- फोटो : अमर उजाला
शहीद नगर तिराहा: शिकायत के बाद भी दवा का छिड़काव नहीं
शहीद नगर में मुस्लिम बस्ती की तरफ चलने पर तिराहे पर सड़क किनारे गंदा पानी भरा है। जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। तिराहा के आगे घनी बस्ती में 250 परिवार रहते हैं। यहां रहने वाले शादाब ने बताया कि बस्ती में बीमारी से एक बच्चे की मौत हो चुकी है। मच्छर काटने से लोग परेशान हैं। नगर निगम में शिकायत के बाद भी सफाई नहीं हुई। दवा का छिड़काव नहीं हुआ। गंदगी से बीमारी फैल रही हैं।
शहीद नगर में मुस्लिम बस्ती की तरफ चलने पर तिराहे पर सड़क किनारे गंदा पानी भरा है। जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। तिराहा के आगे घनी बस्ती में 250 परिवार रहते हैं। यहां रहने वाले शादाब ने बताया कि बस्ती में बीमारी से एक बच्चे की मौत हो चुकी है। मच्छर काटने से लोग परेशान हैं। नगर निगम में शिकायत के बाद भी सफाई नहीं हुई। दवा का छिड़काव नहीं हुआ। गंदगी से बीमारी फैल रही हैं।
फोगिंग का फोटो
- फोटो : अमर उजाला
दलील: शहर में नगर निगम कराएगा फॉगिंग
शहर में फॉगिंग नगर निगम कराएगा। उनका रोस्टर बना है। जहां मरीज मिलते हैं वहां हम फॉगिंग कराते हैं। हमारे पास ग्रामीण क्षेत्र है। जिनमें बीडीओ व एडीओ की मदद से एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। - आरके दीक्षित, जिला मलेरिया अधिकारी
शहर में फॉगिंग नगर निगम कराएगा। उनका रोस्टर बना है। जहां मरीज मिलते हैं वहां हम फॉगिंग कराते हैं। हमारे पास ग्रामीण क्षेत्र है। जिनमें बीडीओ व एडीओ की मदद से एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। - आरके दीक्षित, जिला मलेरिया अधिकारी
विज्ञापन
मेयर नवीन जैन
- फोटो : अमर उजाला
दावा: हर दिन 14 वार्डों में फॉगिंग
हर दिन 14 वार्डों में फॉगिंग का रोस्टर बनाया गया है। चौड़ी सड़कों के लिए बड़े वाहन और संकरी गलियों के लिए मोटरसाइकिल पर फॉगिंग मशीनें लगाई गई हैं। फिर भी कहीं फॉगिंग नहीं हो रही तो हमें शिकायत करें, उनके पास टीम पहुंचेगी। नगर आयुक्त या मुझे इसकी शिकायत जरूर करें। - नवीन जैन, मेयर
हर दिन 14 वार्डों में फॉगिंग का रोस्टर बनाया गया है। चौड़ी सड़कों के लिए बड़े वाहन और संकरी गलियों के लिए मोटरसाइकिल पर फॉगिंग मशीनें लगाई गई हैं। फिर भी कहीं फॉगिंग नहीं हो रही तो हमें शिकायत करें, उनके पास टीम पहुंचेगी। नगर आयुक्त या मुझे इसकी शिकायत जरूर करें। - नवीन जैन, मेयर
