{"_id":"5950cf114f1c1b78348b4d1d","slug":"namaz-has-been-performed-in-tajmahal","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ईद उल फितरः ताज के साए में अदा हुई नमाज, हेमामालिनी ने भी दी बधाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ईद उल फितरः ताज के साए में अदा हुई नमाज, हेमामालिनी ने भी दी बधाई
टीम डिजिटल आगरा Updated Mon, 26 Jun 2017 02:38 PM IST
विज्ञापन

ईद
- फोटो : अमर उजाला

रमजान के पाक महीने के बाद ईद उल फितर का मुकद्दस त्यौहार सुलहकुल की नगरी आगरा में पूरे रस्मो रिवाज के साथ मनाया जा रहा है। साथ ही कान्हा की नगरी मथुरा, सुहागनगरी फिरोजाबाद और एटा, मैनपुरी जिलों में ईद को लेकर लोगों में उत्साह है। देखिए सुबह की नमाज के खास नजारे...
Trending Videos

ईद
- फोटो : अमर उजाला
कल रविवार 25 जून को चांद के दीदार के बाद सोमवार को ईद मनाया जाना तय हो गया। इसके बाद से ही बाजारों में रौनक बढ़ गई और मुस्लिम समाज के लोग त्यौहार की तैयारी करने लगे। सोमवार को सुबह से ही नमाज का सिलसिला शुरू हुआ। आगरा में शाही ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों और मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ उमड़ी। ताजमहल की एक और तस्वीर आगे...
विज्ञापन
विज्ञापन

ईद
- फोटो : अमर उजाला
विश्वप्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर सात बजे से ईद की नमाज के लिए नमाजी आने लगे थे। ईद के खास मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर ताजमहल में सुबह सात बजे से 10 बजे तक प्रवेश निशुल्क रखा गया। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग काफी संख्या में यहां नमाज अदा करने पहुंचे।

ईद
- फोटो : अमर उजाला
मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर ईद की नमाज का अलग ही नजारा रहा। यहां नमाजियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए सैलानियों ने भी इस पल को अपने कैमरे में कैद किया। बता दें कि दुनिया की इस सबसे खूबसूरत इमारत में मुगल बादशाह शाहजहां से इबादत के लिए विशेष स्थान बनवाया था। इस्लाम की मान्यता के अनुसार यह पश्चिम दिशा में है। ऐसे में यहां पर ही ई खास मौकों पर नमाज अदा की जाती है।
विज्ञापन

ईद
- फोटो : अमर उजाला
नमाज के बाद मुस्लिम समाज में एक दूसरे को ईद की बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हुआ। आगरा में शाही ईदगाह पर पहुंचे राजनीतिक लोगों और शहर में प्रमुख लोगों ने गले मिलकर ईद की बधाई दी। इसके साथ ही मथुरा की सांसद और सिने अभिनेत्री हेमामालिनी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर सभी ब्रजवासियों के ईद की बधाई का संदेश लिखा।