बरेली में सद्भावना का संदेश देने और हर घर से एक मुट्ठी चावल लेने के लिए शनिवार को अमर उजाला कार्यालय परिसर से सद्भावना रथ रवाना हुआ। रथ को एसएसपी अनुराग आर्य, सीडीओ जग प्रवेश समेत रोटरी क्लब ऑफ बरेली के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई।
{"_id":"67146ac7ee706069b70d1752","slug":"amar-ujala-rath-set-out-to-collect-rice-for-sadbhavna-pulao-in-bareilly-2024-10-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सद्भावना पुलाव: सौहार्द के दाने लेने निकला रथ, शहरवासियों ने दिखाया सद्भाव, मुट्ठी भर चावल देने उमड़े लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सद्भावना पुलाव: सौहार्द के दाने लेने निकला रथ, शहरवासियों ने दिखाया सद्भाव, मुट्ठी भर चावल देने उमड़े लोग
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 20 Oct 2024 08:30 AM IST
विज्ञापन
मुट्ठी भर चावल देने उमड़े लोग
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
मुट्ठी भर चावल देने उमड़े लोग
- फोटो : अमर उजाला
अमर उजाला की ओर से रवाना हुए चार सद्भावना रथ शहर के सभी वार्ड, गेट बंद कॉलोनियों, मोहल्ले, हाई राइज सोसाइटी, फैक्टरियों, स्कूलों, कॉलेजों में पहुंचेंगे। यहां से इकट्ठा चावल से निर्मित सद्भावना पुलाव का वितरण भी संबंधित स्थानों पर होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला सद्भावना पुलाव कार्यक्रम में मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
ये लोग रहे मौजूद
फ्यूचर यूनिवर्सिटी से मुकेश गुप्ता, हयात बाजार से ईशान, बासू आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. महेंद्र सिंह बासू, सृष्टिपूर्ति मसाले के एमडी डॉ. मनीष शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ बरेली से आर्किटेक्ट कुश कुमार सक्सेना, मयूर अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, आत्म सरन अग्रवाल, विनय सक्सेना, नीरज कुमार, शुभम अग्रवाल, शरद मेहरा, अनुपम अग्रवाल, सीए हर्षित अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र मौर्य, सीए विनय कृष्ण, अनंत अग्रवाल, शशांक मित्तल, सीएम मोहित वैश्य मौजूद रहे।
फ्यूचर यूनिवर्सिटी से मुकेश गुप्ता, हयात बाजार से ईशान, बासू आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. महेंद्र सिंह बासू, सृष्टिपूर्ति मसाले के एमडी डॉ. मनीष शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ बरेली से आर्किटेक्ट कुश कुमार सक्सेना, मयूर अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, आत्म सरन अग्रवाल, विनय सक्सेना, नीरज कुमार, शुभम अग्रवाल, शरद मेहरा, अनुपम अग्रवाल, सीए हर्षित अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र मौर्य, सीए विनय कृष्ण, अनंत अग्रवाल, शशांक मित्तल, सीएम मोहित वैश्य मौजूद रहे।
मॉडल टाउन में मुट्ठी भर चावल देने उमड़े लोग
- फोटो : अमर उजाला
सद्भावना बढ़ाने के लिए आगे आए लोग
शनिवार को रवाना हुआ सद्भावना रथ मॉडल टाउन पहुंचा। पूर्व उपसभापति अतुल कपूर के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने एक-एक मुट्ठी चावल दान किया। सिविल लाइंस स्थित ओम साई एन्क्लेव में मिथिलेश आर्य, डॉ. अनूप आर्य व अन्य लोगों ने चावल दान किया।
शनिवार को रवाना हुआ सद्भावना रथ मॉडल टाउन पहुंचा। पूर्व उपसभापति अतुल कपूर के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने एक-एक मुट्ठी चावल दान किया। सिविल लाइंस स्थित ओम साई एन्क्लेव में मिथिलेश आर्य, डॉ. अनूप आर्य व अन्य लोगों ने चावल दान किया।
विज्ञापन
राजेंद्र नगर में मुट्ठी भर चावल देने उमड़े लोग
- फोटो : अमर उजाला
सिटी हार्ट कॉलोनी में सद्भावना पुलाव के लिए जगदीश अरोड़ा, दर्शनलाल भाटिया आदि लोगों ने चावल का सहयोग किया। राजेंद्र नगर में राजेश छाबड़ा, शक्ति छाबड़ा, अंकित ढींगरन्व अन्य ने मुट्ठी भर चावल का दान किया। वहीं, ट्यूलिप टॉवर में गुलशन आनंद के साथ कई लोगों ने चावल दिए।