सब्सक्राइब करें

सनक, साजिश और हत्या: मुझसे नहीं की शादी तो कर दूंगा दीपा का कत्ल, और फिर एकतरफा प्यार में युवक ने सरेराह दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत Published by: Dimple Sirohi Updated Fri, 25 Feb 2022 10:46 AM IST
विज्ञापन
man murder the girl in one sided love in Baghpat, stabbed her to death at market place
युवती दीपा का फाइल फोटो व आरोपी युवक - फोटो : अमर उजाला

बागपत नगर में यमुना रोड पर गुरुवार को छात्रा दीपा की हत्या अचानक ही नहीं की गई है। बल्कि आरोपी रिंकू ने दो दिन पहले ही उसे व परिजनों को शादी नहीं करने पर उसको मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद अब सरेआम रिंकू ने बेरहमी से छात्रा को मार डाला। 



छात्रा दीपा के पिता नैनसिंह ने बताया कि उनकी बेटी को आरोपी रिंकू काफी समय से परेशान कर रहा था। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। रिंकू ने तीन दिन पहले भी दीपा को परेशान किया और उनके बीच विवाद हो गया था तो उसकी शिकायत कोतवाली में पुलिस से कर दी गई। उसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो युवक के परिवार वाले आगे से ऐसी गलती नहीं करने की बात कहने लगे। वहां उनके साथ समझौता करा दिया गया। उन्होंने बताया कि समझौता होने के बाद रिंकू उनके सामने नाचने लगा। इस तरह उसके अंदर से डर पूरी तरह से निकल चुका था।

Trending Videos
man murder the girl in one sided love in Baghpat, stabbed her to death at market place
जांच करती पुलिस। - फोटो : amar ujala

बताया जा रहा है कि उस समझौते के बाद आरोपी रिंकू दोबारा से उनके घर पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा। शादी नहीं करने पर उनकी बेटी की चाकू से हत्या करने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद बृहस्पतिवार को दीपा अपनी दस वर्षीय भांजी नंदनी के साथ बाजार की तरफ जा रही थी। तभी उनके पीछे से बाइक पर रिंकू आया और उसने बाइक को उनके आगे लगाकर रोक दिया। रिंकू ने सरेआम गर्दन व अन्य जगहों पर चाकू मारकर दीपा की हत्या कर दी। परिजन कहते है कि अगर पुलिस तीन दिन पहले ही कार्रवाई कर देती तो उनकी बेटी की हत्या नहीं होती। 

विज्ञापन
विज्ञापन
man murder the girl in one sided love in Baghpat, stabbed her to death at market place
जांच करती पुलिस। - फोटो : amar ujala

छात्रा ने खुद भी संघर्ष किया, लोग बचाने आए तो उनपर चाकू चलाया
दीपा की भांजी नंदनी ने बताया कि जब रिंकू उसकी मौसी को चाकू मारने लगा तो उसने पहला चाकू गरदन पर मारा। उसके बाद भी वह चाकू मारने लगा, लेकिन दीपा ने बचाव के लिए संघर्ष किया। जिससे उसके हाथ पर चाकू लग गया और उसका हाथ भी कई जगह से कट गया। इस तरह वहां दीपा गिर गई तो वहां लोग आए और रिंकू को पकडने का प्रयास किया, लेकिन वह उनकी तरफ भी चाकू चलाते हुए वहां से चला गया। 

man murder the girl in one sided love in Baghpat, stabbed her to death at market place
आरोपी को ले जाती पुलिस। - फोटो : amar ujala

छात्रा की मौत से परिवार में मचा कोहराम
छात्रा दीपा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार में सात बहन है, जिनमें से छह की शादी हो चुकी है और दीपा की बहन का बेटा ही यहां रहता है। वहीं दीपा की मां काफी समय से बीमार रहती है और वह ज्यादातर चारपाई पर रहती है। अब दीपा ही परिवार का ध्यान रखती थी। 

विज्ञापन
man murder the girl in one sided love in Baghpat, stabbed her to death at market place
जांच करती पुलिस। - फोटो : amar ujala

आरोपी ने कहा मुझे कोई पछतावा नहीं

आरोपी रिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही दीपा की चाकू मारकर हत्या की है। उसने कहा कि वह कई साल से दीपा को जानता था और उसे उसकी हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed