{"_id":"6964741883744ac62b0aa323","slug":"traffic-chaos-in-agra-due-to-pipeline-work-tourists-stuck-in-long-jams-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: डायवर्जन व्यवस्था हुई फेल...छह किमी लंबी लगी वाहनों की लाइन, ताज की ओर जाने वाले पर्यटक हो गए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: डायवर्जन व्यवस्था हुई फेल...छह किमी लंबी लगी वाहनों की लाइन, ताज की ओर जाने वाले पर्यटक हो गए परेशान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 12 Jan 2026 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
मंटोला नाले की टैपिंग केे लिए शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक पाइपलाइन डालने की वजह से यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया। मगर इंतजाम काम नहीं आया। बालूगंज चौराहा से बिजलीघर तक और फतेहाबाद रोड से प्रतापपुरा और सदर तक लंबा जाम लगा। ताजमहल और किला घूमने आने वाले पर्यटक परेशान हुए।
वाहन डायवर्जन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लोगों को एक किलोमीटर के डायवर्जन की वजह से करीब 6 किलोमीटर तक ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत जल निगम शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक पाइपलाइन बिछा रहा है। फतेहाबाद रोड पर पहले से ही पाइपलाइन बिछाने का काम चलने से जाम लगता है। अब शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक वन-वे करने के बाद दिन भर लोगों को जाम से जूझना पड़ा।
फूल सैयद चौराहे से सर्किट हाउस की ओर वाहनों का प्रवेश बंद था, वहीं बाबू जगजीवन चौक की ओर से पुरानी मंडी वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके कारण ताजगंज, फूल सैयद चौराहा, फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन चालकों को कई किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ा।
फतेहाबाद रोड पर कुछ मिनट का सफर करने में लोगों को एक घंटे से अधिक समय लग गया। इन रूटों से आ रहे वाहनों को बिजली घर, किला और यमुना किनारा की ओर मॉल रोड होकर निकाला गया। बालूगंज चौकी चौराहे से बिजलीघर बस अड्डे की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन दिनभर रेंगते रहे। असर पूरे रकाबगंज क्षेत्र में दिखाई दिया।
लोगों ने व्यवस्था को कोसा
बेलनगंज निवासी ऋषभ ने बताया कि डायवर्जन की वजह से फतेहाबाद रोड से बेलनगंज तक जाने में उन्हें डेढ़ घंटा लग गया। सबसे ज्यादा परेशानी यह है कि अगर तय समय पर काम हुआ तो भी एक माह तक रोजाना इसी तरह जाम में फंसना पड़ेगा। काम थोड़ी-थोड़ी दूर तक करते हुए बाकी जगह वाहनों का आवागमन चलते रहना चाहिए। दिल्ली से आए स्वप्निल साहू ने बताया कि कैब से परिवार के साथ वीकेंड पर ताजमहल घूमने आए थे। लौटते समय डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक कार जाम में फंसी रही। इसके बाद किला के पास पहुंचे लेकिन देरी और थकान के कारण बाहर से ही किला देख कर लौटना पड़ रहा है। प्रशासन को विकास कार्य रात में कराने चाहिए।
सभी से मांगा गया सहयोग
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि डायवर्जन के दौरान यातायात संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों को जानकारी देने के लिए बैनर और बैरिकेड लगाए गए हैं। सभी से सहयोग की अपील है। सड़क पर चल रही एंबुलेंस को प्राथमिकता देते हुए उसे तुरंत रास्ता दें। सोमवार से और जरूरी पाॅइंट्स पर भी पुलिस टीम लगाई जाएगी। -
एक माह के लिए डायवर्जन
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि पुरानी मंडी-शाहजहां पार्क के बीच सीवर कार्य के कारण वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक चलेगा। पुरानी मंडी चौराहे से शाहजहां पार्क तक की सड़क 9 फरवरी तक बंद रहेगी। मार्ग वन-वे रहेगा। शाहजहां पार्क से पुरानी मंडी की ओर वाहन आ सकेंगे, लेकिन पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क की ओर वाहन जा नहीं सकेंगे। पुरानी मंडी से आगरा किला या शाहजहां पार्क की ओर जाने वाले वाहन माल रोड मार्ग से भेजे जाएंगे। ताजमहल से किले की ओर जाने वाले वाहन माल रोड होकर जाएंगे।
Trending Videos
फूल सैयद चौराहे से सर्किट हाउस की ओर वाहनों का प्रवेश बंद था, वहीं बाबू जगजीवन चौक की ओर से पुरानी मंडी वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके कारण ताजगंज, फूल सैयद चौराहा, फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन चालकों को कई किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद रोड पर कुछ मिनट का सफर करने में लोगों को एक घंटे से अधिक समय लग गया। इन रूटों से आ रहे वाहनों को बिजली घर, किला और यमुना किनारा की ओर मॉल रोड होकर निकाला गया। बालूगंज चौकी चौराहे से बिजलीघर बस अड्डे की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन दिनभर रेंगते रहे। असर पूरे रकाबगंज क्षेत्र में दिखाई दिया।
लोगों ने व्यवस्था को कोसा
बेलनगंज निवासी ऋषभ ने बताया कि डायवर्जन की वजह से फतेहाबाद रोड से बेलनगंज तक जाने में उन्हें डेढ़ घंटा लग गया। सबसे ज्यादा परेशानी यह है कि अगर तय समय पर काम हुआ तो भी एक माह तक रोजाना इसी तरह जाम में फंसना पड़ेगा। काम थोड़ी-थोड़ी दूर तक करते हुए बाकी जगह वाहनों का आवागमन चलते रहना चाहिए। दिल्ली से आए स्वप्निल साहू ने बताया कि कैब से परिवार के साथ वीकेंड पर ताजमहल घूमने आए थे। लौटते समय डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक कार जाम में फंसी रही। इसके बाद किला के पास पहुंचे लेकिन देरी और थकान के कारण बाहर से ही किला देख कर लौटना पड़ रहा है। प्रशासन को विकास कार्य रात में कराने चाहिए।
सभी से मांगा गया सहयोग
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि डायवर्जन के दौरान यातायात संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों को जानकारी देने के लिए बैनर और बैरिकेड लगाए गए हैं। सभी से सहयोग की अपील है। सड़क पर चल रही एंबुलेंस को प्राथमिकता देते हुए उसे तुरंत रास्ता दें। सोमवार से और जरूरी पाॅइंट्स पर भी पुलिस टीम लगाई जाएगी। -
एक माह के लिए डायवर्जन
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि पुरानी मंडी-शाहजहां पार्क के बीच सीवर कार्य के कारण वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक चलेगा। पुरानी मंडी चौराहे से शाहजहां पार्क तक की सड़क 9 फरवरी तक बंद रहेगी। मार्ग वन-वे रहेगा। शाहजहां पार्क से पुरानी मंडी की ओर वाहन आ सकेंगे, लेकिन पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क की ओर वाहन जा नहीं सकेंगे। पुरानी मंडी से आगरा किला या शाहजहां पार्क की ओर जाने वाले वाहन माल रोड मार्ग से भेजे जाएंगे। ताजमहल से किले की ओर जाने वाले वाहन माल रोड होकर जाएंगे।