उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में मार्मिक घटना सामने आई है। पत्नी की मौत से आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी की मौत की खबर पर मोहल्ला आनंद नगर खेड़ा में मातमी सन्नाटा छा गया। सोमवार दोपहर बाद पति-पत्नी के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला आनंद नगर खेड़ा निवासी साधना (22) पत्नी अजय कुमार विगत 22 नवंबर की रात करीब आठ बजे मकान की छत से कपड़े उतारने गई थी। इस दौरान वह छत से गली में गिरकर घायल हो गई। परिजनों ने साधना को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा के निजी अस्पताल में साधाना का उपचार चल रहा था। साधना के देवर विजय ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। इस पर अजय पैसे का इंतजाम करने की बात कहकर आगरा से फिरोजाबाद आ गया लेकिन आगरा नहीं लौटा।
{"_id":"61a4e1efe3ae4b1f1a40909e","slug":"husband-commits-suicide-after-wife-death-firozabad-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फिरोजाबाद: बहू की मौत के बाद मिली ऐसी खबर कि परिवार में मच गया चीत्कार, एक साथ हुआ दंपती का अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजाबाद: बहू की मौत के बाद मिली ऐसी खबर कि परिवार में मच गया चीत्कार, एक साथ हुआ दंपती का अंतिम संस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 30 Nov 2021 12:07 AM IST
विज्ञापन

फिरोजाबाद दंपती के फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

साधना का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
साधना की मौत हो गई। परिवार बहू की मौत के गम में डूबा था। उन्हें नहीं पता था कि बेटे की खबर भी ऐसी आएगी जो सभी का दिल झकझोर देगी।परिजन अजय की तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजन आगरा से शव को लेकर फिरोजाबाद आ गए। विजय ने बताया कि देरशाम दो सिपाही घर आए और अजय की मौत की खबर दी। परिवार में एक साथ दो मौतों की सूचना से परिजनों में चीत्कार मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

फिरोजाबाद: अजय के घर पहुंचे भाजपा विधायक व अन्य
- फोटो : अमर उजाला
जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग अजय के घर पर एकत्रित हो गए। उधर, सोमवार को परिजनों ने पति-पत्नी के शव का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा नेता केडी जाटव आदि मौजूद रहे।

फिरोजाबाद: अजय का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
साधना उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सत्यनगर टापाकलां की रहने वाली थी। पिता गया प्रसाद ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व साधना का विवाह अजय कुमार के साथ किया था। अजय पर कोई संतान नहीं थी।
साधना उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सत्यनगर टापाकलां की रहने वाली थी। पिता गया प्रसाद ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व साधना का विवाह अजय कुमार के साथ किया था। अजय पर कोई संतान नहीं थी।
विज्ञापन

फिरोजाबाद: दंपती की मौत के बाद विलाप करते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
अजय दो भाइयों में बड़ा था। छोटे भाई विजय और उसकी छोटी बहन की शादी अभी नहीं हुई है। अजय मजदूरी कर माता-पिता के साथ परिवार का भरण पोषण करता था। बेटे और बहू की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
आगरा में हादसा: जयपुर हाईवे पर सड़क दुर्घटना में दो मौसेरे भाइयों सहित तीन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आगरा में हादसा: जयपुर हाईवे पर सड़क दुर्घटना में दो मौसेरे भाइयों सहित तीन की मौत, परिवार में मचा कोहराम