{"_id":"692754edc59ecda8100f19c7","slug":"councilors-arrived-to-lock-the-municipality-due-to-deteriorating-sanitation-system-baghpat-news-c-28-1-bag1001-142516-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर नगर पालिका में ताला लगाने पहुंचे सभासद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर नगर पालिका में ताला लगाने पहुंचे सभासद
विज्ञापन
विज्ञापन
- नगर पालिका में सभासदों ने किया हंगामा, अफसरों के समस्या का समाधान कराने के आश्वासन पर शांत होकर वापस लौटे
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर बुधवार की सुबह नगर पालिका के सभासद भड़क गए और पालिका में ताला लगाने पहुंच गए। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा चला। वहां आए अफसरों ने सफाई कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
नगर पालिका के सभासद भवीचंद कश्यप, संजय रुहेला समेत अन्य सभासदों ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर की मुख्य मार्गों और कई कॉलोनियों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा। इससे वहां गंदगी फैली रहती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार अफसरों को सफाई कराने के लिए शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया गया। कई कॉलोनियों में पिछले कई दिन से पड़े कूड़े में बदबू होने से संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है। सभासदों के हंगामा करने पर कर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई। सभासदों ने चेतावनी दी कि सफाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
-- वर्जन-
नगर पालिका सरकारी कार्यालय है, यहां कोई ताला नहीं लगा सकता। शहर में एसआईआर का कार्य चल रहा है। कंपनी के कर्मियों को भेजकर सफाई करा दी गई। - केके भड़ाना, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका बागपत
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर बुधवार की सुबह नगर पालिका के सभासद भड़क गए और पालिका में ताला लगाने पहुंच गए। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा चला। वहां आए अफसरों ने सफाई कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
नगर पालिका के सभासद भवीचंद कश्यप, संजय रुहेला समेत अन्य सभासदों ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर की मुख्य मार्गों और कई कॉलोनियों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा। इससे वहां गंदगी फैली रहती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार अफसरों को सफाई कराने के लिए शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया गया। कई कॉलोनियों में पिछले कई दिन से पड़े कूड़े में बदबू होने से संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है। सभासदों के हंगामा करने पर कर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई। सभासदों ने चेतावनी दी कि सफाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका सरकारी कार्यालय है, यहां कोई ताला नहीं लगा सकता। शहर में एसआईआर का कार्य चल रहा है। कंपनी के कर्मियों को भेजकर सफाई करा दी गई। - केके भड़ाना, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका बागपत