सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   More than 4500 sanitation workers on paper not even half on the roads Salary scam in Agra Municipal Corporatio

UP: कागजों पर 4500 से ज्यादा सफाई कर्मचारी, सड़कों पर आधे भी नहीं...आगरा नगर निगम में वेतन घोटाला

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 03 Jul 2025 08:26 AM IST
विज्ञापन
सार

पार्षद रवि माथुर ने सफाई कर्मचारियों के गैंग की संख्या मांगी। हैरानी की बात ये रही कि स्वास्थ्य अधिकारी को इनकी संख्या पता ही नहीं है।
 

More than 4500 sanitation workers on paper not even half on the roads Salary scam in Agra Municipal Corporatio
नगर निगम सदन, आगरा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader

विस्तार
Follow Us

आगरा नगर निगम में कागजों पर 4500 से ज्यादा सफाई कर्मचारी हैं, लेकिन सड़कों पर इनकी संख्या आधे से भी कम है। हालांकि इनके वेतन और कचरा व्यवस्था पर आगरा नगर निगम हर साल 261.50 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, लेकिन हर बार निरीक्षण में सफाई कर्मचारियों की असल संख्या के मुकाबले आधे भी नहीं मिल पा रहे हैं। नगर निगम कार्यकारिणी में पार्षदों ने सफाई कर्मचारियों की संख्या का ब्योरा मांगा तो नगर स्वास्थ्य अधिकारी बता नहीं सके कि कितने सफाई गैंग और कर्मचारी नगर निगम के काम कर रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos


 

नगर निगम कार्यकारिणी के पूर्व उपसभापति और पार्षद रवि बिहारी माथुर ने कार्यकारिणी में प्रस्ताव लगाकर पूछा कि शहर में सफाई कर्मचारियों के कितने गैंग काम कर रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी गैंग की संख्या नहीं बता सके, जबकि शहर में 364 से ज्यादा सफाई कर्मचारी केवल सफाई गैंग में ही काम कर रहे हैं जो रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था में 21 बाजारों में काम कर रहे हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक 760 से ज्यादा का वेतन जारी हो रहा है। पार्षद रवि माथुर ने कहा कि दो साल से हर वार्ड में काम कर रहे कर्मचारियों की सूची मांगी जा रही है, लेकिन इनकी संख्या और नाम बताए नहीं जा रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि गैंग में 364 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं, जबकि कागजों पर इन्हें 760 से ज्यादा दिखाकर 400 कर्मचारियों के वेतन का घोटाला किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -  UP Weather: रिमझिम से मिली राहत,  6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी


 
विज्ञापन
विज्ञापन

अपर नगर आयुक्त के निरीक्षण में सच आया सामने
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शहर की सफाई व्यवस्था का सच जानने के लिए अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को क्षेत्र में भेजा तो सभी वार्डों में तय कर्मचारियों के मुकाबले आधे से कम ही ड्यूटी पर नजर आए। ऐसा एक दो नहीं, बल्कि पूरे 15 दिन के निरीक्षण में सभी वार्डों में नजर आया। कागजों पर सफाई कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है, जबकि सड़क पर सफाई करने वालों का सत्यापन करने पर इनकी संख्या आधे से भी कम रह रही है। नगर निगम इनके वेतन पर भारी भरकम रकम खर्च कर रहा है। सफाई मित्रों पर ही इस बार 80 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। कुल मिलाकर साल भर में 261.50 करोड़ रुपये सफाई के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें -  हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह


 

10-10 कर्मचारी पार्षदों को न दिए
नगर निगम के अधिवेशन में पार्षद रवि माथुर ने शहर के सभी 100 वार्डों में 10-10 सफाई कर्मचारी पार्षदों को देने के लिए प्रस्ताव रखा था, जो मंजूर कर लिया गया। सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए 15 दिनों में पारदर्शी प्रक्रिया के लिए कमेटी का गठन किया जाना था, लेकिन यह भी नहीं हो सका। पार्षद रवि माथुर के मुताबिक अगर 10-10 कर्मचारी हर पार्षद को दे दिए जाते तो जलभराव और कचरे की समस्या न झेलनी पड़ती। हर बार निरीक्षण में हर वार्ड में 10 से 20 कर्मचारी अनुपस्थित मिलते हैं। यह केवल कागजों पर ही काम कर रहे हैं। पार्षद बंटी माहौर ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति में धांधली चल रही है। मेयर को रिश्तेदार बताने वाला ऑडियो वायरल हुआ था, इसकी जांच ही नहीं कराई गई। इसकी सत्यता की पुष्टि होनी चाहिए। सफाई कर्मचारियों के नाम पर धांधली चल रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ जांच की जाए।


 

- न्यूमेरिक्स
- 80 करोड़ रुपये आउटसोर्स सफाई मित्रों पर खर्च

- 100 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग के सफाई मित्रों पर खर्च
- 35 करोड़ रुपये डोर टू डोर पर हुआ खर्च

- 70 करोड़ रुपये इस बार का बजट डोर टू डोर कचरा उठाने को
- 20 करोड़ रुपये कचरा निस्तारण के प्रबंधन पर हुए खर्च
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed