सब्सक्राइब करें

फिरोजाबाद: विशालकाय मगरमच्छ देखकर डर गए लोग, टीम के रेस्क्यू करने के बाद मिली राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद Published by: Abhishek Saxena Updated Mon, 11 Oct 2021 04:04 PM IST
विज्ञापन
Six Feet Long Crocodile In Farm Villagers In Panic Sos Team Catch
फिरोजाबाद: मगरमच्छ को पकड़ती टीम - फोटो : अमर उजाला

फिरोजाबाद में थाना जसराना क्षेत्र के गांव मिलावली में नाले में मगरमच्छ आने से लोग भयभीत हो गए। गांव में मगरमच्छ होने की सूचना पर वन विभाग के साथ आगरा से एसओएस वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और अपने साथ ले गई। सात से आठ फुट लंबे मगरमच्छ के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। थाना जसराना क्षेत्र के खड़ीत क्षेत्र में बहने वाली नहर से मगरमच्छ खेतों से होता हुआ गांव में बने नाले तक पहुंच गया। सुबह खेतों की तरफ जा रहे लोगों ने मगरमच्छ को देखा तो चीखपुकार मच गई। देखते-देखते लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र सारस्वत, वन दरोगा संदीप यादव, वन रक्षक संदीप कुमार एवं सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे। 

Trending Videos
Six Feet Long Crocodile In Farm Villagers In Panic Sos Team Catch
फिरोजाबाद से पकड़ा गया मगरमच्छ - फोटो : वाइल्ड लाइफ एसओएस
एसओएस वाइल्ड लाइफ आगरा को अवगत कराया। सूचना मिलने पर टीम ने गांव में पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया नहर से मगरमच्छ खेतों तक पहुंच जाते हैं पूर्व में भी गांव में मगरमच्छ आ चुका है। वन विभाग के दरोगा संदीप यादव ने कहा नहर के पानी से होकर मगरमच्छ गांव तक पहुंच गया था जिसे पकड़ लिया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Six Feet Long Crocodile In Farm Villagers In Panic Sos Team Catch
मगरमच्छ - फोटो : अमर उजाला
बताया कि वाइल्डलाइफ एसओएस और वन विभाग ने संकटग्रस्त मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल उसको रेस्क्यू किया। मगरमच्छ का वर्तमान में इलाज चल रहा है और उसे निगरानी में रखा गया है, ठीक होने पर उसे वापस अपने प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।
 
Six Feet Long Crocodile In Farm Villagers In Panic Sos Team Catch
मगरमच्छ - फोटो : वीडियो से ली गई तस्वीर
वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ और सह-संस्थापक, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, मगरमच्छ से जुड़े बचाव अभियान, विशेष रूप से 6 फुट लंबा मगरमच्छ, एक कठिन और जोखिम भरा काम है। ऐसे बचाव अभियानों को सावधानीपूर्वक पूरा करने की आवश्यकता है। वाइल्डलाइफ एसओएस टीम को सावधानी से इन रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने और जनता के साथ-साथ जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। हम उत्तर प्रदेश वन विभाग के बहुत आभारी हैं, कि उन्होंने इस तरह के कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया।
 
विज्ञापन
Six Feet Long Crocodile In Farm Villagers In Panic Sos Team Catch
एसओएस की टीम ने पकड़ा मगरमच्छ - फोटो : वाइल्ड लाइफ एसओएस वीडियो से ली तस्वीर
वाइल्डलाइफ एसओएस के पशु चिकित्सा सेवा के उप-निदेशक, डॉ इलियाराजा ने कहा, मगरमच्छ वर्तमान में नदी में वापस जाने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं है। यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं कि मगरमच्छ पूरी तरह से ठीक हो जाए।

आगरा : चंबल नदी में छोड़ गए 481 नन्हे मगरमच्छ, छह साल में दोगुनी हुई संख्या

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed