बागपत में सिरफिरे की सनक और एकतरफा प्यार में दीपा को परेशान किए जाने का मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। तीन दिन पहले दीपा के परिजनों ने शिकायत की थी और पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस वालों के सामने ही रिंकू दीपा के घर के बाहर नाचने लगा था। उस समय पुलिस समझौता कराकर लौट गई, अगले दिन फिर आरोपी अपने परिजनों के साथ दीपा के घर पहुंचा और शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देकर लौट आया था। परिजनों का कहना है कि उस समय पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज दीपा जिंदा होती।
एकतरफा प्यार में खौफनाक वारदात: सिरफिरे ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, हत्यारे से खूब लड़ी दीपा... पर हार गई, देखें मौके की तस्वीरें
उन्होंने बताया कि समझौता होने के बाद रिंकू उनके सामने नाचने लगा। उसके अंदर से पुलिस का डर पूरी तरह से निकल गया और आरोपी रिंकू दोबारा से उनके घर पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा। शादी नहीं करने पर उनकी बेटी की चाकू से हत्या करने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद गुरुवार को उसकी हत्या कर दी।
छात्रा ने किया संघर्ष, लोग बचाने आए तो उनपर भी चलाया चाकू
हत्यारोपी से बचने के लिए दीपा ने संघर्ष किया। इस प्रयास में उसने आरोपी के कई वार अपने हाथ पर भी झेले। लोगों ने भी आरोपी को दबोचने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी चाकू तान दिया, इसके बाद वह पीछे हट गए।
दीपा अपनी दस वर्षीय भांजी नंदनी के साथ बाजार की तरफ जा रही थी। तभी उनके पीछे से बाइक पर रिंकू आया और उसने बाइक को उनके आगे लगाकर रोक दिया। रिंकू ने सरेआम गर्दन व अन्य जगहों पर चाकू मारकर दीपा की हत्या कर दी। दीपा की भांजी नंदनी ने बताया कि जब रिंकू उसकी मौसी को चाकू मारने लगा तो उसने पहला चाकू गर्दन पर मारा। उसके बाद भी वह चाकू मारने लगा, लेकिन दीपा ने बचाव के लिए संघर्ष किया। जिससे उसके हाथ पर चाकू लग गया और उसका हाथ भी कई जगह से कट गया। इस तरह वहां दीपा गिर गई तो वहां लोग आए और रिंकू को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह उनकी तरफ भी चाकू चलाते हुए वहां से चला गया।
छात्रा की मौत से परिवार में मचा कोहराम
छात्रा दीपा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार में सात बहन है, जिनमें से छह की शादी हो चुकी है और दीपा की बहन का बेटा ही यहां रहता है। वहीं दीपा की मां काफी समय से बीमार रहती है और वह ज्यादातर चारपाई पर रहती है। अब दीपा ही परिवार का ध्यान रखती थी।