अलीगढ़ के जवां में युवक करन की हत्या के बाद रविवार को पुलिस व मीडिया के सामने करन की मां महारानी देवी ने इस हत्या को असद व उसके परिवार की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि जब से गली में मंदिर बना है, तब से यह लोग हमारे परिवारों से खुन्नस मानते आ रहे हैं। इसी खुन्नस में खुद असद ने उनके बेटे को नोएडा से बहाने से बुलाकर हत्या की। इसके बाद कार में शव कहीं बाहर फेंकने की योजना थी, लेकिन छोटे बेटे के देख लेने पर मंसूबे पूरे नहीं हुए।
करन की मां महारानी, चाची व परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि जिस इलाके में हम लोग रहते हैं। उस इलाके में हमारे समाज की आबादी अधिक है। असद परिवार के दस घर हैं। हम लोगों ने गली के बीच में सरकारी भूमि पर कुछ वर्ष पहले मंदिर का निर्माण कराया था। तब इन लोगों ने विरोध किया था।
2 of 11
मृतक करन की मां
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उस समय विवाद हुआ, लेकिन उनकी नहीं चली। मंदिर बन गया। तभी से यह लोग हमारे परिवारों से खुन्नस मानते हैं। इसी खुन्नस में पूर्व में झगड़ा हुआ था। अब उनके बेटे को नोएडा से असद व उसके परिवार ने ही फोन करके बुलाया। इसके बाद जब वह उनसे बाहर बतिया रहा था। तब उसकी घेरकर हत्या कर दी।
3 of 11
करन की हत्या के बाद विलाप करते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घर के बाहर एक कार भी खड़ी कर रखी थी। जब छोटा बेटा शोर मचाते हुए पहुंचा तो सभी आरोपी कह रहे थे कि चलो इसे ले चलो। बाहर फेंक आते हैं। अगर छोटा बेटा नहीं पहुंचा होता तो शायद यह लोग शव को फेंक आते। हमको पता भी नहीं चलता। बाद में पुलिस के आने से पहले उन्होंने कार को गायब कर दिया।
4 of 11
करन की हत्या के बाद सड़क पर बिखरीं ईंट और पत्थर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पिता की हुई मौत, बड़ा बेटा पंजाब में
करन तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। सबसे बड़ा भाई अपनी पत्नी को लेकर पंजाब में रहता है। खुद करन नोएडा में मजदूरी करता था, जबकि उसकी मां यहां छोटे बेटे 12 वर्षीय सनी संग रहती थी। करन की मजदूरी से ही उसका परिवार पलता था।
5 of 11
करन की हत्या के बाद सड़क पर बिखरीं ईंट और पत्थर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ा बेटा कभी कभार ही यहां आता है। इधर, करन के पिता की करीब दस वर्ष पहले सीढ़ियों से गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिस घर में करन रहता था, उस घर में उसके चाचा आदि का भी हिस्सा है। नीचे के हिस्से में करन व दूसरी मंजिल पर चाचा आदि का परिवार रहता है।