सब्सक्राइब करें

एटा: प्रवासी पक्षियों को भा रही पटना पक्षी विहार की आबोहवा, सात समंदर पार से आकर डाला डेरा

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 29 Nov 2021 03:05 PM IST
विज्ञापन
thousand migratory birds reached the Patna Bird Sanctuary in Etah
झील में प्रवासी पक्षी
loader
एटा में प्रवासी पक्षियों को पटना पक्षी विहार की आवोहवा भा रही है। सर्दी शुरू होते ही कई प्रजाति के प्रवासी पक्षी यहां पहुंच गए हैं। शांत वातावरण और सुरक्षा पाकर उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। उनकी जरूरत के तौर पर आसपास के खेतों और वेटलैंड (आर्द्रभूमि) से भोजन भी भरपूर मिल रहा है। जलेसर क्षेत्र स्थित इस पक्षी विहार में नवंबर के शुरुआत से हर साल पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है। जो यहां सर्दियों भर डेरा डालते हैं। 

कई पक्षी विहारों पर अध्ययन कर चुके पक्षी विशेषज्ञ विराग शर्मा बताते हैं कि इस बार कई प्रवासी पक्षी सबसे पहले पटना पक्षी विहार में देखे गए हैं। यूरोप की मलार्ड डक क्षेत्र में सबसे ज्यादा है। वह बताते हैं कि पटना झील के आसपास बड़ी संख्या में खेत और सिंघाड़े की खेती वाले वेटलैंड हैं। जिनसे पक्षियों को अच्छा भोजन मिल जाता है। 
Trending Videos
thousand migratory birds reached the Patna Bird Sanctuary in Etah
कई देशों से आए पक्षी - फोटो : अमर उजाला
आबादी व निर्माण आदि गतिविधियां न होने से पक्षियों के लिए शोरगुल जैसा कोई व्यवधान नहीं होता। शिकार करने जैसी शिकायतें भी नहीं हैं। जिससे पक्षी यहां के वातावरण को ज्यादा पसंद और सुरक्षित महसूस करते हैं। वह बताते हैं कि यूरोपीय देशों में ठंड बढ़ने की वजह से भोजन की उपलब्धता कम होती जाती है और पक्षी हिमालय की ओर से यहां पहुंचते हैं। यहां से दक्षिण की ओर बढ़ जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
thousand migratory birds reached the Patna Bird Sanctuary in Etah
पटना पक्षी विहार में प्रवासी पक्षी - फोटो : अमर उजाला
अधिक पक्षियों के आने की उम्मीद
108 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बने पटना पक्षी विहार में इस बार अधिक पक्षियों के आने की उम्मीद है। पिछले साल बरसात कम होने से झील में पानी कम रह गया था। जिसके चलते इस चक्र से गुजरने वाले पक्षी आगे बढ़ते गए थे। इस बार अधिक बरसात हुई, जिससे झील में पानी भरपूर है। पिछले साल नवंबर अंत तक 14-15 हजार पक्षी आए थे। इस बार यह संख्या 35-36 हजार है।
thousand migratory birds reached the Patna Bird Sanctuary in Etah
डाल पर बैठी चिड़िया - फोटो : अमर उजाला
इन पक्षियों ने डाला डेरा
पटना पक्षी विहार में अभी तक साइबेरियन पक्षी ग्रेलेग गूज, पिंटेल, शावलर, गॉडवॉल, कॉटनटील, व्हिसलिंग टील, स्पूनबिल आदि प्रवासी पक्षी देखे जा सकते हैं। इनके अलावा रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, टफट पोचार्ड, नीलसर, सुर्खाव, बार हेडेड गूज आदि प्रवासी पक्षी भी आए हैं। इन सभी प्रवासी पक्षियों की संख्या करीब 20 हजार है। जबकि देश के कई प्रजातियों के करीब 16 हजार पक्षी आ चुके हैं।
विज्ञापन
thousand migratory birds reached the Patna Bird Sanctuary in Etah
पटना पक्षी बिहार में पक्षी - फोटो : अमर उजाला
फोरेस्ट रेंज ऑफिसर नरेंद्र रावत ने बताया कि इस बार पक्षियों के लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल हैं। उम्मीद की जा रही है कि 70 हजार से अधिक पक्षी पहुंचेंगे। पिछले साल करीब 64 हजार पक्षी पहुंचे थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed