सब्सक्राइब करें

एकतरफा प्यार में खौफनाक वारदात: सिरफिरे ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, हत्यारे से खूब लड़ी दीपा... पर हार गई, देखें मौके की तस्वीरें

संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत Published by: कपिल kapil Updated Fri, 25 Feb 2022 01:14 AM IST
विज्ञापन
Baghpat Crime News: Deepa murdered in one side love affair case see photos
बागपत में मर्डर। - फोटो : amar ujala

बागपत में सिरफिरे की सनक और एकतरफा प्यार में दीपा को परेशान किए जाने का मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। तीन दिन पहले दीपा के परिजनों ने शिकायत की थी और पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस वालों के सामने ही रिंकू दीपा के घर के बाहर नाचने लगा था। उस समय पुलिस समझौता कराकर लौट गई, अगले दिन फिर आरोपी अपने परिजनों के साथ दीपा के घर पहुंचा और शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देकर लौट आया था। परिजनों का कहना है कि उस समय पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज दीपा जिंदा होती।  



नगर में यमुना रोड पर गुरुवार को छात्रा दीपा की हत्या अचानक ही नहीं की गई है। बल्कि आरोपी रिंकू ने दो दिन पहले ही उसे व परिजनों को शादी नहीं करने पर उसको मारने की धमकी दी थी। छात्रा दीपा के पिता नैनसिंह ने बताया कि उनकी बेटी को आरोपी रिंकू काफी समय से परेशान कर रहा था। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। रिंकू ने तीन दिन पहले भी दीपा को परेशान किया तो उसकी शिकायत कोतवाली में पुलिस से की गई। उसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो युवक के परिवार वाले आगे से ऐसी गलती नहीं करने की बात कहने लगे। वहां उनके साथ समझौता करा दिया गया।

Trending Videos
Baghpat Crime News: Deepa murdered in one side love affair case see photos
जांच करती पुलिस। - फोटो : amar ujala

उन्होंने बताया कि समझौता होने के बाद रिंकू उनके सामने नाचने लगा। उसके अंदर से पुलिस का डर पूरी तरह से निकल गया और आरोपी रिंकू दोबारा से उनके घर पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा। शादी नहीं करने पर उनकी बेटी की चाकू से हत्या करने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद गुरुवार को उसकी हत्या कर दी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Baghpat Crime News: Deepa murdered in one side love affair case see photos
जांच करती पुलिस। - फोटो : amar ujala

छात्रा ने किया संघर्ष, लोग बचाने आए तो उनपर भी चलाया चाकू 
हत्यारोपी से बचने के लिए दीपा ने संघर्ष किया। इस प्रयास में उसने आरोपी के कई वार अपने हाथ पर भी झेले। लोगों ने भी आरोपी को दबोचने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी चाकू तान दिया, इसके बाद वह पीछे हट गए। 

Baghpat Crime News: Deepa murdered in one side love affair case see photos
आरोपी को ले जाती पुलिस। - फोटो : amar ujala

दीपा अपनी दस वर्षीय भांजी नंदनी के साथ बाजार की तरफ जा रही थी। तभी उनके पीछे से बाइक पर रिंकू आया और उसने बाइक को उनके आगे लगाकर रोक दिया। रिंकू ने सरेआम गर्दन व अन्य जगहों पर चाकू मारकर दीपा की हत्या कर दी। दीपा की भांजी नंदनी ने बताया कि जब रिंकू उसकी मौसी को चाकू मारने लगा तो उसने पहला चाकू गर्दन पर मारा। उसके बाद भी वह चाकू मारने लगा, लेकिन दीपा ने बचाव के लिए संघर्ष किया। जिससे उसके हाथ पर चाकू लग गया और उसका हाथ भी कई जगह से कट गया। इस तरह वहां दीपा गिर गई तो वहां लोग आए और रिंकू को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह उनकी तरफ भी चाकू चलाते हुए वहां से चला गया।

विज्ञापन
Baghpat Crime News: Deepa murdered in one side love affair case see photos
murder in up - फोटो : अमर उजाला

छात्रा की मौत से परिवार में मचा कोहराम
छात्रा दीपा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार में सात बहन है, जिनमें से छह की शादी हो चुकी है और दीपा की बहन का बेटा ही यहां रहता है। वहीं दीपा की मां काफी समय से बीमार रहती है और वह ज्यादातर चारपाई पर रहती है। अब दीपा ही परिवार का ध्यान रखती थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed