सब्सक्राइब करें

UP: 'कार से फेंक आते लाश..', बेटे को साजिश कर नोएडा से बुलाकर मारा; करन की मां ने बताया क्या था खुन्नस का कारण

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 13 Oct 2025 03:30 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मुरादाबाद हाईवे पर स्थित मिश्रित आबादी वाले कस्बा जवां में शनिवार रात करन उर्फ काली (20) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी असद ने खुद थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया। आरोपी ने पुलिस को चताया कि पुरानी खुन्नस व परिवार की एक युवती की फोटो सोशल मीडिया पर डालने के विवाद में उसने वारदात को अंजाम दिया। 

विज्ञापन
Aligarh Murder Case: Mother Killed Her Son Inside Crime Story Explained UP News in Hindi
अलीगढ़ में हत्या - फोटो : अमर उजाला
अलीगढ़ के जवां में युवक करन की हत्या के बाद रविवार को पुलिस व मीडिया के सामने करन की मां महारानी देवी ने इस हत्या को असद व उसके परिवार की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि जब से गली में मंदिर बना है, तब से यह लोग हमारे परिवारों से खुन्नस मानते आ रहे हैं। इसी खुन्नस में खुद असद ने उनके बेटे को नोएडा से बहाने से बुलाकर हत्या की। इसके बाद कार में शव कहीं बाहर फेंकने की योजना थी, लेकिन छोटे बेटे के देख लेने पर मंसूबे पूरे नहीं हुए।


करन की मां महारानी, चाची व परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि जिस इलाके में हम लोग रहते हैं। उस इलाके में हमारे समाज की आबादी अधिक है। असद परिवार के दस घर हैं। हम लोगों ने गली के बीच में सरकारी भूमि पर कुछ वर्ष पहले मंदिर का निर्माण कराया था। तब इन लोगों ने विरोध किया था। 
 
Aligarh Murder Case: Mother Killed Her Son Inside Crime Story Explained UP News in Hindi
मृतक करन की मां - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उस समय विवाद हुआ, लेकिन उनकी नहीं चली। मंदिर बन गया। तभी से यह लोग हमारे परिवारों से खुन्नस मानते हैं। इसी खुन्नस में पूर्व में झगड़ा हुआ था। अब उनके बेटे को नोएडा से असद व उसके परिवार ने ही फोन करके बुलाया। इसके बाद जब वह उनसे बाहर बतिया रहा था। तब उसकी घेरकर हत्या कर दी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Aligarh Murder Case: Mother Killed Her Son Inside Crime Story Explained UP News in Hindi
करन की हत्या के बाद विलाप करते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घर के बाहर एक कार भी खड़ी कर रखी थी। जब छोटा बेटा शोर मचाते हुए पहुंचा तो सभी आरोपी कह रहे थे कि चलो इसे ले चलो। बाहर फेंक आते हैं। अगर छोटा बेटा नहीं पहुंचा होता तो शायद यह लोग शव को फेंक आते। हमको पता भी नहीं चलता। बाद में पुलिस के आने से पहले उन्होंने कार को गायब कर दिया।
Aligarh Murder Case: Mother Killed Her Son Inside Crime Story Explained UP News in Hindi
करन की हत्या के बाद सड़क पर बिखरीं ईंट और पत्थर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पिता की हुई मौत, बड़ा बेटा पंजाब में
करन तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। सबसे बड़ा भाई अपनी पत्नी को लेकर पंजाब में रहता है। खुद करन नोएडा में मजदूरी करता था, जबकि उसकी मां यहां छोटे बेटे 12 वर्षीय सनी संग रहती थी। करन की मजदूरी से ही उसका परिवार पलता था। 
 
विज्ञापन
Aligarh Murder Case: Mother Killed Her Son Inside Crime Story Explained UP News in Hindi
करन की हत्या के बाद सड़क पर बिखरीं ईंट और पत्थर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ा बेटा कभी कभार ही यहां आता है। इधर, करन के पिता की करीब दस वर्ष पहले सीढ़ियों से गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिस घर में करन रहता था, उस घर में उसके चाचा आदि का भी हिस्सा है। नीचे के हिस्से में करन व दूसरी मंजिल पर चाचा आदि का परिवार रहता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed