शाहजहांपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। पुवायां के गांव मुड़िया वैश्य में नशे में धुत एक युवक ने पत्नी की दीवार से सिर लड़ा-लड़ाकर हत्या कर दी। इसके बाद रात भर सोता रहा। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को सूचना देने के बाद वह भाग गया। बाद में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
गांव निवासी सोहन सिंह उर्फ अन्नू सिंह उर्फ पकौड़ी शराब का आदी है। वह कंबाइन (फसल काटने की मशीन) चलाता है। चार वर्ष पूर्व वह कंबाइन लेकर उन्नाव गया था। वहां के थाना पुरवा के गांव मंगतखेड़ा में कंबाइन चलाने के दौरान उसका रागिनी राठौर से प्रेम-प्रसंग हो गया।
UP: चार साल पहले लव मैरिज और अब पत्नी का कत्ल... सबमर्सिबल से धोया फैला खून, फिर रातभर सोया; सुबह किया ये काम
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 25 Dec 2024 10:14 AM IST
सार
शाहजहांपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घर में फैला खून साफ किया। इसके बाद रातभर सोया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन

