{"_id":"68eebf4f5c61103bd203a1c0","slug":"waited-for-six-hours-still-did-not-get-fertilizer-aligarh-news-c-56-1-sali1016-138897-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: छह घंटे किया इंतजार, फिर भी नहीं मिली खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: छह घंटे किया इंतजार, फिर भी नहीं मिली खाद
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Wed, 15 Oct 2025 02:53 AM IST
विज्ञापन

सादाबाद में सुबह चार बजे खाद के लिए कतार में लगे किसान। संवाद
- फोटो : Samvad
विज्ञापन
क्षेत्र में आलू की बुवाई का कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन खाद का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। हालात ये हैं कि मंगलवार को किसान सुबह चार बजे से ही सहकारी समितियों और वितरण केंद्रों के बाहर कतार में लग गए, लेकिन छह घंटे इंतजार के बाद भी अधिकांश को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।
मंगलवार की सुबह चार बजे राया रोड स्थित कृभको के वितरण केंद्र पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं की भी लंबी कतार लगी रही। सुबह 10 बजे तक इंतजार करने के बाद भी यहां किसानों को खाद नहीं मिल सकी। काफी किसान नाराजगी जताते हुए वापस चले गए। कई अन्य समितियों पर भी किसान खाद के लिए परेशान रहे।
कतार में लगे किसानों ने बताया कि बीज तो उनके पास है, लेकिन खाद नहीं मिलने से बुवाई पर असर पड़ रहा है। वह पिछले कई दिनों से समितियों के चक्कर काट रहे हैं, परंतु खाद की आपूर्ति बेहद सीमित है। वितरण केंद्रों पर अव्यवस्था का आलम यह है कि कई जगहों पर किसानों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की की स्थिति तक बन रही है।
खाद की किल्लत से किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को गांव वेदई, क़ुरसंडा और मुरसान रोड आदि जगहों पर खाद का वितरण नहीं हुआ। किसान यहां से मायूस होकर लौट गए। वही, नौगांव में पुलिस की मौजूदगी में किसानों का खाद का वितरण किया गया। इधर, विभागीय अधिकारियों का दावा है कि अगले कुछ दिनों में पर्याप्त खाद की आपूर्ति कर दी जाएगी और किसानों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि जल्द ही खाद की रैक आने वाली है, जिसके बाद किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

Trending Videos
मंगलवार की सुबह चार बजे राया रोड स्थित कृभको के वितरण केंद्र पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं की भी लंबी कतार लगी रही। सुबह 10 बजे तक इंतजार करने के बाद भी यहां किसानों को खाद नहीं मिल सकी। काफी किसान नाराजगी जताते हुए वापस चले गए। कई अन्य समितियों पर भी किसान खाद के लिए परेशान रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कतार में लगे किसानों ने बताया कि बीज तो उनके पास है, लेकिन खाद नहीं मिलने से बुवाई पर असर पड़ रहा है। वह पिछले कई दिनों से समितियों के चक्कर काट रहे हैं, परंतु खाद की आपूर्ति बेहद सीमित है। वितरण केंद्रों पर अव्यवस्था का आलम यह है कि कई जगहों पर किसानों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की की स्थिति तक बन रही है।
खाद की किल्लत से किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को गांव वेदई, क़ुरसंडा और मुरसान रोड आदि जगहों पर खाद का वितरण नहीं हुआ। किसान यहां से मायूस होकर लौट गए। वही, नौगांव में पुलिस की मौजूदगी में किसानों का खाद का वितरण किया गया। इधर, विभागीय अधिकारियों का दावा है कि अगले कुछ दिनों में पर्याप्त खाद की आपूर्ति कर दी जाएगी और किसानों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि जल्द ही खाद की रैक आने वाली है, जिसके बाद किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा।