{"_id":"68ee843e1bff621e1e054d24","slug":"governor-anandiben-patel-in-aligarh-today-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: राज्यपाल आज अलीगढ़ में, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था,चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे पुलिस कर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: राज्यपाल आज अलीगढ़ में, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था,चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे पुलिस कर्मी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 15 Oct 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
सार
डायवर्जन सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। इस दौरान टप्पल चेंजर यमुना एक्सप्रेस से खैर व गाैमत से कस्बा खैर व अलीगढ़ की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

राज्यपाल आगमन को लेकर मीटिंग करते डीएम व एसएसपी
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज अलीगढ़ आ रही हैं। इस समारोह में कई वीआईपी भी शामिल होंगे। इसको लेकर शहर में आज यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार ने रूट डायवर्जन जारी किया है। हालांकि, एंबुलेंस व आपातकालीन वाहनों को इसमें छूट रहेगी।

Trending Videos
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि डायवर्जन सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। इस दौरान टप्पल चेंजर यमुना एक्सप्रेस से खैर व गाैमत से कस्बा खैर व अलीगढ़ की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को एक्सप्रेस वे से होकर गंतव्य तक रवाना होंगे। वीआईपी फ्लीट आगमन व प्रस्थान को लेकर धनीपुर एयरपोर्ट कट हाईवे व बाैनेर तिराहे से खेरेश्वर चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। खेरेश्वर चौराहे से कार्यक्रम स्थल लोधा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे पुलिस कर्मी
राज्यपाल के आगमन को लेकर 14 अक्तूबर को डीएम संजीव रंजन, एसएसपी नीरज कुमार जादाैन ने अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। इसमें बताया गया कि चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बिना चेकिंग व पास के किसी को भी कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी। मौके पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी ट्रैफिक प्रवीन कुमार समेत समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस-प्रशासनिक राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारी माैजूद रहे।