शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह की मौत की सच्चाई से पर्दा नहीं उठ सका है। कुशाग्र की शनिवार रात में ही पिता अजय कुमार सिंह एडवोकेट से सामान्य बातचीत हुई थी। कुशाग्र के चचेरे भाई सूरज प्रताप सिंह ने कॉलेज प्रशासन के जिम्मेदारों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। सूरज के अनुसार, छात्र मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। रात की ड्यूटी पर तैनात गार्ड तक सामने नहीं आया। इससे घटना पर संदेह लग रहा है।
MBBS Student Death: मेडिकल कॉलेज में छात्र की मौत का रहस्य गहराया, सीसीटीवी खराब, कमरे में मिला ये सामान
सूरज ने बताया कि यहां आने पर कॉलेज प्रशासन का कोई व्यक्ति नहीं मिला। कोई छात्र बोलने के लिए तैयार नहीं था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने धमकाया हो। छात्रों से पूछा तो बताया कि वह रात 11 बजे सो गए थे। सुबह नौ बजे जागे हैं। कुशाग्र के साथ क्या हुआ। उन्हें नहीं मालूम है। रात की ड्यूटी पर तैनात गार्ड भी बदलने की बात कह दी है। वार्डन भी सामने नहीं आए। बताते हैं कि पोस्टमार्टम में कुशाग्र के सिर में गंभीर चोट मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंच गई, लेकिन अभी उसके बारे में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।
रात में पार्टी के बाद झगड़ा होने की चर्चा
कुशाग्र हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 14 में रहते थे। बताते हैं कि रात में उसके कमरे में छात्रों की पार्टी हुई थी। इसमें शराब भी गई थी। रात 12 बजे तक पार्टी होने के बाद झगड़ा होने की चर्चा है। वह अपने कमरे से ऊपर कैसे पहुंचा, यह अभी तक संदिग्ध बना हुआ है।
दो कमरों को किया सील
हॉस्टल के तीसरी मंजिल पर छात्र नहीं रहते हैं। यहां पर जांच टीम ने एक कमरे को सील किया। संभावना है कि इसी कमरा में कुछ हुआ होगा। पुलिस के अनुसार, कुशाग्र के कमरे में शराब की टूटी बोतल और एक सही बोतल व डंडा मिला है। मेज पर बुझी हुई सिगरेट रखी मिली है।