सब्सक्राइब करें

MBBS Student Death: मेडिकल कॉलेज में छात्र की मौत का रहस्य गहराया, सीसीटीवी खराब, कमरे में मिला ये सामान

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 07 Oct 2024 02:06 PM IST
विज्ञापन
mbbs student death mystery in private medical college in shahjahanpur
एमबीबीएस छात्र की मौत का मामला - फोटो : अमर उजाला

शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह की मौत की सच्चाई से पर्दा नहीं उठ सका है। कुशाग्र की शनिवार रात में ही पिता अजय कुमार सिंह एडवोकेट से सामान्य बातचीत हुई थी। कुशाग्र के चचेरे भाई सूरज प्रताप सिंह ने कॉलेज प्रशासन के जिम्मेदारों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। सूरज के अनुसार, छात्र मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। रात की ड्यूटी पर तैनात गार्ड तक सामने नहीं आया। इससे घटना पर संदेह लग रहा है।



गोरखपुर के थाना शाहगंज के मोहल्ला राप्तीनगर निवासी कुशाग्र प्रताप सिंह बंथरा स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र थे। वह कॉलेज में बने हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 14 में रहते थे। रविवार की सुबह 7:00 बजे भवन के पीछे उनका शव पड़ा मिला। सूचना पर एसपी राजेश एस. ने मौका मुआयना किया। पुलिस जांच कर रही है। 

Trending Videos
mbbs student death mystery in private medical college in shahjahanpur
इसी जगह पर मिला था छात्र का शव - फोटो : अमर उजाला
कुशाग्र के सिर का पिछला भाग फट जाने से शव के पास काफी खून पड़ा था। मृतक लोअर और पैर में क्रॉक्स पहने था। शरीर के ऊपरी हिस्से में कोई कपड़ा नहीं था। कुशाग्र की मौत की सूचना सबसे पहले पुलिस ने परिजनों को दी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने सूचित किया। इस वजह से उन्होंने सामने ही शव हटाने की बात कही थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
mbbs student death mystery in private medical college in shahjahanpur
मृतक छात्र के चचेरे भाई सूरज प्रताप सिंह - फोटो : अमर उजाला

सूरज ने बताया कि यहां आने पर कॉलेज प्रशासन का कोई व्यक्ति नहीं मिला। कोई छात्र बोलने के लिए तैयार नहीं था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने धमकाया हो। छात्रों से पूछा तो बताया कि वह रात 11 बजे सो गए थे। सुबह नौ बजे जागे हैं। कुशाग्र के साथ क्या हुआ। उन्हें नहीं मालूम है। रात की ड्यूटी पर तैनात गार्ड भी बदलने की बात कह दी है। वार्डन भी सामने नहीं आए। बताते हैं कि पोस्टमार्टम में कुशाग्र के सिर में गंभीर चोट मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंच गई, लेकिन अभी उसके बारे में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।

mbbs student death mystery in private medical college in shahjahanpur
मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल - फोटो : अमर उजाला

रात में पार्टी के बाद झगड़ा होने की चर्चा
कुशाग्र हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 14 में रहते थे। बताते हैं कि रात में उसके कमरे में छात्रों की पार्टी हुई थी। इसमें शराब भी गई थी। रात 12 बजे तक पार्टी होने के बाद झगड़ा होने की चर्चा है। वह अपने कमरे से ऊपर कैसे पहुंचा, यह अभी तक संदिग्ध बना हुआ है।

विज्ञापन
mbbs student death mystery in private medical college in shahjahanpur
पुलिस ने सील किया कमरा - फोटो : अमर उजाला

दो कमरों को किया सील 
हॉस्टल के तीसरी मंजिल पर छात्र नहीं रहते हैं। यहां पर जांच टीम ने एक कमरे को सील किया। संभावना है कि इसी कमरा में कुछ हुआ होगा। पुलिस के अनुसार, कुशाग्र के कमरे में शराब की टूटी बोतल और एक सही बोतल व डंडा मिला है। मेज पर बुझी हुई सिगरेट रखी मिली है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed