आगरा में बुधवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पहले बारिश शुरू हो गई। गोद में बच्चा, बारिश में भीगते हुए ठंड में बस्ता लेने पहुंचीं महिला कर्मियों को खासी दिक्कत सामना करना पड़ा। बारिश से तीन घंटे पोलिंग पार्टियों की रवानगी में व्यवधान पड़ा। दोपहर तीन बजे के बाद पोलिंग पार्टियां रवाना हो सकीं। रात 10 बजे तक मतदान के लिए बूथों पर पोलिंग पार्टियों का पहुंचना जारी रहा। निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी से पति पत्नी में एक को मुक्त रखने के निर्देश दिए थे। गंभीर बीमार को भी ड्यूटी से छूट थी, लेकिन ड्यूटी नहीं कटीं।
दूध मुंहे बच्चे को गोद में लेकर ताजगंज निवासी मीना बारिश में भीगते हुए मंडी समिति पहुंची। उसने बताया कि छह महीने का बच्चा है। ड्यूटी काटने के लिए आवेदन किया था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वहीं मतदानकर्मियों को च्यवनप्राश देने की बात गई थी, लेकिन बस्ते में च्यवनप्राश निकला। सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क आदि सामान दिया गया।
{"_id":"6203e5c0657ce7005d3087de","slug":"up-election-2022-women-polling-personnel-went-on-election-duty-with-her-children-in-agra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP Election 2022: गोद में बच्चा, बारिश में भीगते बस्ता लेने पहुंचीं महिला कर्मी, दंपती की नहीं कटी ड्यूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Election 2022: गोद में बच्चा, बारिश में भीगते बस्ता लेने पहुंचीं महिला कर्मी, दंपती की नहीं कटी ड्यूटी
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 09 Feb 2022 09:43 PM IST
सार
आगरा में बारिश के कारण दोपहर तीन बजे के बाद पोलिंग पार्टियां रवाना हो सकीं। रात 10 बजे तक मतदान के लिए बूथों पर पोलिंग पार्टियों का पहुंचना जारी रहा।
विज्ञापन

गोद में बच्चा लेकर पहुंची महिला कर्मी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

मंडी समिति में मतदान कर्मचारियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
लोहामंडी निवासी नीलम ने बताया कि पति की बीएलओ ड्यूटी है। मेरी एत्मादपुर में ड्यूटी लगी है। घर पर दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल के लिए कोई नहीं। बुधवार को मंडी समिति में 100 से अधिक मतदान कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। उन्हें फोन कर बुलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने पार्टियों की रवानगी कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन

फतेहपुर सीकरी में जुटे मतदान कार्मिक
- फोटो : अमर उजाला
बाह में 50 संवेदनशील बूथ
भदरौली स्थित एमआर महाविद्यालय से बाह विधानसभा क्षेत्र के लिए 384 पोलिंग पार्टियां रवानगी हुई। एसडीएम रतन वर्मा के मुताबिक बाह, जैतपुर, पिनाहट क्षेत्र में 50 से अधिक संवेदनशील बूथ हैं। 27 बूथ अति संवेदनशील हैं।
भदरौली स्थित एमआर महाविद्यालय से बाह विधानसभा क्षेत्र के लिए 384 पोलिंग पार्टियां रवानगी हुई। एसडीएम रतन वर्मा के मुताबिक बाह, जैतपुर, पिनाहट क्षेत्र में 50 से अधिक संवेदनशील बूथ हैं। 27 बूथ अति संवेदनशील हैं।

भीगते हुए पहुंचे मतदान कर्मी
- फोटो : अमर उजाला
फतेहाबाद में 384 पोलिंग पार्टियां
मंडी समिति परिसर से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 384 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं। यहीं स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां मंडी में ईवीएम जमा कराएंगी। 15 कंपनी सीआरपीएफ, सात कंपनी बीएसएफ तैनात की गई है। यहां 50 संवेदशील बूथ हैं।
मंडी समिति परिसर से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 384 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं। यहीं स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां मंडी में ईवीएम जमा कराएंगी। 15 कंपनी सीआरपीएफ, सात कंपनी बीएसएफ तैनात की गई है। यहां 50 संवेदशील बूथ हैं।
विज्ञापन

पोलिंग बूथ पर तैनात सुरक्षाबल के जवान और पुलिसकर्मी
- फोटो : अमर उजाला
शमसाबाद में 16 बूथ अति संवेदनशील
थाना शमसाबाद क्षेत्र में 125 पोलिंग बूथ हैं। इनमें बांगुरी, अजनेरा, मोहल्ला टोला ठेरई, नयावास, बड़ोवरा, खुर्द लखुरानी, लुहारी, शाहपुर, कुतुकपुर, हिमायुंपुर, चितौरा, धिमश्री, महरमपुर, नगला जामुनी भान समेत कुल 16 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इन केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा।
थाना शमसाबाद क्षेत्र में 125 पोलिंग बूथ हैं। इनमें बांगुरी, अजनेरा, मोहल्ला टोला ठेरई, नयावास, बड़ोवरा, खुर्द लखुरानी, लुहारी, शाहपुर, कुतुकपुर, हिमायुंपुर, चितौरा, धिमश्री, महरमपुर, नगला जामुनी भान समेत कुल 16 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इन केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा।