सब्सक्राइब करें

अभिषेक हत्याकांड: निरंजनी अखाड़े के बाद हिंदू महासभा ने बनाई दूरी, पुलिस के बिछाये इस जाल में फंसेगी पूजा शकुन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़ Published by: विकास कुमार Updated Mon, 06 Oct 2025 02:41 PM IST
सार

अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी व संत सभा के अध्यक्ष चक्रपाणी स्वामी की ओर से जानकारी देते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष गौरी पाठक ने बताया कि पूजा शकुन का संगठन से कोई नाता नहीं है। 

विज्ञापन
Abhishek Gupta murder case akhil bharat Hindu Mahasabha distance itself from Pooja Shakun Pandey
पूजा शकुन - फोटो : अमर उजाला

बाइक शोरूम स्वामी अभिषेक गुप्ता की हत्या की साजिश में 25 हजार की इनामी पूजा शकुन पांडेय से अब अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी किनारा कर लिया है। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने कहा है कि पूजा शकुन का संगठन से कोई नाता नहीं है। उन्हें पूर्व में ही संगठन से निकाला जा चुका है। वह स्वयंभू संगठन की पदाधिकारी बनी हुई थीं। यही बात संत सभा के अध्यक्ष ने भी कही है।

Abhishek Gupta murder case akhil bharat Hindu Mahasabha distance itself from Pooja Shakun Pandey

पूजा शकुन का संगठन से नहीं कोई नाता
अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी व संत सभा के अध्यक्ष चक्रपाणी स्वामी की ओर से जानकारी देते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष गौरी पाठक ने बताया कि पूजा शकुन का संगठन से कोई नाता नहीं है। दोनों अध्यक्षों ने कहा है कि इस कांड में नाम आने से पहले ही पूजा शकुन को संगठन से निकाला जा चुका है। हमारा संगठन हिंसा या अपराध का समर्थन नहीं करता है। जो भी व्यक्ति संगठन की आड़ में इस तरह के अमानवीय कृत्य करता है, न वह हमारे साथ है न हम उसके साथ हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Abhishek Gupta murder case akhil bharat Hindu Mahasabha distance itself from Pooja Shakun Pandey

निकाले जाने के बाद भी खुद को बताती थी राष्ट्रीय सचिव
उन्होंने कहा है कि हिंदू सभा का मकसद धर्म के नाम पर दिखावा नहीं, बल्कि एकता व शांति व सच्चे आचरण के जरिये समाज में जागरूकता लाना है। बता दें कि यह सूचना 2019 में भी महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के बाद भी इस संगठन की ओर से दी गई थी लेकिन पूजा शकुन पांडेय आज तक खुद को राष्ट्रीय सचिव लिखती आई है। बता दें कि शनिवार को ही पूजा शकुन को निरंजनी अखाड़े से निष्कासित करते हुए महामंडलेश्वर पद से हटाया गया है।

Abhishek Gupta murder case akhil bharat Hindu Mahasabha distance itself from Pooja Shakun Pandey

नजदीकी सभी राज्यों को भेजा पूजा शकुन का फोटो
लापता पूजा शकुन पांडेय को लेकर यूपी के सभी जिलों सहित आसपास के सभी राज्यों की पुलिस को सूचना भेज दी गई है। साथ में फोटो भी भेजा गया है। पुलिस से सहयोग मांगा गया है कि उनके राज्यों व जिलों के धार्मिक स्थलों पर फोटो की मदद से इसके विषय में जानकारी जुटाई जाए।

विज्ञापन
Abhishek Gupta murder case akhil bharat Hindu Mahasabha distance itself from Pooja Shakun Pandey

नहीं मिला पूजा का पासपोर्ट
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक बताते हैं कि पूजा शकुन का पासपोर्ट नहीं मिला है। इसलिए इस बात की संभावना कम है कि वह देश से बाहर जाएगी। फिर भी यूपी के सभी जिलों व आसपास के सभी राज्यों सहित देश के प्रसिद्ध धर्मस्थलों वाले राज्यों में पूजा शकुन पर इनाम की जानकारी सहित फोटो भेजा गया है। जिन राज्यों के बॉर्डरों पर चेकिंग रहती है, वहां भी फोटो भेजे गए हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed