उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा मजबूत होनी चाहिए। उसी के आधार पर उनका भविष्य निर्भर करता है। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कृषकों की आय बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादों के रखरखाव हेतु योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकारी योजनाओं का किसान लाभ उठाएं और आगे बढ़ने का प्रयास करें। अपने मन से पिछड़ेपन की भावना निकाल दें। केंद्र व राज्य सरकार आपके साथ है। राज्यपाल बुधवार को कलक्ट्रेट के रुद्राक्ष सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहीं थीं। उन्होंने टीबी रोग से ग्रसित बच्चों की जानकारी ली और सांसद, विधायक एवं डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों से आह्वान किया कि वे टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लें। यह प्रक्रिया जनपद को टीबी मुक्त करने तक लागू रखें। टीबी की बीमारी नन्हे-मुन्ने बच्चों के जीवन को बर्बाद कर देती है। ऐसे बच्चों के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह पांच सौ रुपये दिए जाते हैं, इनका सदुपयोग हो।
{"_id":"612f747e8ebc3ef9751a3232","slug":"up-governor-anandiben-patel-said-in-kasganj-about-tb-patients-and-children-education","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कासगंज में राज्यपाल: कहा-बच्चों की प्राथमिक शिक्षा मजबूत होनी चाहिए, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कासगंज में राज्यपाल: कहा-बच्चों की प्राथमिक शिक्षा मजबूत होनी चाहिए, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं किसान
न्यूज डेस्क,अमर उजाला, कासगंज
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 01 Sep 2021 06:18 PM IST
विज्ञापन
कासगंज में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
कासगंज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
- फोटो : अमर उजाला
राज्यपाल ने जिले में शिक्षा, पर्यावरण व अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के फर्नीचर आदि में विभिन्न रंगों का प्रयोग किया जाए। जिस पर फल, फूल, सब्जी के स्टीकर चिपकाए जाएं। कहा कि दरियावगंज झील को अपराध मुक्त बनाकर पिकनिक स्पॉट बनाना अच्छा कार्य है। राज्यपाल ने राशि के अनुसार पौधे रोपने और पंचतंत्र का निर्माण कराने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में 63 टीबी ग्रसित बच्चों को अधिकारियों ने गोद लिया है। जिले में पर्यावरण के लिए अच्छे कार्य हुए हैं। इनमें गंगावन, भागीरथी वन, बूढ़ी गंगा का जीर्णोद्घार प्रमुख हैं। जिले में स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इस दौरान एक जनपद-एक उत्पाद योजना के लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज: दीप प्रज्जवलित करतीं आनंदीबेन पटेल
- फोटो : अमर उजाला
परिजात का पौधा रोपा
राज्यपाल ने कलक्ट्रेट परिसर में परिजात का पौधा रोपा एवं हॉल में लगाई गई ग्रामोद्योग जैविक खेती व अन्य विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करके उत्पादों के बारे में जानकारी ली।
यह रहे मौजूद
इस दौरान विधायक (सदर) देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक (पटियाली) ममतेश शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
राज्यपाल ने कलक्ट्रेट परिसर में परिजात का पौधा रोपा एवं हॉल में लगाई गई ग्रामोद्योग जैविक खेती व अन्य विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करके उत्पादों के बारे में जानकारी ली।
यह रहे मौजूद
इस दौरान विधायक (सदर) देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक (पटियाली) ममतेश शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
कासगंज: सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
- फोटो : अमर उजाला
मौसम खराब होने के कारण उड़ान नहीं भर सका राज्यपाल का हेलीकॉप्टर
कासगंज में दौरे पर आईं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के तूफानी दौरे में मौसम बाधा बना, लेकिन राज्यपाल ने अपने दौरे में अड़चन नहीं होने दी। खराब मौसम में हेलीकॉप्टर की उड़ान न होने पर राज्यपाल ने सड़क मार्ग से कार द्वारा वाया एटा जलेसर के लिए प्रस्थान किया।
कासगंज में राज्यपाल: आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को खिलाई खीर, गर्भवती महिलाओं की भरी गोद, दिया स्वस्थ्य रहने का मंत्र
कासगंज में दौरे पर आईं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के तूफानी दौरे में मौसम बाधा बना, लेकिन राज्यपाल ने अपने दौरे में अड़चन नहीं होने दी। खराब मौसम में हेलीकॉप्टर की उड़ान न होने पर राज्यपाल ने सड़क मार्ग से कार द्वारा वाया एटा जलेसर के लिए प्रस्थान किया।
कासगंज में राज्यपाल: आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को खिलाई खीर, गर्भवती महिलाओं की भरी गोद, दिया स्वस्थ्य रहने का मंत्र