मुरादाबाद हाईवे पर स्थित मिश्रित आबादी वाले अलीगढ़ के कस्बा जवां में करन उर्फ काली (20) की हत्या व उसके बाद हुए बवाल के दूसरे दिन सोमवार को हालात सामान्य रहे। मगर तनाव व परिवार के गुस्से को देखते हुए कस्बे में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रखे जा रहे हैं।
कस्बे को तीन सेक्टरों में बांटकर तीन सीओ, एक कंपनी पीएसी लगाई गई है। वहीं इंस्टाग्राम पर परिवार की युवती की फोटो डालने की खुन्नस में हत्या करने के नामजद छह आरोपी जेल व दो बाल अपचारी बाल सुधार गृह भेज दिए गए। इधर, सोमवार शाम को परिजन फिर थाने पहुंचे। मगर तीन घंटे के प्रयास के बाद उन्हें समझाकर वापस कर दिया गया।
2 of 15
करन की हत्या के बाद प्रदर्शन करते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कस्बे के मोहल्ला अहेरिया चौक में शनिवार रात 11:30 बजे अपने घर से निकलकर आरोपियों के घर के बाहर खड़े हुए करन की हत्या कर दी गई थी। उसे आरोपियों द्वारा खंडहर मकान में खींचकर ले जाया गया। जहां चाकू से गला रेतकर व शरीर गोदकर हत्या की गई। इस हत्या में करन की मां महारानी ने मुकदमा कराते हुए इदरीश व उसके भाई नफीस खां के अलावा नफीस खां के तीन बेटे मुख्य आरोपी असद, अनश व अल्तमश, इदरीश का बेटा अयान व परिवार के 15 व 16 वर्षीय दो किशोर नामजद किए थे। हालांकि घटना के बाद मुख्य आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया था।
3 of 15
करन की हत्या के बाद सड़क पर बिखरीं ईंट और पत्थर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बाकी को सूचना पर पुलिस ने घर से पकड़ा था। सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार सोमवार को सभी को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जिनमें से बालिग आरोपी जेल भेज दिए गए, जबकि दोनों बाल अपचारी बाल सुधार गृह भेज दिए गए। बता दें कि इसी हत्या के विरोध में रविवार को जवाब में बवाल हुआ था।
4 of 15
करन की हत्या के बाद जाम लगातीं महिलाएं
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बोली मां-घरों पर चलवा दो बुलडोजर
इस हत्या के बाद रविवार को हुए बवाल के दूसरे दिन स्थितियां सामान्य रहीं। हालांकि परिवार के गुस्से व तनाव को देखते हुए कस्बे में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुबह से बाजार भी सामान्य दिनों की तरह खुला। इधर, मृतक के घर पर सुबह सबसे पहले एसडीएम कोल पहुंचीं। उनके समक्ष भी करन की मां ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की मांग रखी। हालांकि एसडीएम स्तर से समझाया गया कि उनकी सभी मांगों पर एक दो दिन में व्यवस्था हो जाएगी। मगर मां बुलडोजर की रट लगाए जा रही थी।
5 of 15
करन की हत्या के बाद जाम लगातीं महिलाएं
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कह रही थी तभी कलेजे को ठंडक मिलेगी। दोपहर में पूर्व मंत्री व विधायक ठा.जयवीर सिंह पहुंचे। उनके समक्ष भी वही मांग दोहराई गई। जयवीर सिंह ने परिवार के सामने ही डीजीपी व मुख्य सचिव से फोन पर वार्ता की। पूरा विषय बताया। फिर परिवार से यह भी कहा कि उन्होंने समय ले लिया है। वे मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर मिलेंगे। परिवार की एक-एक मांग पूरी कराई जाएगी। कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।