सब्सक्राइब करें

आगरा: पेट्रोल पंप के सफाई कर्मचारी ने रची थी 11 लाख रुपये लूट की साजिश, छह बदमाश गिरफ्तार

न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Wed, 01 Sep 2021 11:44 AM IST
विज्ञापन
Agra Police Arrests Miscreant Who Looted 11 Lakh Rupees Cash Of Petrol Pump
आगरा: रुनकता पेट्रोल पंप का कैश लूटने के आरोपी - फोटो : अमर उजाला

आगरा के रुनकता में सुधीर फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों पर फायरिंग करके 11 लाख का कैश लूटकांड में पुलिस ने मंगलवार को छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे लूटे गए 8.69 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पंप का सफाई कर्मचारी कुलदीप मुख्य साजिशकर्ता है। उसने अपने साथियों को सूचना देकर रकम लुटवाई थी। रुनकता के अलावा मथुरा के बदमाश वारदात में शामिल थे। रिंग रोड निवासी सुधीर अग्रवाल का रुनकता अंडरपास के निकट सर्विस रोड पर पेट्रोल पंप है। 24 अगस्त की सुबह साढ़े दस बजे कैशियर शेषवीर यादव और कर्मचारी मनोज पाठक थैले में 11 लाख रुपये लेकर भारतीय स्टेट बैंक जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने रकम लूट ली थी। फायरिंग भी की थी। लूट के बाद बाइक छोड़ दी थी। राहगीर शाकिर पर पिस्टल तान उसकी बाइक लूट ले गए थे। घटना के बाद लापरवाही पर चौकी प्रभारी सहति 11 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया गया था। 

Trending Videos
Agra Police Arrests Miscreant Who Looted 11 Lakh Rupees Cash Of Petrol Pump
आगरा: पुलिस ने पकड़े पेट्रोल पंप का कैश लूटने वाले आरोपी - फोटो : अमर उजाला
एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि टीएसएफ कट पर चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार छह बदमाशों को पकड़ा गया। आरोपियों में मथुरा के बल्देव निवासी करन जाट, आरिफ खान, थाना मांट निवासी शैलेंद्र उर्फ शैलू, मांगरौल गूजर निवासी सूरज, कप्तान सिंह और रुनकता निवासी कुलदीप हैं। उनसे 8.69 लाख रुपये, चार तमंचे, छह कारतूस, पांच मोबाइल और चोरी की दो बाइक बरामद कीं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Agra Police Arrests Miscreant Who Looted 11 Lakh Rupees Cash Of Petrol Pump
आगरा: पुलिस ने बदमाशों से बरामद किया कैश व असलहा - फोटो : अमर उजाला
दो महीने से बना रहा था लूट की योजना 
एसएसपी मुनिराज जी के मुताबिक, आरोपी कुलदीप पंप पर सफाई कर्मचारी है। 11 लाख रुपये लूट में साजिशकर्ता वही है। शैलेंद्र शरणदाता है। कुलदीप ने बल्देव के बदमाश करन जाट, आरिफ, कप्तान और सूरज के साथ मिलकर दो महीने पहले लूट की योजना बनाई थी। लूट के लिए करन, आरिफ और कप्तान ने जीवनी मंडी से बाइक चोरी की। वहीं कुलदीप रेकी करता रहा।
Agra Police Arrests Miscreant Who Looted 11 Lakh Rupees Cash Of Petrol Pump
पेट्रोल पंप पहुंचे एसएसपी मुनिराज जी का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
कर्मचारियों के कैश लेकर निकलने पर अपने साथियों को फोन से सूचना दी। करन, सूरज और आरिफ ने लूट की थी। लूट की रकम से बंटवारा किया। इसके बाद तीनों करन की बुआ मिथलेश के मथुरा स्थित घर गए। करन ने कुछ रकम छिपा दी। करन के रिश्तेदार शैलेंद्र ने सभी को शरण दी। इसलिए शैलेंद्र भी आरोपी है। उन्होंने एक बाइक मारुति एस्टेट से चोरी की थी। 
विज्ञापन
Agra Police Arrests Miscreant Who Looted 11 Lakh Rupees Cash Of Petrol Pump
लूट के बाद मौके पर पहुंचे आईजी नवीन अरोरा (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से मिला सुराग 
पुलिस को लुटेरों का सुराग पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज से मिला। कुलदीप पंप कर्मचारियों के कैश जमा करने जाते समय से पहले सफाई करता नजर आया। वह कैशियर के पास खड़ा था। मोबाइल पर भी बात कर रहा था। वह ऑफिस में चक्कर भी लगा रहा था। पुलिस ने फुटेज देखे तो शक हो गया। उन्होंने कर्मचारियों से कुलदीप की गतिविधि की जानकारी ली। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली। इसके बाद गैंग के बारे में सुराग मिल गया। करन जाट मथुरा के बल्देव का रहने वाला है। वह बदमाश है। उस पर 23 मुकदमे हैं। वह जेल भी जा चुका है। उसने सबसे ज्यादा चेन लूट की वारदात की है।

आगरा में डेंगू का खतरा: एक संदिग्ध मरीज मिला, एसएन मेडिकल कॉलेज में बना 30 बेड का वार्ड
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed