सब्सक्राइब करें

Nath Corridor: बरेली में डेलापीर तिराहे का बदलेगा नाम, आदिनाथ होगी पहचान; यहां पर होंगे ओम के दर्शन

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 18 Jun 2023 02:00 PM IST
सार

Nath Corridor : प्रस्तावित आदिनाथ तिराहे पर दीवार बनाकर नाथ नगरी की सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को दर्शाया जाएगा। भगवान शिव का डमरू भी स्थापित किया जाएगा। वहीं इंवर्टिस तिराहे से घुसते लोगों को ओम के दर्शन होंगे। 

विज्ञापन
Delapeer tiraha will be renamed Adianath in Bareilly
Nath Corridor - फोटो : अमर उजाला

बरेली में नाथ सर्किट का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार है। काम भी शुरू हो चुके हैं। डेलापीर को अब आदिनाथ तिराहे के नाम से जाना जाएगा। नाम बदलने के प्रस्ताव पर जल्द ही नगर निगम का बोर्ड अपनी मुहर लगाएगा। आदिनाथ तिराहे पर दीवार बनाकर नाथ नगरी की सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को दर्शाया जाएगा। भगवान शिव का डमरू भी स्थापित किया जाएगा। नरियावल तिराहे पर त्रिशूल स्थापित किया जाना है। दोनों के लिए काम शुरू हो गया है। 



ये भी पढ़ें- SSP प्रभाकर चौधरी ने की कार्रवाई: एक चौकी प्रभारी निलंबित, दूसरा लाइनहाजिर; बिना रिश्वत नहीं करते थे कोई काम

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह की देखरेख में आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल डीपीआर बना रहे हैं। नाथ नगरी कॉरिडोर के ले-आउट और डिजाइन का अधिकतर हिस्सा तैयार है। बरेली-लखनऊ हाईवे पर इन्वर्टिस के पास और झुमका तिराहे पर ओम का प्रतिरूप स्थापित किया जाएगा।

Trending Videos
Delapeer tiraha will be renamed Adianath in Bareilly
त्रिवटी नाथ मंदिर - फोटो : अमर उजाला

32.50 किमी की होगी नाथ मंदिरों की परिक्रमा
नाथनगरी कॉरिडोर में पशुपतिनाथ, तपेश्वर नाथ, मणिनाथ, त्रिवटी नाथ, धोपेश्वर नाथ, वनखंडी नाथ और अलखनाथ मंदिर को मिलाकर 32.50 किलोमीटर का परिक्रमा सर्किट तैयार किया गया है। मंदिर को जाने वाले रास्ते पर पाथ-वे रहेगा। 

ये भी पढ़ें- लव स्टोरी में ट्विस्टः गैर समुदाय के युवक से शादी करेंगी महिला दरोगा; भाई बोला- ब्रेनवॉश किया गया

मंदिरों में भव्य द्वार बनाए जाएंगे। मंदिरों के बाहर बस स्टॉप से लेकर मंदिर के मुख्य द्वार तक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। बरेली के चारों ओर राम द्वार, तपेश्वर द्वार, अलखनाथ द्वार और केदारनाथ द्वार बनने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delapeer tiraha will be renamed Adianath in Bareilly
अलखनाथ मंदिर का द्वार - फोटो : अमर उजाला
अलखनाथ मदिर: गोशाला के साथ भंडारा के लिए हाल बनेगा
अलखनाथ मंदिर के अंदर का कॉरिडोर नौ मीटर का होगा। पेयजल, श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच व शेड होगा। पार्किंग की व्यवस्था की गई है। भंडारा हाल बनाया जा रहा है। गायों के लिए टिन शेड डाला जाना प्रस्तावित है।
Delapeer tiraha will be renamed Adianath in Bareilly
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह - फोटो : अमर उजाला
स्टेशन से चौपुला रोड होगी फोरलेन, बनेंगे तीन अंडरपास
नाथ नगरी कॉरिडोर में मंदिरों तक आने-जाने के लिए सभी सड़कों को सिक्स लेन और फोरलेन किया जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि चौपला पर निर्माण शुरू हो गया है। चौपुला चौराहे से लेकर स्टेशन रोड तक फोरलेन किया जाएगा। इससे मणिनाथ, धोपेश्वर नाथ और अलखनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। 

सिटी शमशान भूमि पर अंडरपास, अलखनाथ अंडरपास, मणिनाथ से श्मशान भूमि को जाने वाले वैकल्पिक मार्ग पर भी विचार किया जा रहा है। सुभाषनगर पुलिया के पास भी अंडरपास बनेगा ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
विज्ञापन
Delapeer tiraha will be renamed Adianath in Bareilly
इन्वर्टिस तिराहे पर लगेगा ओम - फोटो : अमर उजाला
इंवर्टिस तिराहे से घुसते ही होंगे ओम के दर्शन
नाथ नगरी कॉरिडोर के तहत शहर के अलग-अलग चौराहों को संवारा जा रहा है। चार प्रवेश द्वार भी तैयार हो रहे हैं। अब इंवर्टिस तिराहे से घुसते ही राहगीरों को ओम के दर्शन होंगे। अलखनाथ द्वार के पास ही राजस्व भूमि पर ओम को धरातल से 12 फीट ऊंचाई पर प्रतिस्थापित किया जाएगा। 

इसके लिए मुरादाबाद के पीतल कारीगरों ओम को तैयार कर रहे हैं। करीब आठ फीट ऊंचे ओम की आकृति तैयार की जा रही है। चार फीट के स्टैंड में उसे फिट किया जाएगा। शनिवार को बीडीए ने इसका एक लेआउट जारी किया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed