सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Raja Mahendra Pratap Singh University convocation today

RMPSU: दीक्षांत समारोह आज, 47 मेधावियों को मिलेंगे स्वर्ण पदक, आ रहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Wed, 15 Oct 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
सार

स्नातक स्तर पर 17 स्वर्ण, परास्नातक स्तर पर 30 और कुलाधिपति पदक प्रदान किए जाएंगे। अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में 69,458 में से 51,522 विद्यार्थियों को सफलता मिली। 44,139 स्नातक और 7,361 परास्नातक विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।

Raja Mahendra Pratap Singh University convocation today
दीक्षांत समारोह की जानकारी देते कुलपति प्रो एनबी सिंह - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह आज 15 अक्तूबर को होगा। इसमें 47 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। बीए की छात्रा नेहा को कुलाधिपति पदक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रदान करेंगी। मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत, अति विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी। 14 अक्तूबर को समारोह को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

Trending Videos


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार सुबह 09ः15 बजे अलीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी। यहां से वह कार से 9ः45 बजे आरएमपीयू आएंगी। 9ः50 बजे वह एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। सुबह 10 से दोपहर 12ः30 बजे तक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दोपहर दो से तीन बजे तक विवि के शिक्षकों के साथ बैठक करेंगी। राज्यपाल दोपहर 03ः40 बजे राज्य विमान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


51,500 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि
कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने बताया कि स्नातक स्तर पर 17 स्वर्ण, परास्नातक स्तर पर 30 और कुलाधिपति पदक प्रदान किए जाएंगे। अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में 69,458 में से 51,522 विद्यार्थियों को सफलता मिली। 44,139 स्नातक और 7,361 परास्नातक विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। विवि द्वारा देखरेख किए जा रहे गांवों के चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों का सम्मान किया जाएगा।

ये मेधावी होंगे सम्मानित

बी.कॉम वोकेशनल में रिंकी, बीपीएड में जितेंद्र यादव, नाजरीन, बीएससी (वोक) जैव प्रौद्योगिकी में पारुल सिंह, बीएससी (वोक) कंप्यूटर एप्लीकेशन में तनिष्का सक्सेना, बीएससी जैव प्रौद्योगिकी में तूलिका वार्ष्णेय, बीएससी कृषि (ऑनर्स) में रजनी यादव, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में प्रियंका, बीए में नेहा, बीबीए में अक्षिता जैन, बी.कॉम में मोहिनी गुप्ता सम्मानित होंगी।

बीसीए में शिल्पी चौहान, बीएड में उज्ज्वल शर्मा, बीएफए में नेहा वार्ष्णेय, बीपीईएस में नरेंद्र कुमार, बीएससी में दिशा, एलएलबी में साक्षी शर्मा, एलएलएम में हिमांशु सक्सेना, एमए (संगीत वाद्य यंत्र तबला) सृष्टि कौशिक, एमए (रक्षा एवं सामरिक अध्ययन) में दीक्षा शर्मा, एमए (ड्राइंग एवं पेंटिंग) में माधुरी, एमए-अर्थशास्त्र में गौरव पाराशर, एमए-शिक्षा में गरिमा परमार, एमए-अंग्रेजी में हिमांशी जादौन, एमए-भूगोल में शोभित शर्मा को स्वर्ण पदक मिलेगा।


एमए-हिंदी पूनम पाल, एमए-इतिहास में नीरज वार्ष्णेय, एमए-गृह विज्ञान में मिथलेश वर्मा, एमए- राजनीति विज्ञान में रमन कुमार, एमए- मनोविज्ञान में आकाश नागर, एमए- संस्कृत में विदुषी द्विवेदी, एम- समाजशास्त्र में भारती, एम.कॉम. में लक्ष्मी, एमएससी जैव प्रौद्योगिकी में दिव्या सक्सेना, एमएससी वनस्पति विज्ञान में आद्या दीक्षित, एमएसस-रसायन विज्ञान में वरुण तालान सम्मानित होंगे।

एमएससी-कंप्यूटर साइंस में डॉली अग्रवाल, एमएससी-पर्यावरण विज्ञान में हिमाद्री सारस्वत, एमएससी-वानिकी में अविनाश पटेल, एमएससी-भूविज्ञान में अंजू सिंह, एमएससी-गणित में आयशा, एमएससी-सूक्ष्म जीव विज्ञान में पल्लवी शर्मा, एमएससी-भौतिकी में सौम्या तिवारी, एमएससी-जंतु विभाग में आकांक्षा अग्रवाल, एमएससी (कृषि) एग्रोनॉमी में निखिल चौहान, एमएससी (कृषि) बागवानी में यतेंद्र कुमार, एमएड में अंजलि गर्ग को स्वर्ण पदक मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed