{"_id":"6865efecc58d7f0f8a0a12f4","slug":"heavy-rain-till-6-july-meteorological-department-predicted-for-the-coming-days-2025-07-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 08:21 AM IST
विज्ञापन
सार
Weather News in Hindi: रिमझिम बारिश ने गर्मी से राहत दी है, तो वहीं अब 6 जुलाई तक तेज बारिश के आसार हैं। मानसून की दस्तक के बाद से अब तक आगरा में सामान्य से तीन गुना बारिश हो चुकी है।

बारिश के बीच निकलते स्कूटी सवार।
- फोटो : mathura

विस्तार
जुलाई के दूसरे दिन भी आगरा पर मानसून के बादल मेहरबान रहे। बुधवार को दोपहर में दो बार हुई बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी। दिन में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रात में 19 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को हल्की, लेकिन शुक्रवार से तेज बारिश के आसार 6 जुलाई तक जताए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। सुबह 8:30 से रात 8:30 बजे के बीच 6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। दोपहर में 12 बजे और फिर डेढ़ बजे से दो बजे के बीच बारिश हुई जो रुक-रुक कर होती रही। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के कारण उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली।
ये भी पढ़ें - हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह
ये भी पढ़ें - हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक बृहस्पतिवार को बादलों की लुकाछिपी बनी रह सकती है। एक से दो बार हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन 4 से 6 जुलाई के बीच अच्छी बारिश के आसार जताए गए हैं। मानसून की दस्तक के बाद से अब तक आगरा में सामान्य से तीन गुना बारिश हो चुकी है।
ये भी पढ़ें - UP: खाैफनाक..तीन बच्चों की मां से शारीरिक संबंध बनाने की जिद, फिर प्रेमी ने किया ऐसा हश्र; इस हाल में मिली लाश
ये भी पढ़ें - UP: खाैफनाक..तीन बच्चों की मां से शारीरिक संबंध बनाने की जिद, फिर प्रेमी ने किया ऐसा हश्र; इस हाल में मिली लाश
अधिकतम 33 डिग्री
न्यूनतम 26.8 डिग्री
सूर्योदय 5:40
सूर्यास्त 7:04
एक्यूआई 44
न्यूनतम 26.8 डिग्री
सूर्योदय 5:40
सूर्यास्त 7:04
एक्यूआई 44