{"_id":"67119fdac8b8f8f4360e9974","slug":"maharishi-valmiki-procession-taken-out-with-great-pomp-devotees-danced-on-devotional-songs-bareilly-news-c-4-bly1015-504099-2024-10-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर थिरके श्रद्धालु, जगह-जगह फूलों से हुआ स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर थिरके श्रद्धालु, जगह-जगह फूलों से हुआ स्वागत
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Fri, 18 Oct 2024 10:41 AM IST
विज्ञापन
महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा
- फोटो : अमर उजाला
बरेली में महर्षि वाल्मीकि की 130वीं भव्य शोभायात्रा बृहस्पतिवार को शहर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तिगीतों पर थिरकते नजर आए। यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। प्राचीन वाल्मीकि मंदिर सिटी सब्जी मंडी से शोभायात्रा का शुभारंभ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने झंडी दिखाकर किया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। यात्रा में भगवान शिव, लव-कुश, भगवान विष्णु की झांकी के साथ काली मां का अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा।
Trending Videos
महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा
- फोटो : अमर उजाला
विशाल सिंह बिंदु ने बताया कि शोभायात्रा सिटी सब्जी मंडी से कसगरान, बिहारीपुर, किशोर बाजार होते हुए नावल्टी चौराहा पहुंची। यहां से रोडवेज, सिकलापुर, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी होते हुए माधोबाड़ी हरिजन कॉलोनी से जाटवपुरा पहुंची। यहां आरती के बाद शोभायात्रा ने आलमगिरीगंज से बड़ा बाजार से वापस वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर विश्राम लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवाओं ने लहराए शस्त्र
- फोटो : अमर उजाला
शोभायात्रा में लहराए शस्त्र
शोभायात्रा में युवाओं ने जमकर शस्त्र प्रदर्शन किया। डीजे की धुन पर यात्रा में शामिल लोग चाकू, तलवार आदि लहराते नजर आए। कई लोग इनसे बचते हुए गुजरे।
शोभायात्रा में युवाओं ने जमकर शस्त्र प्रदर्शन किया। डीजे की धुन पर यात्रा में शामिल लोग चाकू, तलवार आदि लहराते नजर आए। कई लोग इनसे बचते हुए गुजरे।
शोभायात्रा में राम-लक्ष्मण के स्वरूप
- फोटो : अमर उजाला
झांकियां देखने के लिए छतों पर भीड़
शोभायात्रा में शामिल झांकियों को देखने के लिए घरों की छतों पर लोगों की भीड़ रही। जहां-जहां से यात्रा गुजरी, सभी ने महर्षि वाल्मीकि के दर्शन किए। राहगीर भी भक्तिभाव से भगवान के स्वरूपों को निहारते दिखे।
शोभायात्रा में शामिल झांकियों को देखने के लिए घरों की छतों पर लोगों की भीड़ रही। जहां-जहां से यात्रा गुजरी, सभी ने महर्षि वाल्मीकि के दर्शन किए। राहगीर भी भक्तिभाव से भगवान के स्वरूपों को निहारते दिखे।
विज्ञापन
महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा
- फोटो : अमर उजाला
शोभायात्रा में सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर उमेश गौतम, डॉ. विनोद पागरानी, उमेश कठेरिया, डॉ. अनीस बेग, पार्षद राजेश अग्रवाल, संतोष कश्यप, संयोजक अजय रत्नाकर मौजूद रहे।