सब्सक्राइब करें

UP: 'डेढ़ साल में दूसरी बार की उसने ये हरकत, समझाया था...', करन का कत्ल करने वाले असद का चौंकाने वाला कबूलनामा

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 14 Oct 2025 03:47 PM IST
सार

अलीगढ़ में हुए करन हत्याकांड को बेशक मुख्य आरोपी असद ने अंजाम दिया। मगर परिवार के सभी नामजद सदस्यों को यह जानकारी थी। असद कई दिन से गुस्से में था। परिवार के दो नामजद दिल्ली व नोएडा से भी असद को समझाने आए थे।

विज्ञापन
Aligarh karan Murder News Asad says this was second time in one and a half years that he had done this
Aligarh karan Murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मुरादाबाद हाईवे पर स्थित मिश्रित आबादी वाले अलीगढ़ के कस्बा जवां में करन उर्फ काली (20) की हत्या व उसके बाद हुए बवाल के दूसरे दिन सोमवार को हालात सामान्य रहे। मगर तनाव व परिवार के गुस्से को देखते हुए कस्बे में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रखे जा रहे हैं। 


कस्बे को तीन सेक्टरों में बांटकर तीन सीओ, एक कंपनी पीएसी लगाई गई है। वहीं इंस्टाग्राम पर परिवार की युवती की फोटो डालने की खुन्नस में हत्या करने के नामजद छह आरोपी जेल व दो बाल अपचारी बाल सुधार गृह भेज दिए गए। इधर, सोमवार शाम को परिजन फिर थाने पहुंचे। मगर तीन घंटे के प्रयास के बाद उन्हें समझाकर वापस कर दिया गया।
 
Aligarh karan Murder News Asad says this was second time in one and a half years that he had done this
करन की हत्या के बाद प्रदर्शन करते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कस्बे के मोहल्ला अहेरिया चौक में शनिवार रात 11:30 बजे अपने घर से निकलकर आरोपियों के घर के बाहर खड़े हुए करन की हत्या कर दी गई थी। उसे आरोपियों द्वारा खंडहर मकान में खींचकर ले जाया गया। जहां चाकू से गला रेतकर व शरीर गोदकर हत्या की गई। इस हत्या में करन की मां महारानी ने मुकदमा कराते हुए इदरीश व उसके भाई नफीस खां के अलावा नफीस खां के तीन बेटे मुख्य आरोपी असद, अनश व अल्तमश, इदरीश का बेटा अयान व परिवार के 15 व 16 वर्षीय दो किशोर नामजद किए थे। हालांकि घटना के बाद मुख्य आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Aligarh karan Murder News Asad says this was second time in one and a half years that he had done this
करन की हत्या के बाद सड़क पर बिखरीं ईंट और पत्थर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बाकी को सूचना पर पुलिस ने घर से पकड़ा था। सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार सोमवार को सभी को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जिनमें से बालिग आरोपी जेल भेज दिए गए, जबकि दोनों बाल अपचारी बाल सुधार गृह भेज दिए गए। बता दें कि इसी हत्या के विरोध में रविवार को जवाब में बवाल हुआ था।
Aligarh karan Murder News Asad says this was second time in one and a half years that he had done this
करन की हत्या के बाद जाम लगातीं महिलाएं - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बोली मां-घरों पर चलवा दो बुलडोजर
इस हत्या के बाद रविवार को हुए बवाल के दूसरे दिन स्थितियां सामान्य रहीं। हालांकि परिवार के गुस्से व तनाव को देखते हुए कस्बे में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुबह से बाजार भी सामान्य दिनों की तरह खुला। इधर, मृतक के घर पर सुबह सबसे पहले एसडीएम कोल पहुंचीं। उनके समक्ष भी करन की मां ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की मांग रखी। हालांकि एसडीएम स्तर से समझाया गया कि उनकी सभी मांगों पर एक दो दिन में व्यवस्था हो जाएगी। मगर मां बुलडोजर की रट लगाए जा रही थी।
विज्ञापन
Aligarh karan Murder News Asad says this was second time in one and a half years that he had done this
करन की हत्या के बाद जाम लगातीं महिलाएं - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कह रही थी तभी कलेजे को ठंडक मिलेगी। दोपहर में पूर्व मंत्री व विधायक ठा.जयवीर सिंह पहुंचे। उनके समक्ष भी वही मांग दोहराई गई। जयवीर सिंह ने परिवार के सामने ही डीजीपी व मुख्य सचिव से फोन पर वार्ता की। पूरा विषय बताया। फिर परिवार से यह भी कहा कि उन्होंने समय ले लिया है। वे मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर मिलेंगे। परिवार की एक-एक मांग पूरी कराई जाएगी। कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed