सब्सक्राइब करें

बरेली धमाके में सातवीं मौत: फातिमा ने दिल्ली में दम तोड़ा, आतिशबाज दामाद को पनाह देने में पूरा परिवार तबाह

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 07 Oct 2024 10:26 AM IST
विज्ञापन
Seventh death in Bareilly firecracker factory explosion
कल्याणपुर गांव में हुआ था धमाका - फोटो : अमर उजाला

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में हुए विस्फोट में सातवीं मौत फातिमा की हुई है। उसने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी जेठानी, देवरानी और भाभी समेत परिवार की पांच महिलाओं की इस हादसे में मौत हो चुकी है।



दो अक्तूबर को गांव निवासी रहमान शाह के घर आतिशबाजी बनाने का काम चोरी छिपे किया जा रहा था। शाम को वहां जोरदार धमाका हो गया था। इससे रहमान शाह के घर समेत पांच घर जमींदोज हो गए थे। 

Trending Videos
Seventh death in Bareilly firecracker factory explosion
आरोपी नासिर शाह - फोटो : अमर उजाला

रहमान शाह के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम व तबस्सुम के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पड़ोसी रुखसार की पत्नी रुखसाना भी मलबे में दबकर मर गई थीं। दो महिलाओं के शवों की पहचान सिरौली निवासी सितारा व नीना उर्फ निकहत के रूप में अस्पताल में हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Seventh death in Bareilly firecracker factory explosion
घटनास्थल पर पड़े पटाखे - फोटो : अमर उजाला

ग्राम प्रधान ने दी पुलिस को सूचना 
इनमें सितारा रहमान शाह की बेटी फातिमा की जेठानी व निकहत देवरानी थीं। फातिमा गंभीर रूप से घायल हुई थीं। फातिमा को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में पहले लखनऊ पीजीआई व बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को फातिमा ने भी दम तोड़ दिया। ग्राम प्रधान राशे खां के जरिये इसकी जानकारी सिरौली थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह को भी मिली।

Seventh death in Bareilly firecracker factory explosion
रहमान और उसी पत्नी छोटी बेगम (उपचार के दौरान की तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला

सदमे से नहीं उबर पा रहा रहमान का परिवार
रहमान शाह के पास मामूली जमीन है। दामाद नासिर के परिवार को पनाह देने के चक्कर में इस परिवार को बड़ा झटका लगा है। रहमान शाह का घर नष्ट हो गया। रहमान की पुत्रवधू, दो पोते और बेटी की मौत हो गई। बेटी की देवरानी-जेठानी भी मर गईं। रहमान खुद व उसके दामाद जेल पहुंच गए। 25 हजार के इनामी बेटे वाहिद को पुलिस तलाश रही है।

विज्ञापन
Seventh death in Bareilly firecracker factory explosion
घटनास्थल पर पड़ा मलबा - फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 
कल्याणपुर गांव में धमाके के चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। इनके समेत पांच आरोपियों पर एसएसपी ने शनिवार रात 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक बोरा पटाखे भी बरामद किए हैं। आरोपी वाहिद अब भी फरार है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed