आस्था का उत्साह कठिन सफर की मुश्किलों को भी दरकिनार कर देता है। पावन सावन माह में इसकी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। कोई पदैल कांवड़ लेकर गंगाजल लेने जा रहा है, तो जत्थे के साथ। लेकिन हरियाणा के एक शिवभक्त का प्रण देखकर लोग दांतों तले अंगुलियां दबा रहे हैं। यह शिवभक्त हरिद्वार से 65 लीटर गंगाजल अपने कंधों पर लेकर मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के लिए निकला है। गंगाजल के साथ कांवड़ लेकर पैदल निकला यह शिवभक्त मंगलवार को बरेली पहुंचा। उसका आस्था भाव देखकर लोग चकित रह गए।
आस्था की शक्ति: हरिद्वार से 65 लीटर गंगाजल लेकर निकला कांवड़िया, सावन में पूरी करेगा 900 किमी पैदल यात्रा
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 24 Jul 2024 06:17 PM IST
विज्ञापन