सब्सक्राइब करें

इकरा बी की प्रेम कहानी: प्यार में प्रीति बन आकाश संग लिए सात फेरे, कहा- हलाला और तीन तलाक से लगता था डर

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 09 Sep 2023 05:47 PM IST
विज्ञापन
Muslim girl converted to religion and married her lover in Bareilly
इकरा की मांग में सिंदूर भरता प्रेमी आकाश - फोटो : अमर उजाला

बरेली जिले के सिरौली कस्बे की रहने वाली इकरा बी ने मोहब्बत में मजहब की दीवार तोड़ दी। इकरा ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और रामपुर के टांडा कस्बे के अपने प्रेमी आकाश के साथ शादी कर ली। बरेली में पंडित केके शंखधार ने धार्मिक अनुष्ठान से दोनों का विवाह कराया। शादी के बाद उसने कहा कि उसने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है। इकरा बी और आकाश की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है।



'वो शाहरुख नहीं, श्याम है': निकाह के बाद विवाहिता को पता लगा सच, कहा- पति कर चुका है कई शादियां

इकरा का कस्बा सिरौली रामपुर जिले के स्वार टांडा क्षेत्र से सटा है। उसके प्रेमी आकाश ने बताया कि वह वॉलीबॉल खेलने सिरौली जाता था। वहां इकरा छत से उसे देखती थी। नजरों ही नजरों में उसे प्यार हुआ। फिर दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। फोन पर दोनों की बातें होने लगीं। प्यार में दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं, लेकिन दोनों के धर्म अलग थे। उस वक्त इकरा नाबालिग भी थी। 

Trending Videos
Muslim girl converted to religion and married her lover in Bareilly
इकरा आकाश ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की शादी - फोटो : अमर उजाला

प्रेमी को काटनी पड़ी जेल 

आकाश ने बताया कि वर्ष 2021 में दोनों ने अपने घरों को छोड़ दिया। तब इकरा बी के पिता ने सिरौली थाने में आकाश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट कराई थी। दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। आकाश को जेल भेजा गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Muslim girl converted to religion and married her lover in Bareilly
इकरा ने आकाश से की शादी - फोटो : अमर उजाला
चार महीने बाद आकाश को जमानत मिल सकी। इकरा तब नाबालिग थीं। वह घर जाने को तैयार नहीं हुईं तो उन्हें दो साल तक आर्यसमाज अनाथालय में रहना पड़ा। हाल ही में इकरा को बालिग होने पर रिहा किया गया।
Muslim girl converted to religion and married her lover in Bareilly
पंडित केके शंखधार ने कराया विवाह - फोटो : अमर उजाला
आकाश इसी दिन का इंतजार कर रहा था। दोनों प्रेमी बरेली आए और पंडित केके शंखधार से संपर्क साधा। उन्हें अपने बालिग होने के प्रमाणपत्र व अन्य कागजात दिए और शादी करने की इच्छा जताई। शुक्रवार को इकरा ने हिंदू धर्म अपनाकर आकाश से वैदिक रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली।
विज्ञापन
Muslim girl converted to religion and married her lover in Bareilly
इकरा उर्फ प्रीति और आकाश - फोटो : अमर उजाला

तलाक और हलाला से डरती थी इकरा

इकरा ने बताया कि वह बचपन से ही अपने धर्म में बहु विवाह, हलाला और तीन तलाक जैसी कुरीतियों से डरती थी। अब उन्हें इस तरह का कोई खतरा नहीं है। वह दोनों अपने नए जीवन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। चाहते हैं कि कोई उन्हें परेशान न करे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed