कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाया जाने वाला सुहाग का पर्व करवाचौथ इस बार रविवार को मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रहकर पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। इसके बाद व्रत पूर्ण होता है। बरेली में करवाचौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। सुहागिनों ने शनिवार को करवाचौथ के लिए जमकर खरीदारी की। साड़ी, चूड़ियां, करवे व पूजन सामग्री खरीदी।
{"_id":"6713a94a75b30299ef028e09","slug":"karwa-chauth-2024-moon-time-in-bareilly-uttar-pradesh-2024-10-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth 2024: इस बार बेहद शुभकारी है करवाचौथ, रोहिणी नक्षत्र में होगा चंद्रोदय, नोट करें समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karwa Chauth 2024: इस बार बेहद शुभकारी है करवाचौथ, रोहिणी नक्षत्र में होगा चंद्रोदय, नोट करें समय
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 20 Oct 2024 06:24 PM IST
विज्ञापन
करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
करवा चौथ पूजा
- फोटो : Adobe
ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा के अनुसार रविवार को पूरे दिन कृतिका नक्षत्र रहेगा। चंद्रोदय के समय रोहिणी नक्षत्र आ जाएगा। रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा हैं। इस कारण इस त्योहार का महत्व कई गुना बढ़ गया है। रोहिणी नक्षत्र को दांपत्य जीवन में मिठास और सौंदर्य में निखार का कारक माना गया है। इस दिन सूर्य और बुध दोनों ग्रह शुक्र की राशि तुला में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
karwa chauth 2024
- फोटो : adobe stock
ऐसे में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही शुक्र के वृश्चिक राशि में आने से गुरु के साथ समसप्तक योग बन रहा है। शनि अपनी राशि कुंभ में रहकर शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। चंद्रमा वृषभ राशि में गुरु के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इन मंगलकारी सुयोगों के संगम की वजह से इस बार पर्व का महत्व और बढ़ गया है।
Karwa Chauth 2024
- फोटो : अमर उजाला
व्रत के नियम
यह व्रत सूर्योदय से पहले से शुरू कर चंद्रोदय तक रखना चाहिए। चंद्रोदय से एक घंटा पहले शिव परिवार (गणेश, शिव, पार्वती, नंदी, और कार्तिकेय) की पूजा की जाती है। पूजन के समय पूरब की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए। चतुर्थी तिथि इस दिन सुबह 6:45 बजे लग जाएगी। बरेली में चंद्रोदय शाम 7:45 बजे होगा।
यह व्रत सूर्योदय से पहले से शुरू कर चंद्रोदय तक रखना चाहिए। चंद्रोदय से एक घंटा पहले शिव परिवार (गणेश, शिव, पार्वती, नंदी, और कार्तिकेय) की पूजा की जाती है। पूजन के समय पूरब की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए। चतुर्थी तिथि इस दिन सुबह 6:45 बजे लग जाएगी। बरेली में चंद्रोदय शाम 7:45 बजे होगा।
विज्ञापन
दुकान पर चूड़ियां खरीदती महिलाएं
- फोटो : अमर उजाला
बाजार में उमड़ी भीड़
करवाचौथ पर सुहागिनों के सजने-संवरने का दौर शुक्रवार से शुरू हो गया। ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग चल रही है। महिलाएं मनपसंद, साड़ियां, चूड़ी, कंगन, आभूषण, शृंगार के सामन सहित करवे की खरीदारी कर रही हैं। मेहंदी लगवाने पर महिलाओं का खासा जोर है। गुजराती हस्तकला से सजे करवे, कॉस्मेटिक के नियॉन शेड्स की मांग ज्यादा है। शनिवार को कुतुबखाना, बड़ा बाजार, आलमगिरीगंज, सुभाषनगर, सिविल लाइंस आदि बाजारों में महिलाओं की कतार लगी रही।