अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'दसवीं' तो देखी ही होगी। इसी फिल्म की तर्ज पर मैनपुरी जिला जेल के बंदियों में साक्षर होने की ललक बढ़ी है। जेल में ही निरक्षर बंदियों को बंदी शिक्षामित्रों द्वारा अक्षर ज्ञान देकर उनको साक्षर बनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जेल अधीक्षक द्वारा शुरू की गई पहल धीरे-धीरे निरक्षर बंदियों को साक्षरता के लिए प्रेरित कर रही है।
{"_id":"62ea42cc98ff4d3d3e1e07da","slug":"mainpuri-jail-authorities-provide-education-to-illiterate-inmates","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: सलाखों के पीछे बंदी सीख रहे अक्षरों का ककहरा, दिया जा रहा अक्षर ज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: सलाखों के पीछे बंदी सीख रहे अक्षरों का ककहरा, दिया जा रहा अक्षर ज्ञान
पंकज मिश्र, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 03 Aug 2022 03:11 PM IST
विज्ञापन
मैनपुरी जिला जेल
- फोटो : ANI
Trending Videos
पढ़ाई करते बंदी
- फोटो : अमर उजाला
दिख रहा उत्साह
जेल का निरीक्षण करने वाले प्रशासनिक तथा न्यायिक अधिकारी जेल अधीक्षक द्वारा शुरू की गई पहल को व्यापक बनाने के लिए सलाह दे चुके हैं। निरक्षर बंदियों में पढ़ने के लिए दिन पर दिन उत्साह बढ़ता जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ाई करते बंदी
- फोटो : ANI
पांच कक्षाओं में दे रहे शिक्षा
बंदी शिक्षामित्र पांच कक्षाएं लगाकर निरक्षर बंदियों को शिक्षा दे रहे हैं। बंदी शिक्षामित्र सत्यभान बैरक नंबर नौ-ए, नौ-बी, वीरेंद्र कुमार सिंह बैरक आठ-ए, आठ-बी, रामगोपाल 11-ए, 11-बी, 12-ए, 12-बी, 13-ए, 13-बी, राकेश कुमार सात-ए, सात-बी, मोहित बैरक नंबर एक और दो के निरक्षर बंदियों को पढ़ा रहे हैं। सत्यभान की कक्षा में 13, वीरेंद्र कुमार सिंह की कक्षा में 14, रामगोपाल की कक्षा में 61, राकेश कुमार की कक्षा में आठ, मोहित की कक्षा में 14 निरक्षर बंदियों को अक्षर ज्ञान दिया जा रहा है।
मैनपुरी जिला जेल
- फोटो : अमर उजाला
महिलाओं को पढ़ा रही पिंकी
महिला बैरक में हत्या के आरोप में बंद पिंकी निरक्षर महिला बंदियों को नियमित रूप से कक्षा लगाकर पढ़ा रही हैं। उनकी कक्षा में सात निरक्षर महिला बंदी अक्षर ज्ञान ले रही हैं। पिंकी की कक्षा में समय से महिला बंदी पढने के लिए पहुंच जाती हैं। निरक्षर बंदियों के लिए पठन और लेखन सामिग्री जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराई है।
विज्ञापन
जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी
- फोटो : ANI