सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Central GST team raids Shreeji Food Products

Aligarh News: श्रीजी फूड प्रोडक्ट पर सेंट्रल जीएसटी की टीम का छापा

संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़ Updated Wed, 15 Oct 2025 02:52 AM IST
विज्ञापन
Central GST team raids Shreeji Food Products
शहर के औद्योगिक आस्थान ​स्थित एक फैक्टरी के बाहर खड़े जीएसटी अ​धिकारियों के वाहन। संवाद - फोटो : Samvad
विज्ञापन
शहर के अलीगढ़ रोड औद्योगिक आस्थान स्थित पिंकी रबर उद्योग समूह के प्रतिष्ठान पर मंगलवार को एक बार फिर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा। टीम देर रात तक श्रीजी फूड नामक फैक्टरी पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही थी।
Trending Videos




मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे सेंट्रल जीएसटी की टीम मौके पर पहुंची। यहां सबसे पहले टीम ने परिसर को अपने कब्जे में लिया। जो व्यक्ति फैक्ट्री के बाहर था, उसे बाहर ही रहने दिया और जो अंदर था, उसे अंदर ही रोका गया। दस्तावेजों को कब्जे में लेने के बाद फैक्टरी के कर्मचारियों को बाहर किया गया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने सिर्फ मालिकानों से ही बात की।
विज्ञापन
विज्ञापन




बाहरी व्यक्तियों से बात न करने पर व्यापारियों में नाराजगी दिखी। बताया गया कि शहर के एक व्यक्ति की ओर से लेनदेन के विवाद में लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। करीब छह माह पूर्व ही राज्य जीएसटी की टीम ने पिंकी रबर उद्योग समूह की फर्मों पर कार्रवाई की थी। फिर एक बार कार्रवाई किए जाने से उद्यमियों में रोष है। इस दौरान सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने बात करने से साफ इंकार कर दिया।



एक ही व्यक्ति की शिकायत पर क्यों हो रही कार्रवाई : अभय
फैक्टरी संचालक अभय गर्ग ने बताया कि एक ही व्यक्ति शिकायत कर रहा है। ऐसी कोई टीम नहीं है, जो उनके यहां न आई हो। अब सेंट्रल जीएसटी की टीम पहुंची है, लेकिन किसी टीम को कुछ नहीं मिला, फिर भी बार-बार इस तरह की कार्रवाई कर उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।






द हाथरस मर्चेंंट चैंबर ने उठाए सवाल

औद्योगिक आस्थान में पिंकी रबर उद्योग समूह की फर्मों पर लगातार हो रही कई सरकारी विभागों की कार्रवाई पर द हाथरस मर्चेंट चैंबर के पदाधिकारियों ने सवाल उठाए हैं। पदाधिकारी प्रदीप गोयल व देवेंद्र मोहता का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन यह कार्रवाई कितनी बार होगी। जीएसटी की टीम जब छह माह पूर्व जांच कर चुकी है तो दोबारा जांच क्यों की जा रही है। किसी न किसी विभाग की टीम बार-बार आकर जांच करती हैं, यह चिंता का विषय है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed