आगरा में थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए सफाई कर्मी अरुण नरवार की मौत के मुकदमे की विवेचना 16 दिन बाद भी एक कदम आगे नहीं बढ़ सकी है। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों का नाम खोला जाना तो दूर, चिह्नित तक नहीं किया है। पुलिस टीम दस दिन से नहीं आई है। थाना जगदीशपुरा के मालखाने में 25 लाख रुपये की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने सफाई कर्मी पुल छिंगा मोदी निवासी अरुण नरवार को पकड़ा था। उससे पूछताछ की थी। 20 अक्तूबर की सुबह पुलिस की हिरासत में अरुण की मौत हो गई थी। मामले में अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस हिरासत में मौत प्रकरण: सफाई कर्मी अरुण नरवार के मुकदमे में जांच अटकी, अब तक नहीं खोले आरोपियों के नाम
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Sun, 07 Nov 2021 08:07 AM IST
विज्ञापन

