बाइक शोरूम स्वामी अभिषेक गुप्ता की हत्या की साजिश में 25 हजार की इनामी पूजा शकुन पांडेय से अब अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी किनारा कर लिया है। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने कहा है कि पूजा शकुन का संगठन से कोई नाता नहीं है। उन्हें पूर्व में ही संगठन से निकाला जा चुका है। वह स्वयंभू संगठन की पदाधिकारी बनी हुई थीं। यही बात संत सभा के अध्यक्ष ने भी कही है।
पूजा शकुन का संगठन से नहीं कोई नाता
अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी व संत सभा के अध्यक्ष चक्रपाणी स्वामी की ओर से जानकारी देते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष गौरी पाठक ने बताया कि पूजा शकुन का संगठन से कोई नाता नहीं है। दोनों अध्यक्षों ने कहा है कि इस कांड में नाम आने से पहले ही पूजा शकुन को संगठन से निकाला जा चुका है। हमारा संगठन हिंसा या अपराध का समर्थन नहीं करता है। जो भी व्यक्ति संगठन की आड़ में इस तरह के अमानवीय कृत्य करता है, न वह हमारे साथ है न हम उसके साथ हैं।
निकाले जाने के बाद भी खुद को बताती थी राष्ट्रीय सचिव
उन्होंने कहा है कि हिंदू सभा का मकसद धर्म के नाम पर दिखावा नहीं, बल्कि एकता व शांति व सच्चे आचरण के जरिये समाज में जागरूकता लाना है। बता दें कि यह सूचना 2019 में भी महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के बाद भी इस संगठन की ओर से दी गई थी लेकिन पूजा शकुन पांडेय आज तक खुद को राष्ट्रीय सचिव लिखती आई है। बता दें कि शनिवार को ही पूजा शकुन को निरंजनी अखाड़े से निष्कासित करते हुए महामंडलेश्वर पद से हटाया गया है।
नजदीकी सभी राज्यों को भेजा पूजा शकुन का फोटो
लापता पूजा शकुन पांडेय को लेकर यूपी के सभी जिलों सहित आसपास के सभी राज्यों की पुलिस को सूचना भेज दी गई है। साथ में फोटो भी भेजा गया है। पुलिस से सहयोग मांगा गया है कि उनके राज्यों व जिलों के धार्मिक स्थलों पर फोटो की मदद से इसके विषय में जानकारी जुटाई जाए।
नहीं मिला पूजा का पासपोर्ट
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक बताते हैं कि पूजा शकुन का पासपोर्ट नहीं मिला है। इसलिए इस बात की संभावना कम है कि वह देश से बाहर जाएगी। फिर भी यूपी के सभी जिलों व आसपास के सभी राज्यों सहित देश के प्रसिद्ध धर्मस्थलों वाले राज्यों में पूजा शकुन पर इनाम की जानकारी सहित फोटो भेजा गया है। जिन राज्यों के बॉर्डरों पर चेकिंग रहती है, वहां भी फोटो भेजे गए हैं।