सब्सक्राइब करें

UP: चार साल पहले लव मैरिज और अब पत्नी का कत्ल... सबमर्सिबल से धोया फैला खून, फिर रातभर सोया; सुबह किया ये काम

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 25 Dec 2024 10:14 AM IST
सार

शाहजहांपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घर में फैला खून साफ किया। इसके बाद रातभर सोया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन
Husband killed his wife in Shahjahanpur Cleaned blood and slept whole night see photos
शाहजहांपुर में पत्नी की हत्या - फोटो : अमर उजाला
loader
शाहजहांपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। पुवायां के गांव मुड़िया वैश्य में नशे में धुत एक युवक ने पत्नी की दीवार से सिर लड़ा-लड़ाकर हत्या कर दी। इसके बाद रात भर सोता रहा। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को सूचना देने के बाद वह भाग गया। बाद में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।

गांव निवासी सोहन सिंह उर्फ अन्नू सिंह उर्फ पकौड़ी शराब का आदी है। वह कंबाइन (फसल काटने की मशीन) चलाता है। चार वर्ष पूर्व वह कंबाइन लेकर उन्नाव गया था। वहां के थाना पुरवा के गांव मंगतखेड़ा में कंबाइन चलाने के दौरान उसका रागिनी राठौर से प्रेम-प्रसंग हो गया। 
 
Trending Videos
Husband killed his wife in Shahjahanpur Cleaned blood and slept whole night see photos
पूछताछ करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
रात में दंपती के बीच हुआ विवाद
दोनों ने मंगतखेड़ा में मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद घर आकर सोहन ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी और घर बनवा लिया। बची हुई रकम उसने शराब में उड़ा दी। पांच माह पूर्व वह पत्नी के साथ ससुराल गया था। 21 दिसंबर को ही घर लौटा था। सोमवार रात नौ बजे सोहन का शराब के नशे में पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसने रागिनी के साथ जमकर मारपीट की और बाल पकड़कर उसका सिर कई बार घर की दीवार में लड़ाया। लहूलुहान होकर रागिनी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Husband killed his wife in Shahjahanpur Cleaned blood and slept whole night see photos
पत्नी की हत्या के बाद धोया खून - फोटो : अमर उजाला
सफाई करने के बाद सो गया आरोपी पति
पत्नी के बेहोश होने पर सोहन ने सबमर्सिबल पंप चलाकर पानी से उसका खून साफ किया। घर में बिखरे खून को भी बहा दिया। इस बीच रागिनी को खून की उल्टी हुई और रात लगभग 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। सोहन सफाई करने के बाद पत्नी के शव को वहीं छोड़कर कमरे में जाकर सो गया।

सुबह छह बजे मंदिर से भजन बजने शुरू हुए तो उसने मंदिर पर जाकर लाउडस्पीकर बंद कराया और लोगों को बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो रागिनी का शव पड़ा देखा। इस बीच सोहन मौके से भाग निकला और गांव के बाहर गन्ने के खेत में छिप गया।
Husband killed his wife in Shahjahanpur Cleaned blood and slept whole night see photos
जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
सोहन के भाई सुभाष ने यूपी-112 पर कॉल कर हत्या की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही गांव के लोगों ने गन्ने के खेत को घेरकर सोहन को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया।

फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि रागिनी के मायके पक्ष के लोग आ रहे हैं। उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
 
विज्ञापन
Husband killed his wife in Shahjahanpur Cleaned blood and slept whole night see photos
पति ने की पत्नी की हत्या - फोटो : अमर उजाला
दो बार पहले भी जेल जा चुका है सोहन
पत्नी की हत्या करने का आरोपी सोहन दो बार पहले भी जेल जा चुका है।परिजनों के अनुसार सोहन पर लगभग आठ वर्ष पहले दुष्कर्म का आरोप लगा था। गांव की ही एक महिला के आरोप लगाने के बाद उसे जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद वह एक बार तमंचा लेकर एक फार्म हाउस पर पहुंच गया था और गाली गलौज, हंगामा किया था। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed