{"_id":"68ef66335398b4b4fd066182","slug":"governor-anandibane-patel-attendedsecond-convocation-ceremony-of-raja-mahendra-pratap-singh-university-aligarh-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: राज्यपाल बोलीं- बेटियां खुद को रखें सेफ, नाम बदलकर गुमराह करने वाले से रहें होशियार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: राज्यपाल बोलीं- बेटियां खुद को रखें सेफ, नाम बदलकर गुमराह करने वाले से रहें होशियार
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: राहुल तिवारी
Updated Wed, 15 Oct 2025 02:45 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बेटियां खुद को सुरक्षित रखें। कुछ नाम बदलकर आपको बरगलाएंगे आएंगे और अपना स्वार्थ सिद्ध करके अकेला छोड़कर चले जाएंगे।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
- फोटो : आर्काइव
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबने पटेल पहुंचीं। दिक्षांत समारोह में राज्यपाल ने संबोंधन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियां खुद को सुरक्षित रखें। कुछ नाम बदलकर आपको बरगलाएंगे आएंगे और अपना स्वार्थ सिद्ध करके अकेला छोड़कर चले जाएंगे।

Trending Videos
बुधवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुईं। इस दौरान उन्होने कहा कि यूनिवर्सिटी को अनुसंधान पर जोर देना चाहिए। देसी नहीं बल्कि विदेश के यूनिवर्सिटी से भी करार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में 75 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर इससे कम उपस्थिति होगी तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसमें सांसद- विधायक और न ही कुलपति- शिक्षकों की सिफारिश चलेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के इमारत की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। इमारत में कई जगह दरारें पड़ चुकी हैं। शिक्षकों को भी और मेहनत करनी होगी। केवल एक दो लेक्चर देकर घर चले जाने की प्रथा पर रोक लगानी होगी।