{"_id":"692752f7b5d590835d0dd84f","slug":"continuous-death-of-animals-team-of-doctors-arrived-from-meerut-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-142524-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: पशुओं की हो रही लगातार मौत, मेरठ से पहुंची चिकित्सकों की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: पशुओं की हो रही लगातार मौत, मेरठ से पहुंची चिकित्सकों की टीम
विज्ञापन
विज्ञापन
- पाबला बेगमाबाद गांव में पांच दिन में हो चुकी है 25 से अधिक पशुओं की मौत
- विशेषज्ञों की टीम बोली, खराब चारा खाने से हो रही पशुओं की मौत, विसरा सुरक्षित रखा
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। पाबला बेगमाबाद गांव में पांच दिन में अभी तक 25 पशुओं की मौत हो चुकी है। यहां पशुओं की मौत होने का सिलसिला अभी तक भी नहीं रुक रहा है, जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने जांच की और खराब चारा खाने से पशुओं की मौत होने की बात कही गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
पाबला बेगमाबाद गांव में रोजाना पशुओं की मौत हो रही है। गांव के किसान प्रदीप व ओमी सहित कई लोगों के 25 पशुओं की मौत हो गई है। 21 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक पशुओं की मौत हो रही है। यहां रोजाना पशु चिकित्सकों की टीम जा रही है, फिर भी पशुओं की मौत होने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। गांव में 50 से अधिक पशु बीमार चल रहे हैं। मनोज धामा, विजय, पम्मी, टिंकू आदि ने बताया कि उनके पशु बीमार चल रहे हैं और पशु चिकित्सक खराब चारा खाने से पशुओं की मौत होने की बात कहकर अपना बचाव कर रहे है। खराब चारा खाने से एक या दो पशु की मौत होती, लेकिन यहां तो 25 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है।
वहीं पशुओं की मौत के बाद पशु चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंची। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद त्रिपाठी, पशु उपचिकित्साधिकारी डॉ. अशोक गिल, डॉ. आरसी यादव, डॉ. रोहित, डॉ. राहुल, डॉ. अमित वर्मा ने पहुंचकर जांच की। डॉ. अशोक गिल ने बताया कि एक पशु का पोस्टमार्टम कराया गया है और विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। पशुओं की मौत खराब चारा खाने से हो रही है।
Trending Videos
- विशेषज्ञों की टीम बोली, खराब चारा खाने से हो रही पशुओं की मौत, विसरा सुरक्षित रखा
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। पाबला बेगमाबाद गांव में पांच दिन में अभी तक 25 पशुओं की मौत हो चुकी है। यहां पशुओं की मौत होने का सिलसिला अभी तक भी नहीं रुक रहा है, जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने जांच की और खराब चारा खाने से पशुओं की मौत होने की बात कही गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
पाबला बेगमाबाद गांव में रोजाना पशुओं की मौत हो रही है। गांव के किसान प्रदीप व ओमी सहित कई लोगों के 25 पशुओं की मौत हो गई है। 21 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक पशुओं की मौत हो रही है। यहां रोजाना पशु चिकित्सकों की टीम जा रही है, फिर भी पशुओं की मौत होने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। गांव में 50 से अधिक पशु बीमार चल रहे हैं। मनोज धामा, विजय, पम्मी, टिंकू आदि ने बताया कि उनके पशु बीमार चल रहे हैं और पशु चिकित्सक खराब चारा खाने से पशुओं की मौत होने की बात कहकर अपना बचाव कर रहे है। खराब चारा खाने से एक या दो पशु की मौत होती, लेकिन यहां तो 25 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं पशुओं की मौत के बाद पशु चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंची। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद त्रिपाठी, पशु उपचिकित्साधिकारी डॉ. अशोक गिल, डॉ. आरसी यादव, डॉ. रोहित, डॉ. राहुल, डॉ. अमित वर्मा ने पहुंचकर जांच की। डॉ. अशोक गिल ने बताया कि एक पशु का पोस्टमार्टम कराया गया है और विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। पशुओं की मौत खराब चारा खाने से हो रही है।