बरेली जिले के सिरौली कस्बे की रहने वाली इकरा बी ने मोहब्बत में मजहब की दीवार तोड़ दी। इकरा ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और रामपुर के टांडा कस्बे के अपने प्रेमी आकाश के साथ शादी कर ली। बरेली में पंडित केके शंखधार ने धार्मिक अनुष्ठान से दोनों का विवाह कराया। शादी के बाद उसने कहा कि उसने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है। इकरा बी और आकाश की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है।
इकरा बी की प्रेम कहानी: प्यार में प्रीति बन आकाश संग लिए सात फेरे, कहा- हलाला और तीन तलाक से लगता था डर
प्रेमी को काटनी पड़ी जेल
आकाश ने बताया कि वर्ष 2021 में दोनों ने अपने घरों को छोड़ दिया। तब इकरा बी के पिता ने सिरौली थाने में आकाश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट कराई थी। दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। आकाश को जेल भेजा गया।
तलाक और हलाला से डरती थी इकरा
इकरा ने बताया कि वह बचपन से ही अपने धर्म में बहु विवाह, हलाला और तीन तलाक जैसी कुरीतियों से डरती थी। अब उन्हें इस तरह का कोई खतरा नहीं है। वह दोनों अपने नए जीवन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। चाहते हैं कि कोई उन्हें परेशान न करे।